DPS की 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड…फैली सनसनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में डीपीएस (DPS) स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा की सुसाइड से सनसनी फैल गई। छात्रा ने अपने घर के कमरे में खिड़की की रॉड से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक छात्रा परिवार की इकलौती संतान थी। छात्रा के इस कदम से लोग हैरान और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्रा के आईफोन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
दरअसल घटना थाना अवधपुरी के शुभालय विला की है। छात्रा के पिता एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर है। घटना के वक्त छात्रा के माता और पिता दोनों हॉस्पिटल गए हुए थे। चचेरी मौसी ने कहा कि-चलो घूमने तो मृतका ने कहा 2 घंटे की क्लास लेनी है।मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। डीपीएस की छात्रा परिवार की इकलौती बेटी थी।