नेशनल

आम तौर पर इमरजेंसी में फायर ब्रिगेड को कॉल किया जाता है, लेकिन जब फायर ब्रिगेड के साथ ही इमरजेंसी आ जाए तो किसे बुलाया जाए…

झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल में गंगा नदी के किनारे एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी समा गई, जिससे चालक लापता हो गया. घटना के बाद राहत कार्य जारी है, लेकिन अब तक चालक का कोई पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि दमकल गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ. शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब दमकल कर्मी मो. सजलिम गाड़ी को बैक करके गंगा के तट पर ला रहे थे, तभी गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए और वह नदी में समा गई. मो. सजलिम ने तुरंत गाड़ी का दरवाजा खोलकर कूदने का प्रयास किया, लेकिन चालक अरुण कुमार नहीं कूद पाए और वह गाड़ी के साथ गंगा में डूब गए.

आम तौर पर इमरजेंसी में फायर ब्रिगेड को कॉल किया जाता है, लेकिन जब फायर ब्रिगेड के साथ ही इमरजेंसी आ जाए तो किसे बुलाया जाए. जी हां, कुछ ऐसी ही घटना झारखंड के साहिबगंज में देखने को मिली है. यहां राजमहल अनुमंडल के राधा नगर में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया. गाड़ी टैंक में पानी भरने के लिए गंगा नदी के किनारे पहुंची थी, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि यह पूरी गाड़ी ही ड्राइवर समेत गंगा में समा गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सर्चिंग दस्ता मौके पर पहुंचा और गंगा में दमकल गाड़ी और ड्राइवर की तलाश शुरू की गई. हालांकि अभी तक इस गाड़ी की कोई खबर नहीं मिली है. अधिकारियों के मुताबिकदमकल चालक अरुण कुमार गाड़ी लेकर गए थे. गंगा के किनारे वह गाड़ी को बैक कर रहे थे. अचानक मिट्टी धंसने की वजह से गाड़ी नदी में समा गई. इस दौरान अरुण कुमार गाड़ी से बाहर निकलने का भी अवसर नहीं मिला.

गोताखोरों के सहारे खोज जारी

मामले की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख और अग्निशमन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने जल्द से जल्द गोताखोरों को बुलाया, जिन्होंने नदी में समाई दमकल गाड़ी और लापता चालक की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, अब तक फायर ब्रिगेड के चालक अरुण कुमार का कोई पता नहीं चल सका है.

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. दमकल वाहन का चालक लापता होने से संबंधित अधिकारियों और क्षेत्रीय प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, क्योंकि हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द चालक की तलाश पूरी हो और उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. फिलहाल, राहत कार्य जारी है और गोताखोरों की टीमें नदी में उतरकर लापता व्यक्ति की खोज कर रही हैं.

तकनीकी खराबी का अंदेशा

बताया जा रहा है कि दमकल गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ. शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब दमकल कर्मी मो. सजलिम गाड़ी को बैक करके गंगा के तट पर ला रहे थे, तभी गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए और वह नदी में समा गई. मो. सजलिम ने तुरंत गाड़ी का दरवाजा खोलकर कूदने का प्रयास किया, लेकिन चालक अरुण कुमार नहीं कूद पाए और वह गाड़ी के साथ गंगा में डूब गए.घटना के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हैं, लेकिन अभी तक गाड़ी और चालक का कोई पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button