पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट और डीवी की डेट घोषित, यहां चेक करें शेड्यूल…

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डाक्यूमेट्स वेरिफिकेशन का आयोजन 26 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी पीएसटी और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. लिखित एग्जाम में सफल 174316 कैंडिडेट्स पीएसटी और डीवी राउंड में शामिल होंगे. कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 23,24,25,30 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपी पुलिस में सिपाही के कुल 60,244 पदों को भरा जाएगा.
UP Police Constable PST DV 2024 Admit Card: ऐसे करना होगा डाउनलोड
- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए पीएसटी/डीवी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज करें.
- पीएसटी और डीवी का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
UP Police Constable PST 2024: क्या है पीएसटी का मानक?
सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. वहीं सीना 79 सेमी से 84 सेमी तक होना चाहिए. वहीं एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों की लंबाई 160 सेमी और सीमा 77 से 82 सेमी होना चाहिए. पीएसटी मानक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.