Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 train – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deMon, 05 Nov 2018 05:48:25 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2रायपुर : ट्रैन की चपेट में आयी तीन युवतिया , एक की मौत
https://cgtehelka.in/2018/11/05/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86/
Mon, 05 Nov 2018 05:48:25 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=2665रायपुर। उरकुरा और डब्ल्यूआरएस के बीच शनिवार की शाम हुए ट्रेन की चपेट में आई तीन युवतियों में से भगवती बंजारे की मौत हो गई। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ढाई बजे आंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी सांस उखड़ गई। घायल निशा बंजारे और सीमा जांगड़े का डीकेएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
निशा और सीमा ने जीआरपी को बयान में बताया कि किन्नारों के दौड़ाने के कारण वे ट्रैक पार कर रही थीं, इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गईं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के चालक का कहना है कितीनों ट्रैक पर लेटी हुई थीं। सिग्नल रेड था इसलिए ट्रेन की स्पीड धीमी हो गई थी। ट्रेन के रुकते-रुकते तीनों इंजन के नीचे आ गईं। इंजन को पीछे करके इनको बाहर निकाला गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के चालक एचएल दास ने बताया कि वह निर्धारित समय पर शनिवार को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लेकर आ रहे थे। उरकुरा स्टेशन को क्रास किया था कि डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के पास का सिग्नल रेड हो गया, इसलिए गाड़ी को पहले से ही ब्रेक लगा दिया था। गाड़ी दस से पन्द्रह की स्पीड में चल रही थी। करीब 15 फीट की दूरी पर तीन युवतियां खड़ी थीं। जैसे ही गाड़ी करीब आई तीनों पटरी पर आकर लेट गईं। गाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन इंजन का हिस्सा क्रास हो गया था। तीनों इंजन के बीच में फंस गई थीं। एक युवती के दोनों पैर कट गए थे, दो को गंभीर चोट आई थी। युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद ट्रेन आगे रवाना हुई।
हादसे में भगवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी, इसलिए जीआरपी उसका बयान दर्ज नहीं कर पाई। निशा और सीमा ने जीआरपी को बयान में बताया- हम तीनों रिको गांव से घूमने के लिए मैजिक पकड़कर मंदिर हसौद आए, मंदिर हसौद से सिटी बस में सवार होकर शास्त्री चौक पहुंचे। शास्त्री चौक से आटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसके बाद खमतराई में मामा की लड़की से मिलने का मन हुआ तो हम घूमते-घूमते जाकर डब्ल्यूआरएस के पास कुछ देर के लिए बैठ गए। तीनों हंसी-मजाक कर रहे थे कि अचानक कुछ किन्नरों ने आकर पूछा कि यहां क्यों बैठे हो। इस पर हम तीनों उठकर पटरी पार करने लगे और ट्रेन की चपेट में आ गए। जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि सीमा जांगड़े धनेली की रहने वाली है। वह सांकरा में 12वीं पढ़ती है। वह एक सप्ताह पहले मामा के घर गई थी।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से तीनों युवतियां एक साथ ट्रेन के इंजन के नीचे पाई गईं, उससे साबित हो रहा कि तीनों खुदकशी करने के ध्येय से पहुंचीं थी। ट्रेन जब पास पहुंची तो दो युवतियां ट्रैक के नीचे पटरी पर चली गईं, जिसकी वजह से उनको मामूली चोट आई है। भगवती के दौनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए। मामले की जांच जीआरपी कर रही है।
ट्रेन की चपेट आईं तीन युवतियों में से एक की मौत हो गई। दो युवतियों का इलाज डीकेएस अस्पताल में चल रहा है। बयान के अनुसार तीनों रायपुर घूमने आईं थी। हादसा है या खुदखुशी जांच चल रही है। – एलएस राजपूत, जीआरपी थाना प्रभारी रायपुर
]]>जयपुर : ट्रेन में 1.20 करोड़ रूपये नगदी और 2 किलो सोना बरामद , 2 क्विंटल चांदी भी जब्त
https://cgtehelka.in/2018/11/04/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-1-20-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a5%9c-%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a4%af/
Sun, 04 Nov 2018 08:00:40 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=2598जयपुर। राजस्थान पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने शनिवार रात जयपुर जंक्शन पर एक ट्रेन से 1.20 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी, दो किलोग्राम सोना और दो क्विंटल चांदी पकड़ी।
यह खेप दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी गई और इसे नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए बुक किया गया था।
एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना थी कि एक पार्सल से हवाला का धन भेजा जा रहा है। इसके बाद रेलवे अधिकारियों व रेलवे पुलिस की मदद से एटीएस ने पार्सल को खोजा। पार्सल में 1.20 करोड़ रुपए की नकदी, दो किलो सोने के बिस्कुट और दो क्विंटल चांदी (कच्चे रूप में) बरामद की गई।
मिश्रा ने कहा कि आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और वे इस खेप के स्रोत व गंतव्य की जांच कर रहे हैं।
]]>अगले साल से डीआरएम नहीं देगा डब्लूआरएस कॉलोनी में रावण दहन की अनुमति
https://cgtehelka.in/2018/10/23/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%87/
Tue, 23 Oct 2018 04:54:14 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1797रायपुर अमृतसर में हुए रेल हादसे के बाद रायपुर डीआरएम का बड़ा फैसला अगले साल से डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में नहीं देंगे रावण दहन की अनुमति अमृतसर में हुए हादसे के बाद दिया फैसला जिला प्रशासन को कहीं और व्यवस्था करने के लिए लिखी चिट्ठी|
]]>बिलासपुर : चलती लोकल ट्रेन में यात्री की चाकू मारकर हत्या
https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8/
https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8/#respondSat, 20 Oct 2018 05:32:44 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1590बिलासपुर । रायपुर-बिलासपुर लोकल में भाटापारा-निपनिया के बीच एक यात्री को चाकू मार दिया गया। आरपीएफ घायल यात्री को बिल्हा स्टेशन में उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांजगीर-चांपा जिला के नरेंद्र सिदार ट्रेन में साथियों संग सफर कर रहे थे। ट्रेन में उनका कुछ लोगों से विवाद हो गया। भाटापारा पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने नरेन्द्र के दो साथियों को जीआरपी को सौंप दिया।
ट्रेन के निपनिया पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन के चालक को कोच में एक यात्री के घायल होने की सूचना दी। आरपीएफ के जवान जब घायल को उतारने चढ़े तो कोच में कोई यात्री नहीं था। इससे हमलावर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8/feed/0स्टेशन मास्टर की लापरवाही से हुआ रायबरेली ट्रैन हादसा , निलंबित
https://cgtehelka.in/2018/10/10/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9/
https://cgtehelka.in/2018/10/10/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9/#respondWed, 10 Oct 2018 13:54:36 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1063लखनऊ । अाज सुबह रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास Train No: 14003 Up (MaLDa Town -NDLS Exp) फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीअारएम ने बताया है कि हादसे में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सुबह लगभग 6.11 बजे हरचंदपुर में लूप लाइन पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की नौ बोगियां डीरेल हो गई। इनमें छह बोगियां पूरी तरह से रेलवे ट्रैक से बाहर हो गई और महिला व दिव्यांग बाेगी पलट गई। इसी बोगी के लोग सबसे ज्यादा हताहत हुए। पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर दिल्ली जा रही 14003 Up MaLDa Town -NDLS Exp न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब छह बजे हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हरचंदपुर स्टेशन के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को पास होने के लिए ग्रीन सिग्नल तो दे दिया, लेकिन प्वाइंट बदलकर पटरियां नहीं जोड़ी। जिससे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। रेलवे अधिकारी ने हरचंदपुर के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को प्रथम दृष्टया में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है। हादसे में बिहार के मुंगेर जिले के लक्ष्मीपुर निवासी रसिक लाल मांझी के दो बच्चों सौगंध (8) और दिनेश (5) की मौत हो गई। रसिक, उसकी पत्नी अनीता और दो साल का मासूम राहुल हादसे में घायल हो गए। ये सभी माल बोगी में बैठे थे। बिहार के खड़गपुर, मुंगेर निवासी मोहन की एक साल की बेटी व मोना, पत्नी सुनीता की भी हादसे में जान चली गई। मोहन का मासूम बेटा रवि (6) अपनी एक साल की बहन सोना का इलाज जिला अस्पताल में करा रहा है। कुल सात लाेगों के मरने की सूचना है।
जिला अस्पताल में छह डेड बाडी अभी तक आयीं हैं। 36 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पूरा स्वास्थ्य महकमा घायलों के इलाज में लगा है। प्राइवेट हास्पिटल के सर्जन व चिकित्सक भी जिला अस्पताल में डटे हुए हैं। हादसा कैसे हुअा अभी यह पता नहीं चला है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर नजर रखने के लिए ड्रोन व लांग रेंज कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/10/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9/feed/0