नेशनल

BIG BREAKING : महाकुंभ जा रही ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे… दहशत में यात्री

गुजरात के सूरत से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव हुआ है. इस ट्रेन में ज्यादातर यात्री महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. ट्रेन सूरत से निकलकर जब महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही थी उसी वक्त ट्रेन के शीशों पर पत्थर फेंके गए. पथराव में एसी कोच का शीशा टूट गया जिसकी वजह से ट्रेन में कांच बिखर गया. कोच में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर इस पूरी घटना की जानकारी दी है. वहीं रेलवे से पूरे मामले की शिकायत भी की है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट की है. जब डीएससीआर/बीएसएल को यह मैसेज मिला था कि ट्रेन नंबर 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 के बर्थ नंबर 33-39 के पास बने शीशे पर पत्थर फेंका गया. जिसकी वजह से खिड़की पर लगा शीशा टूट गया. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी. सीटीआई/एसटी सोहनलाल ने बताया कि जैसे ही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस जलगांव स्टेशन से रवाना हुई तो आउटर पर किसी ने खिड़की पर पत्थर मार दिया.

सोहनलाल ने बताया कि 20-22 साल के लड़के ने शीशे पर पत्थर मारा था जिसकी वजह से खिड़की का कांच टूट गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. इस मामले में भुसावल स्टेशन पर उप निरीक्षक एनके सिंह ट्रेन को अटेंड किया और डिप्टी सीटीआई का बयान दर्ज किया. इस संबंध में मेमो जारी किया गया है. जहां पर पथराव किया गया उस जगह का निरीक्षक जलगांव और उप निरीक्षक मनोज सोनी ने अटेंड किया.

मौके पर पहुंचे निरीक्षक जलगांव और अन्य अधिकारियों की किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. शख्स पत्थरबाजी को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया होगा. इस मामले में शाम करीब 5 बजे रेलवे अधिकारियों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आरपीएफ थाना जलगांव में मामला दर्ज कराया है. इसकी जांच फिलहाल उप निरीक्षक मनोज सोनी को सौंपी गई है.

महाकुंभ में जा रहे ज्यादातर यात्री

इस ट्रेन में मौजूद ज्यादातर यात्री प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे हैं. पथराव से डरे हुए यात्रियों ने टूटे हुए शीशे के साथ वीडियोज बनाए हैं और पूरी घटना की जानकारी दी है. इतना ही नहीं यात्रियों ने रेल अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दी है. फिलहाल पूरे मामले की आरपीएफ के द्वारा जांच की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button