Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
shimla – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Tue, 18 Dec 2018 22:30:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 देखे शिमला की कुछ जानी कुछ अनजानी बाते…. https://cgtehelka.in/2018/12/19/see-some-of-shimla-knowm-some-unknown-facts/ Tue, 18 Dec 2018 22:30:16 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4918 हिमालय की गोद में बसा शिमला को अंग्रेजो ने राजधानी बना कर स्थापित किया था। शिमला का नाम सुनते ही व्यक्ति वहा की सुंदरता को मन में निहारते हुए आनंदित हो उठता है। शिमला पहुंचकर ऐसा लगता है जैसे हम किसी सपनो की नगरी में आगये हो। आज हम आपको शिमला के बारे में कुछ ऐसे तथ्य बताने वाले है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होगे।
1. भारत के राष्टपिता महात्मा गांधी पहली बार शिमला 11 मई 1921 में आये थे। बापू के साथ लाला लाजपत राय और पंडित मदन मोहन मालवीय
थे।
2. बॉलीवुड के दिग्गज माने जाने वाले प्रेम चोपड़ा,अनुपम खेर बलराज साहनी का जन्म शिमला में ही हुआ था।
3. बॉलीवुड इंड्रस्टी के कुछ सुपरहिटस गाने शिमला में अलग अलग जगह पर रिकॉर्ड किये गए थे। इन फिल्मों में महत्वपूर्ण गाने फिल्म गदर का उड़
जा काले कांवा, थ्री इडियट्स- बहती हवा सा था वो, जब वी मेट-आओगे जब तुम साजना शामिल है।
4. शिमला में सर्वप्रथम कसाईखाने की दुकान खोली गई थी।
5. सर्वप्रथम शिमला में सड़क निर्माण 1828 में हुआ था। ब्रिटिश शासन काल में इस सड़क को ठंडी सड़क के नाम से जाना जाता है।
6. शिमला में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टैटू आर्टिस्ट का समावेश है जो आपके कहे अनुसार आपके शरीर पर टेटू की आकृति बना देते है।
7. शिमला में आपको आधी रात के बाद कहना नहीं मिल सकता। क्यों की आधीरात के बाद शिमला में खाने की दुकान बंद हो जाती है। पुरे शिमला में
एक भी ऐसा स्थान नहि है जहां पर आपको रात भर खाने पीने की वस्तु मिल सके।
8. शिमला में ऑकलैंड हाउस स्कूल एकमात्र ऐसा स्कूल है जहां पर स्कूबा डाइविंग भी उपलब्ध है। यह स्कूल भारत में प्रख्यात है।
9. भारत में शिमला को युवा शहर की श्रेणी में शुमार किया गया है। 55 प्रतिशत जनसख्या शिमला में 16 से 55 के दरमियान है।
10. शिमला साथ चोटियों वाला शहर है। शिमला में इलिसियम हिल,बैंटोनी हिल,इन्वेरार्म हिल,जाखू हिल,ऑब्जर्वेटरी हिल,समर हिल स्थित है।
11. शिमला से कालका जाने वाले रास्ते पर 103 सुरंगें और 806 पुल हैं।
12. मोहम्मद अली जिन्ना का आवास शिमला में ही स्थित है।
13. शिमला में आप चाइनीज़ जूते( हाथो से बने हुए ) फूक चुंग ,टाटूंग,हॉपसन्स में ऑर्डर दे सकते है।
14. शिमला का प्रख्यात आइस स्केटिंग रिंक दक्षिण एशिया के बर्फीले ग्राउंड में स्थित है।
15. शिमला के आननडेल ग्राउंड में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 1888 में आयोजित किया गया था।
16. शिमला का टाउनहॉल भूकंपरोधी है जिसका निर्माण 1888 में हुआ था।
17. शिमला मे लोगो का मानना है की आई.जी.एम.सी कोरिडोर पर भूतो का निवास है। कहते है की कई बार भूत लिफ्ट रोक देते ही तो कई बार वह
व्यक्ति को उनके नाम से बुलाते है।
18. शिमला मे चुडैंल बावली नाम की जगह है जहा पर पाहुचते ही व्यक्ति की कार आटोमेटिक वहा पर रुक जाती है। व्यक्ति अपनी कार की पिछली
सीट पर सफेद साड़ी मे महिला को देखते है। जो कुछ समय बाद गायब हो जाती है।
19. 1848 में शिमला मे पहली बार शिमला अख़बार नामक अख़बारकी शुरुआत की थी। शिमला अख़बार को मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति चलाते थे।
अंग्रेजों ने इस स्ख्बर के छपने पर रोक लगा दी थी।
20. शिमला मे स्थित बी.सी.एस स्कूल(बोर्डिंग स्कूल) विश्व का सबसे पुराना स्कूल है। जिसकी स्थापना करीब 1863 मे हुई थी।

]]>