Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 sanitary pads – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deFri, 07 Dec 2018 05:48:14 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2यहां सेनेटरी पैड उबालकर पी रहे हैं लोग, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
https://cgtehelka.in/2018/12/07/%e0%a4%af%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%a1-%e0%a4%89%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa/
Fri, 07 Dec 2018 05:48:14 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4211नई दिल्ली। क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल होने वाला सैनेटरी पैड पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यकीनन नहीं, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि लोग सैनेटरी पैड को उबालकर पी रहे हैं। इंडोनेशिया के लोग सैनेटरी पैड को उबालकर उसका इस्तेमाल नशे के लिए कर रहे हैं। सैनेटरी पैड से नशा पिछले कुछ समय में ऐसे लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जो नशे के लिए सैनेटरी पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं। नशे के लिए ड्रग्स, शराब, गांजा इत्यादि के सेवन के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन इंडोनेशिया में कुछ लोग नशे के लिए सैनेटरी पैड का उबालकर पी रहे हैं। ये लोग पहले उसे पानी में उबालते हैं फिर वही पानी पीते है, जिससे उन्हें नशे होता है। जानलेवा हो सकता है ये नशा डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के जो युवा पैसों की कमी के चलते शराब या सिगरेट जैसा नशा नहीं कर सकते हैं, वो लोग कूड़े के ढेर से सैनेटरी पैड चुनकर उसे उबालकर नशा कर रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक नशे के लिए सैनेटरी पैड का इस्तेमाल जानलेवा हो सकता है। इंडोनेशिया में इसे लेकर कई बार लोगों को चेताया गया है। Expand क्या होता है सैनेटरी पैड में ऐसा आपको बता दें कि सैनेटरी पैड में सोडियम पॉलीक्राइलेट होता है, जो मासिक धर्म के दौरान ब्लड को सोखने में मदद करता है। इसी से लोगों को नशा होता है। इसे उबालकर लोग नशा करते हैं, लेकिन ये जानलेवा हो सकता है।
]]>