Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
salman khan – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Tue, 25 Dec 2018 07:51:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 अब इन्हें लॉन्च करने वाले हैं सलमान खान https://cgtehelka.in/2018/12/25/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87/ Tue, 25 Dec 2018 07:51:38 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5223 सलमान खान के कारण कई नए चेहरे सिनेमा को मिले हैं। अब इस कड़ी में अगला नाम जुड़ रहा है,अभिनेता और फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी का। सलमान खान ने इस सेलेब्रिटी डॉटर को बॉलीवुड में उतारने का मन बना लिया है।
इससे पहले सलमान खान ने महेश के बेटे सत्या की मेंटोरशिप भी शुरू की थी। बेटी को लॉन्च किए जाने को लेकर महेश मांजरेकर ने भी पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि हां, सलमान खान अब अश्वमी को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं लेकिन अभी बाकी बातें तय नहीं हैं, कुछ समय के बाद इसकी घोषणा की जाएगी।
महेश और सलमान की दोस्ती काफ़ी पुरानी रही है। महेश कहते हैं कि सलमान ज़मीन से जुड़े आदमी हैं और बॉलीवुड के बड़े दिलवाले भी। सलमान, अश्वमी के साथ कौन सी फिल्म बनायेंगे इस बारे में भी महेश फिलहाल कुछ नहीं बताना चाहते।
याद हो कि कुछ समय पहले ख़बर आई थी कि महेश और सलमान मिल कर एक फिल्म बनायेंगे, जो मराठी फिल्म ‘शिक्षणाच्या आई चा घो’ का हिंदी रीमेक होगी। फिल्म को महेश डायरेक्ट करने वाले थे और सलमान प्रोड्यूस।
लीड रोल के लिए गोविंदा को अप्रोच किया गया था लेकिन वो अपने रोल से सहमत नहीं थे इसलिए फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। महेश के मुताबिक उनकी फिल्म की कहानी इरफ़ान की हिंदी मीडियम जैसी ही थी।
सलमान खान ने इसी साल अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन को फिल्म लव यात्री के जरिये लॉन्च किया था l इससे पहले वो सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी सहित कई नए चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं।
हाल ही में हमने आपको बताया था कि सलमान खान की भांजी अलीज़ा अग्निहोत्री के फिल्मों में आने की ख़बर है। अलीज़ा, सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। कहा जा रहा है कि वो सलमान खान की अगली फिल्म दबंग 3 से फिल्मों में प्रवेश कर सकती हैं। हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन खान या अग्निहोत्री परिवार से नहीं है।
जानकारी के मुताबिक अलीज़ा काफी समय से डांस और एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। डांस मास्टर सरोज खान की क्लास में जाती हैं और सलमान खान ने वहां जा कर उनके बारे में जानकारी ली है।

]]>
सलमान खान को शूटिंग के दौरान लगी चोट, पसलियों में फ्रैक्‍चर https://cgtehelka.in/2018/11/19/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b6%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0/ Mon, 19 Nov 2018 10:15:26 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3410 लुधियाना। बॉलीवुड के सुपर स्‍टार सलमान खान की जांबाजी की बातें आम हैं। यहां भी उन्‍हाेंंने एेसी ही किया और सबको अपना मुरीद बना लिया। गांव बल्लोवाल में फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान को चोटिल हो गए आैर उनकी पसली में चोट लगी है।
इसके बाद उनको अस्‍पताल ले जाया गया और पता चला कि उनकी पसली में हेयरलाइन फ्रेक्‍चर हुआ है। इसके बाद भी महज दो दिन मुंबई में आराम करने के लुधियाना लौटे और दोबारा फिल्‍म की शूटिंग में जुट गए। यह चोट उन्हें कैसे लगी, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना चार दिन पहले की है। हादसे के कारण वह दो दिन फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर पाए। डॉक्टरों की सलाह पर सलमान आराम करने के लिए मुंबई लौट गए थे।
लेकिन वह दो दिन बाद ही फिर लौट आए और फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। रविवार को उन्होंने यहां बाड़ेवाल रोड स्थित म्यो इमेजिंग डाइग्नोस्टिक सेंटर में अपनी पसलियों एक्स-रे व ब्लड टेस्ट करवाया।
बताया जा रहा है पसली में जहां उन्हें चोट लगी है, वहां हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ है। इसके बाद सलमान शूटिंग छोड़कर दो दिन के लिए मुंबई लौट गए थे। वहां आराम करने के बाद वह शनिवार को वापस लुधियाना लौटे और फिल्म की शूटिंग की।
बता दें कि गांव बल्लोवाल में ‘भारत’ की शूटिंग अंतिम दौर में है। इसका अंतिम चरण पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर पूरा किया जाना है। फिल्म में सलमान के साथ कट्रीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं। सलमान के लौटने पर फिल्म के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने भी राहत की सांस ली है।
रविवार को शूटिंग के लिए जाते समय उन्होंने सलमान की वीडियो ट्विटर पर भी शेयर की। इससे पहले शनिवार को सलमान ने शहर के मॉल्स में घूमकर वीकेएंड मनाया।
यहां ठंड महसूस होने पर उन्होंने अपने लिए कुछ गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। इस दौरान उनके प्रशंसक उन्हें दूर से ही देख पाए। सुरक्षा कारणों से उनके पास किसी को फटकने में नहीं दिया गया।

]]>
सलमान खान नहीं चाहते थे आयुष शर्मा को लांच करना https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/ https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/#respond Sat, 13 Oct 2018 21:24:43 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=1323 सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर ‘लवरात्रि’ फिल्म बनाई जो 5 अक्टोबर को रिलीज होकर फ्लॉप भी हो गई। फिल्म का म्युजिक हिट हुआ और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
इस बारे में खुलासा यह हुआ है कि सलमान तो आयुष को लांच ही नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहन अर्पिता की जिद के आगे झुकना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार सलमान को आयुष को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में कोई रूचि नहीं थी। परंतु आयुष का फिल्मों में एक्टिंग के प्रति रूझान को देखते हुए अर्पिता ने यह बात अपने भाई को बताई और कहा कि वे उसे फिल्मों में पेश करे।
जब अर्पिता ने जिद पकड़ ली तो सलमान के पास फिल्म अनाउंस करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा। वैसे उन्होंने आयुष की फिल्म पर अच्‍छा खासा पैसा खर्च किया। प्रमोशन भी जम कर किया, लेकिन ‘लवयात्री’ को सफल नहीं बना सके।

]]>
https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/feed/ 0