Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 ravishankar prasad – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deMon, 29 Oct 2018 12:50:38 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2माओवाद को हराएं- रविशंकर प्रसाद
https://cgtehelka.in/2018/10/29/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa/
Mon, 29 Oct 2018 12:50:38 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=2214भाजपा के चुनाव प्रचार में छत्तीसगढ़ पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सूरक्षा की दृष्टि से मैंने आज का अपना बस्तर दौरा रद्द किया। नक्सली जो कुछ भी कर रहे उनकी हताशा को दर्शाता है। माओवाद को हराने की जरूरत है।
एकात्म परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2003 में भाजपा की सरकार बनने के बाद बिजली का उत्पादन 4 हजार मेगावाट से बढ़कर 22 हजार मेगावाट तक पहुंचा। गांव गांव सड़कें बनीं। वनवासी क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज एवं आईटीआई खुले। मैं सर्ववयापी रायपुर शहर का बदलाव देखता हूं। डॉ. रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे। सहजता, सरलता, सादगी एवं विनम्रता ये चार गुण आज भी उनके भीतर बरकरार हैं। इन दिनों लगातार नक्सलवाद की चर्चा चल रही है। पहले नक्सलवाद देश के 150 जिलों में था। अब 69-70 जिलों में रह गया है। माओवादियों से मेरा सवाल है क्या सत्ता बंदूक की गोली से आती है। जब नक्सली मरते हैं तो मानव अधिकार वाले नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जब हमारे जवान मरते हैं तो वे क्यों चुप्पी साधे रहते हैं। नक्सलियों के हक में बात करने वाले ये मानव अधिकारवादी अगर चुनाव लड़ें तो इनकी जमानत जब्त हो जाए। एक सवाल के जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नक्सलियों के साथ बातचीत का रास्ता निकाला जाना मुश्किल है। शांति वार्ता उनसे होती है जो शांति की बात करें। जो हर समय बंदूक पकड़े रहें उनसे शांति की बात कैसी। दिल्ली हो या कोई अन्य जगह, जो कोई भी देश को तोड़ने वाले नारे लगाएगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राफेल को लेकर राहुल गांधी और पाकिस्तान एक जैसी बात बोल रहे। ये दोनों भारत की सूरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे। वायु सेना ने कहा है विमानों की खरीदी जरूरी है। केन्द्र सरकार बिना किसी आर्थिक नुकसान के राफेल विमान की खरीदी कर रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सूप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट किया गया है राम मंदिर के मामले में जल्द सुनवाई होगी। मामला कोर्ट में होने के कारण इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। न्यायालयीन प्रक्रिया पर हमारा पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज उज्जैन में शिव दर्शन के लिए निकले। उनकी शिव भक्ति को शुभकामानाएं। राहुल एवं कमलनाथ दोनों ने भगवा कपड़ा पहन रखा है। एक तरफ ये दोनों नेता भक्ति भाव जता रहे, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के नेता शशि थुरुर शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। शशि थुरुर जैसे छुटभैये नेता व्दारा भगवान का अपमान करना यही कांग्रेस का असली चेहरा है। इसी शशि थुरुर ने कहा था भारत हिन्दू तालिबान का शिकार है।
]]>RAVISHANKAR PRASAD LASHES OUT AT CONGRESS, CALLS THAROOR A PETTY PARTY WORKER
https://cgtehelka.in/2018/10/29/ravishankar-prasad-lashes-out-at-congress-calls-tharoor-a-petty-party-worker/
Mon, 29 Oct 2018 09:40:04 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=2201CHHATTISGARH TIMES:RAIPUR : In his press conference at the Bhartiya Janta Party headquarters here in Raipur Union Minister for Law and Justice Ravi Shankar Prasad lashed out at opposition Congress,questioning their ulterior motives during UPA regime. His words tore apart the naxalite movement when he denied their basic principle of “political power grows out from the barrel of a gun “, he said their aim is to hinder every nobel government initiative and obstruct the path to development. He praised Raman Singh’s effort for all round development of the state and even said that despite being Chief Minister for 15 straight years he is still the soft spoken man with an everlasting humility. His admonishing attitude towards human rights activists was also a key factor during the media briefing,where he claimed that these so called activists are biased in supporting the naxalite whereas none comes up when a soldier is martyared.
When asked about the Rafale Deal,he clarified the central government’s stand and said that UPA government postponed this procurement of 36 fighter jets from the French company Dassault because it had no financial gains from the said purchase but the present NDA government at the centre finalised the needful documentation and made the procurement at a price 9 times lower than that quoted during UPA tenure.
Not naming Tharoor he said that undue comments from small time opposition leaders should be ignored and not dealt in a serious manner.
Overall he seemed in a gusto which was impressive enough for the BJP stalwart.
]]>स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, रामकृपाल व अर्जुन मुंडा आज छत्तीसगढ़ में
https://cgtehelka.in/2018/10/29/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%88%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/
Mon, 29 Oct 2018 04:58:54 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=2171रायपुर। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, उमा भारती, रामकृपाल यादव व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आज सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास हैं। वे प्रथम चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और आम सभा में सम्मिलित होंगे ।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राजनांदगांव जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। स्मृति इरानी अपने तय कार्यक्रम के तहत दोपहर 2.45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगी। हेलीकाप्टर से राजनांदगांव जिले के स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने रवाना होंगी। दोपहर 3.15 बजे डोंगरगढ़, शाम 4.05 बजे डोंगरगांव और शाम 4.55 बजे राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित करेंगी। शाम 5.45 बजे रायपुर पहुंचेंगी और शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1.50 बजे मोहला मानपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.45 बजे मोहला मानपुर से प्रस्थान कर अंबागढ़ चौकी में दोपहर 3.10 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। 4.05 अंबागढ़ चौकी से प्रस्थान कर 4.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7.40 बजे दिल्ली रवाना होंगे। केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे खैरागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगीं। दोपहर 1.30 बजे हेलीकाप्टर से नागपुर रवाना होंगी। केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव 11 बजे कांकेर में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे पखांजुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। भोजन उपरांत भानुप्रतापपुर रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे भानुप्रतापपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 11.10 बजे नारायणपुर से कोंटा प्रस्थान कर 11.30 बजे कोंटा में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.35 बजे कोंटा से बस्तर प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बस्तर (बकावंड) में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.15 बजे बस्तर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे कोण्डागांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। कोंडागांव से शाम 4 बजे प्रस्थान कर शाम 5 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और शाम 7 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
]]>