इंतजार हुआ खत्म, फिजिकल टेस्ट की डेट घाेषित; इस तारीख से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड…

लखनऊ– UP Police: सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) 26 दिसंबर से होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष/डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार सभी जिलों की पुलिस लाइन में अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण की व्यवस्था कराई गई है।
अभ्यर्थी 16 दिसंबर से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए वेब लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं।
21 नवंबर को घाेषित हो चुका है परिणाम
उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर को घोषित किया गया था। प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों की तुलना में लगभग ढाई गुणा अधिक 1,74,316 अभ्यर्थियों को डीवी/पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा। डीवी/पीएसटी के लिए सभी जिलों में डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें पुलिस व शिक्षा विभाग के राजपत्रित अधिकारी तथा चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं।
आपत्ति दाखिल कर सकता है अभ्यर्थी
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण से असंतुष्ट होने की दशा में अभ्यर्थी परीक्षण के उपरांत उसी दिन आपत्ति दाखिल कर सकता है। इसके लिए सभी जिलों में एक अपर पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया है। यदि अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण में प्रत्येक श्रेणी में अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी सफल नहीं होते हैं तो मेरिट के आधार पर अतिरिक्त अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
डीवी/पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी। भर्ती बोर्ड जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में दौड़ कराने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट देखने की अपील की है।
आईएसएस परीक्षा में सूर्यांश को देश में छठी रैंक
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा-2024 के परिणाम में लखनऊ विश्वविद्यालय के छह मेधावियों ने अपनी प्रतिमा का परचम लहराया है। खास बात ये है कि देश भर में 31 चयनित में से छह विद्यार्थी लवि के हैं। इनमें सूर्यांश गुप्ता ने चौथे प्रयास में आल इंडिया छठी रैंक हासिल की है।अभिषेक शुक्ला 10वीं, ओम शुक्ला 13वीं, शिवम सिंह 16वीं रैंक, उत्कर्षा निषाद 18वीं और अमित वर्मा ने 19वीं रैंक पाकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मसूद सिद्दीकी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। बातचीत इंटरव्यू पर था पूरा फोकस एलपीएस सहारा स्टेट से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.एससी और एम.एससी की डिग्री ली। 12वीं के बाद ही सांख्यिकी सेवा में जाने का लक्ष्य था। उसी के अनुसार तैयारी शुरू कर दी। तीन बार प्रयास किया, लेकिन कहीं न कहीं कमी रही। पिछली बार इंटरव्यू में कम अंक की वजह से चयन नहीं हुआ। फिर उसी पर पूरा फोकस किया। चौथे प्रयास में आल ओवर इंडिया छठी रैंक के साथ सफलता मिली है।पहली पोस्टिंग असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर होगी। पापा सूर्य कांत गुप्ता बिजनेस मैन और मम्मी प्रतिभा गुप्ता प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। सूर्यांश गुप्ता, छठी रैंक तैयारी के लिए रोजाना सात घंटे की पढ़ाई मूल रूप से कन्नौज का रहने वाला हूं।