Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 naxali attack – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deMon, 24 Dec 2018 05:57:54 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2नक्सलियों के लिए काम करता था केन्द्र का राजपत्रित अधिकारी, गिरफ्तार
https://cgtehelka.in/2018/12/24/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be/
Mon, 24 Dec 2018 05:57:54 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5153भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी और एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़) जैसे बड़े संगठनों के बतौर शहरी नेटवर्क काम करने वाले नेशनल को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया है।
आरोपित एन. वेंकट राव भारत सरकार की हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (भू-गर्भ विज्ञान अनुसंधान इकाई) में राजपत्रित अधिकारी है। आरोपित 38 सालों से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम कर रहा था।
समय-समय पर नक्सलियों को बारूद की सप्लाई भी करता था। पुलिस ने आरोपित के पास से वायरलेस सेट, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य व पत्र बरामद किया है।
दुर्ग रेंज आइजी जीपी सिंह ने रविवार को मीडिया को बताया कि आरोपित एन. वेंकट राव नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में बतौर सीनियर टेक्नीकल ऑफिसर पदस्थ है। नक्सली उसे नक्का मूर्ति के रूप में पहचानते थे।
विभिन्न् सूत्रों और आत्मसमर्पित नक्सली पहाड़ सिंह से पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि एन मूर्ति नाम का व्यक्ति बाइक से आता है और नक्सलियों को जरूरी सामान पहुंचाता है। नक्सलियों के बड़े लीडर से उसकी लंबी मीटिंग भी होती थी।
विभिन्न् माध्यमों से जानकारी मिली कि रविवार को एन मूर्ति बागनदी क्षेत्र में आने वाला है। इस आधार पर पुलिस ने चेक पोस्ट लगाया था और राजनांदगांव जिला के बागनदी थाना क्षेत्र के चाबुकनाला मोड़ पर उसे पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपित ने जानकारी दी है कि वह नक्सलियों के गुरिल्ला जोन को लॉजिस्टिक सपोर्ट करता था। उन्हें हथियार और बारूद भी उपलब्ध कराता था। अपने पद और पोस्टिंग का फायदा उठाकर वह 38 सालों से पुलिस से बचता रहा है।
एन मूर्ति उर्फ वेंकट राव ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है वह सिर्फ बड़े नक्सली लीडरों से संपर्क रखता था। वह सेंट्रल कमेटी के प्रेसीडेंट देवजी, सदस्य दीपक तेलतुंबड़े और एमएमसी के लीडरों से भी मिलता रहा है।
उन्हें वह बारूद और अन्य सामान पहुंचाता था। साथ ही उसकी नक्सलियों से लंबी बैठकें भी होती थी। आइजी सिंह ने बताया कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश में गिरफ्तार आरोपी सुधा भारद्वाज, वरवरा राव, गौतम नवलखा, अरुण फरेरा, वेरनन गोंजाल्विस, आनंद तेलतुंबड़े, फादर स्टेन स्वामी और सुसान अब्राहम से भी परिचित है।
]]>नक्सली ब्लास्ट, जवान घायल
https://cgtehelka.in/2018/12/11/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%98%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-2/
Tue, 11 Dec 2018 09:56:54 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4472सुकमा। चिंतागुफा क्षेत्र में कुछ देर पहले नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट। सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान का नाम संजीव कुमार है।
सीआरपीएफ की 150 वीं बटालियन में यह जवान कार्यरत है।
]]>गढ़चिरौली : नक्सलियों ने गोली मारकर की मजदुर की हत्या
https://cgtehelka.in/2018/12/11/%e0%a4%97%e0%a5%9d%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a5%8b/
Tue, 11 Dec 2018 06:04:08 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4441राजनांदगांव। जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली अंतर्गत कुरखेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने तेंदूपत्ता मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। जंगल में वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की लाश सड़क पर फेंक दी।
कुरखेड़ा डिवीजन के खोबरामेड़ा गांव निवासी मजदूर अंतूराम पुरो (55) जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। दोपहर करीब 12 बजे हथियारबंद नक्सली वहां आ धमके। पहले तो अंतूराम को बेरहमी से पीटा। जब वह अधमरा हो गया तो गोली मार दी।
बताया गया कि खोबरामेड़ा क्षेत्र में सालों से तेंदूपत्ता तोड़ाई का नक्सली विरोध करते आ रहे हैं। इस बार भी ऐसा किया गया था। कुछ महीने पहले नक्सलियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी थी कि तेंदूपत्ता तोड़ाई से खुद को अलग रखें। इसके बाद कई ग्रामीणों ने काम बंद कर दिया था, लेकिन अंतूराम लगातार काम कर रहा था। इससे नक्सली नाराज थे।
]]>नक्सली बैनर जलाकर ग्रामीणों ने किया नक्सलियों का विरोध
https://cgtehelka.in/2018/12/10/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a4%b0-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80/
Mon, 10 Dec 2018 03:30:58 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4372कांकेर। नक्सलियों के संगठन ने एक ओर बैनर लगाकर अपने प्रचार अभियान को तेज किया है तो दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी इन्हीं विरोध में मुखर होना शुरू कर दिया है। रविवार को छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गढ़चिरौली(महाराष्ट्र) के कोटमी में ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके लगाए बैनर जलाए।
नक्सलियों के खिलाफ जुटे ग्रामीणों ने कहा कि हम विकास की मूलधारा से पिछड़ चुके हैं। हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है। इन इलाकों से नक्सलियों को खदेड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं। अब हमें नक्सलियों के आतंक से मुक्ति पाने के ठोस उपाय करने होंगे।
गढ़चिरौली के एसपी शैलेष बलकवड़े ने बताया कि अब तक नक्सलियों की दादागीरी सहने वाले ग्रामीणों को सबसे ज्यादा इस बात की खीज है कि यदि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाते हैं तो नक्सलियों को तकलीफ होती है। नक्सलियों के पीछे-पीछे घुमाने से बच्चों का भविष्य खराब होता है और जान का खतरा भी होता है। सबसे बड़ी बात इनके बच्चे नक्सलियों के साथ भटकते हैं तो उन्हें अपराधियों सा जीवन गुजारना पड़ता है। ग्रामीणों के विरोध पर एसपी ने कहा कि यदि ग्रामीण सुरक्षा मांगेंगे तो उन्हें जरूर मदद की जाएगी।
]]>नक्सली भय से पुलिस नहीं दिखा पाई हिम्मत, छविन्द्र ने उठवाई ठेकेदार की लाश, देखे वीडियो
https://cgtehelka.in/2018/12/06/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%bf/
Thu, 06 Dec 2018 07:02:11 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4166रायपुर/दंतेवाड़ा। कमालूर में कल सुबह नक्सलियों ने जिस ठेकेदार की हत्या की उसकी लाश को दोपहर तक उठाने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा सकी थी। हौसला दिखाते हुए कांग्रेस नेता छविन्द्र कर्मा अपने सूरक्षा गार्डों एवं साथियों के साथ वहां पहुंचे और लाश को एम्बूलेंस में रखवाकर मृतक के घर रवाना किया। ऐसा साहस दिखाने वाले छविन्द्र पूर्व मंत्री एवं बस्तर टाइगर कहलाने वाले नेता स्व. महेन्द्र कर्मा के बेटे हैं।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने कल जिंदल कंपनी के लिए काम करने वाले ठेकेदार गणेश नायडू की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद थोड़ी दूर पर खड़ी ठेकेदार की गाड़ी को जला दिया था। घटना स्थल से भानसी थाना करीब आठ किलोमीटर दूर है। ऐसा भी नहीं है कि घटना स्थल कोई जंगली क्षेत्र में था, वहां से थोड़ी ही दूर पर रेल्वे स्टेशन है। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की थी। दोपहर 2 बजे तक पुलिस घटना स्थल जाकर लाश उठवाने की हिम्मत इसलिए नहीं कर पाई कि कहीं नक्सली एम्बुश लगाकर न चले गए हों। पुलिस प्रशासन जब नाकाम रहा तो छविन्द्र कर्मा अपने लोगों के साथ एम्बूलेंस लेकर घटना स्थल पहुंचे। लाश को एम्बुलेंस में रखवाकर मृतक के घर के लिए रवाना किया। छविन्द्र की मां श्रीमती देवती कर्मा दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक हैं।
]]>नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर की ठेकेदार की हत्या
https://cgtehelka.in/2018/12/05/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be/
Wed, 05 Dec 2018 08:52:07 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4125दंतेवाड़ा। भांसी थाना क्षेत्र कामालूर-पांडेवार में कुछ घंटों पहले जिंदल कंपनी के ठेकेदार गणेश नायडू की नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी गाड़ी को जला दिया। दंतेवाड़ा एस.पी. डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।
]]>सर्चिंग पार्टी से मिलकर आने पर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
https://cgtehelka.in/2018/12/04/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%86/
Tue, 04 Dec 2018 11:08:01 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4084राजनांदगांव । मुखबिरी के शक पर नक्सलियों ने बेलगांव के नरेश सलामे की गोली मारकर हत्या की है, उसे पुलिस अपना मुखबिर नहीं मान रही है। पुलिस का कहना है कि नरेश गांव में खेती कर जीवनयापन कर रहा था, जबकि यह खबर सामने आई कि घटना वाले दिन ही मृतक नरेश पुलिस की सर्चिंग पार्टी के जवानों से मिलकर आया था। इसकी भनक पड़ते ही नक्सलियों ने शनिवार की रात उसकी हत्या कर दी। हालांकि नक्सलियों ने इस बार मौके पर किसी तरह का कोई पर्चा नहीं फेंका है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि नरेश की हत्या क्यों की गई?
खबर तो ये भी है कि सालभर पहले नक्सलियों ने नरेश को चेतावनी दी थी कि वह मुखबिरी ना करें। इसके बाद से नरेश गांव छोड़ कर बाहर चला गया था। पांच-छह महीने पहले ही नरेश फिर से गांव लौटा और खेती-बाड़ी का काम कर रहा था।
दहशत फैलाने की कोशिश
पुलिस नक्सलियों की इस करतूत को दहशत फैलाने की भी वजह मान रही है, क्योंकि पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ जिले की फोर्स लगातार ज्वाइंट आपरेशन चला रही है। इस कारण नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है, जिसके चलते नक्सली ग्रामीणों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं।
इधर वारदात के बाद से बेलगांव व आसपास के ग्रामीण हकीकत में दहशत के साएं में है। हालांकि पुलिस की टीम लगातार इन क्षेत्रों पर सर्चिंग अभियान चला रही है। पुलिस कर रही जांच नक्सली वारदात के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि वो मुखबिर था या नहीं? एलआईबी, आइटीबीपी सहित सभी फोर्स से पुलिस पतासाजी करने में लगी है कि कहीं नक्सल आपरेशन टीम के लिए तो नरेश काम नहीं कर रहा था। पर अब तक ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
– फोर्स एंजेसियों से जानकारी ले रही हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मृतक मुखबिरी करता था। घटना की जांच कराई जा रही है। आसपास के गांवों में सर्चिंग पाइंट भी बढ़ा दिए हैं। जल्द ही बड़ी सफलता मिलेगी। – कमलोचन कश्यप, एसपी
]]>नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह शुरु
https://cgtehelka.in/2018/12/02/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%a4/
Sun, 02 Dec 2018 06:37:10 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4023रायपुर। नक्सलियों का पीएलजी सप्ताह रविवार से शुरु हो गया। उल्लेखनीय है कि पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी इस सप्ताह को स्थापना सप्ताह के रूप में मनाती है। नक्सलियों ने सप्ताह मनाने की सूचना दो दिन पहले बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाकर दे दी थी। पर्चे भी बांटे थे। 30 नवंबर की रात में गढ़चिरौली के पास एटापल्ली में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लगे 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। करीब 3 करोड़ की क्षति बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस प्रशासन पीएलजीए सप्ताह को लेकर पूरी तरह सतर्क है। बस्तर डीआईजी रतनलाल डांगी का कहना है- वर्ष 2018 में सुरक्षा बलों की आक्रामकता के चलते नक्सलियों का पांच दशक के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। मुठभेड़ में सुरक्षा बल जिस तरह पूरी ताकत के साथ लड़ते नजर आया उससे सर्वाधिक नुकसान केडर वाले नक्सलियों का हुआ है। फोर्स शहरी क्षेत्रों में सक्रिय रहने वाले नक्सलियों पर भी शिकंजा कसने में कामयाब रही है।
]]>नक्सलियों ने की पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा
https://cgtehelka.in/2018/11/30/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%b8/
Fri, 30 Nov 2018 08:19:51 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3937जगदलपुर। नक्सलियों ने बस्तर के कुछ अंदरुनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की घोषणा की है। बैनर में ग्रामीणों से नक्सलवाद के साथ जुड़ने की अपील करते हुए शोषक एवं शासक वर्ग से सावधान रहने कहा गया है। साथ ही नक्सलियों ने कुछ गांवों में आरएसएस के खिलाफ पर्चे भी बांटे हैं। नक्सलियों ने पर्चे में आरएसएस को भगवा आतंकवाद बताते हुए ग्रामीणों को इससे बचकर रहने कहा है। बैनर, पोस्टर एवं पर्चे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है। सूरक्षा बलों व्दारा गांव-गांव सर्चिंग की जा रही है।
]]>नक्सलियों ने कबूल किया, इस साल मारे गए 230 साथी
https://cgtehelka.in/2018/11/29/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b8/
Thu, 29 Nov 2018 04:49:59 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3873दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने स्वीकार किया है कि बस्तर के दंडकारण्य में एक साल में फोर्स ने उनके 168 साथियों को मार गिराया है। वहीं नक्सलियों ने इन मुठभेड़ों में 90 जवानों को शहीद करने व 190 से अधिक को घायल करने का दावा भी किया है। बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन की कमान गणपति की जगह बसवराजू को सौंप दी गई है।
केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय के नाम से जारी बयान में इस परिवर्तन के पीछे गणपति की अधिक उम्र और अस्वस्थता को कारण बताया गया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के नाम से बुधवार को एक बयान जारी हुआ है। इसमें देश में 75 महिलाओं सहित 230 नक्सलियों के मारे जाने का उल्लेख किया गया है।
इनमें दंडकारण्य के 168 सदस्य शामिल हैं, जिनमें एक डीवीसी सचिव, दो सदस्य, एक एरिया कमेटी सचिव आदि शामिल हैं। नक्सलियों ने फोर्स से 25 हथियार व गोलियां लूटने, सात बड़ी मुठभेड़ करने, करीब 300 छापामार युद्ध करने का दावा भी किया गया। नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा भी की है। इस दौरान वे नक्सल संगठन में नई भर्तियां भी करेंगे।
नक्सलियों के दावे के अनुसार 25 साल से महासचिव के पद पर कार्यरत मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति ने खराब सेहत की वजह से खुद ही पद छोड़ दिया है। उसकी जगह 63 वर्षीय नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू को महासचिव बनाया गया है, जो कि इंजीनियरिंग स्नातक है। गणपति पर ढाई तो बसव पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि फोर्स अब ज्यादा सतर्क रहेगी क्योंकि केशव इंजीनियर है। वह आइईडी और एंबुश प्लान करने में माहिर है।
]]>