Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 narendra modi – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deSun, 16 Dec 2018 07:50:55 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2पीएम मोदी ने सोनिया के गढ़ में दी करोडो की सौगात
https://cgtehelka.in/2018/12/16/pm-modi-given-rs-2-crores-rarity-in-sonias-fortress/
Sun, 16 Dec 2018 07:50:55 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4749रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद किया। उन्होंने रायबरेली को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
मोदी ने रायबरेली में आधुनिक मेट्रो कोच फैक्टी की विस्तार योजना और कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने रायबरेली में बनी हमसफर ट्रेन के 900वें कोच को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री 558 करोड़ रुपए की लागत से बने 133 किलोमीटर लंबे रायबरेली-फतेहपुर-बांदा रोड का शुभारंभ किया।
]]>प्रियंका और निक के रिसेप्शन में शामिल हुए पीएम मोदी, देखे वीडियो
https://cgtehelka.in/2018/12/07/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a5%8d/
Fri, 07 Dec 2018 12:43:03 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4251मुंबई। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार को दिल्ली में हुआ था। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और इस खूबसूरत कपल को बधाई दी थी।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी के बाद जोधपुर से दिल्ली पहुंचे थे। यहां पर इस मंगलवार यानि 4 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था। इसमें कई दिग्गज मेहमान शामिल हुए थे। सबसे खास मेहमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रिसेप्शन में पहुंचे थे। यहां पर आकर नरेंद्र मोदी ने नए कपल को बधाई दी थी।
]]>जी-20 में ट्रंप, आबे से मिले मोदी, कहा- जापान, अमेरिका और भारत का मतलब ‘जीत’
https://cgtehelka.in/2018/12/01/%e0%a4%9c%e0%a5%80-20-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%86%e0%a4%ac%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%8b/
Sat, 01 Dec 2018 07:34:11 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3983ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीन के ब्यूनस आयर्स में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की। इस दौरान तीनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों देशों के साथ की ‘जीत’ करार दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि जापान और अमेरिका हमारे रणनीतिक साझेदार रहे हैं और दोनों नेता मेरे अच्छे दोस्त हैं। जापान अमेरिका और भारत को अगर अलग एक्रोमी में बोला जाए तो जापान, अमेरिका और इंडया मिलकर जेएआई होते हैं। इसका भारत में मतलब होता है ‘जय’। जय मतलब सफलता, इसे में एक शुभ शुरुआत मानता हूं।
]]>G-20 सम्मेलन: पीएम मोदी ने UN प्रमुख और सउदी प्रिंस से की मुलाकात
https://cgtehelka.in/2018/11/30/g-20-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-un-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0/
Fri, 30 Nov 2018 06:59:21 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3934ब्यूनस आयर्स। जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अर्जेटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन से पहले दुनिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री जहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियों गुजेरेज से मुलाकात की वहीं सउदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी मिले। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया को बताया की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान केटोविक, पोलैंड में होने वाली क्लाइमेट चेंज से जुड़ी बैठक कॉप-24 पर चर्चा की। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेज ने माना कि भारत क्लाइमेट चेंज नेगोशिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी माना की प्रधानमंत्री मोदी ने क्लाइमेट चेंज को लेकर कई ठोस कदम उठाए हैं। गोखले ने आगे बताया कि सउदी प्रिंस से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री और उनके बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें यह मुद्दा भी था कि कैसे सउदी अरब आने वाले 2-3 सालों में भारत में अपना निवेश बढ़ा सकता है। क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी को बताया कि सउदी अरब अपना शुरुआती निवेश नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में फाइनल करेगा। इसके अलावा उन्होंने भविष्य में तकनीक, कृषि और एनर्जी सेक्टर में निवेश करने की योजना है। योग कार्यक्रम में बोले मोदी- योग भारत की तरफ से दुनिया को तोहफा है सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम में शिरकत की। मोदी ने ब्यूनस आयर्स में आयोजित ‘शांति के लिए योग’ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने योग कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर इंसान के मन में शांति होगी तो परिवार, समाज और देश में भी शांति होगी। उन्होंने कहा कि योग, विश्व को भारत की ओर से स्वास्थ्य और शांति का तोहफा है।
]]>मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री मोदी से मिला है : केजरीवाल
https://cgtehelka.in/2018/11/26/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%9d%e0%a5%87-%e0%a4%88%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf/
Mon, 26 Nov 2018 12:44:58 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3767आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले तीन सालों में उनके हर फैसले की केन्द्र सरकार द्वारा जांच कराने के बावजूद गड़बड़ी का एक भी सबूत नहीं मिलना आप सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा प्रमाण है, और उन्हें ईमानदारी का यह प्रमाणपत्र ”मोदी जी” से मिला है।
केजरीवाल ने सोमवार को आप के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल में हमारी सरकार ने जितने भी निर्णय लिए थे, उनसे जुड़ी वे सभी 400 फाइलें मोदी जी ने, हमारे खिलाफ कोई भी गड़बड़ी निकालने के लिए मंगा लीं जिन पर मैंने दस्तखत किए थे। लेकिन कुछ भी नहीं निकला। मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री मोदी जी से मिला है।
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ईमानदारी का हवाला देते हुए कहा कि आज दिल्ली की जनता कहती है कि हमारा मुख्यमंत्री ईमानदार है। मैं देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या आप दिल से कह सकते हो कि हमारा प्रधानमंत्री ईमानदार है। इतना ही नहीं, उन्होंने दिल्ली सरकार के साढे़ तीन साल के कामों को ऐतिहासिक करार देते हुए दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने 12 साल में जितने काम किए थे उससे कहीं ज्यादा काम दिल्ली में आप सरकार ने साढ़े तीन साल में कर दिए।
केजरीवाल ने कहा कि संविधान दिवस के दिन ही आप का गठन होना महज संयोग मात्र नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह नियति का एक इशारा है कि आज देश में संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है उस खतरे से देश को निजात दिलाने में कोई और पार्टी सक्षम नहीं है, सिर्फ आप ही इस खतरे से निजात दिला सकती है।
मुख्यमंत्री ने पिछले छह साल में आप की उपलब्धियों को उल्लेखनीय बताते हुये कहा कि हर तरह की बाधाओं के बावजूद अपने कामों के बलबूते पार्टी भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ राजनीतिक क्रांति बन कर उभरी है।
]]>हमारी सरकार से पहले चरम पर था भ्रष्टाचार : पीएम मोदी
https://cgtehelka.in/2018/11/26/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/
Mon, 26 Nov 2018 12:06:35 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3748राजस्थान चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। इसके साथ ही, बयानों के जरिए एक दूसरे के ऊपर निशाना भी साधा जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए चुनाव प्रचार करने कोटा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्र की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
पीएम ने कहा कि पहले रिमोट कंट्रोल के जरिये सरकार को चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जो लड़की पैदा ही नहीं हुई उन्हें कागजों पर विधवा घोषित कर पेंशन दिया गया। जिन परिवारों का कोई अस्तित्व ही नहीं था, उनके नाम से राशन कार्ड बनाया गया। जो बच्चे पैदा ही नहीं हुए उन्हें छात्रवृत्ति दी गई।
पीएम मोदी ने कहा कि जिस वक्त हम सत्ता में आए, हमने जांच शुरू की और भ्रष्टाचार पर रोक लगाया। करीब 90 हजार करोड़ वो रुपये जो पहले भ्रष्टाचारियों की जेब में जाते थे वह बचाया जा रहा है।
इससे पहले, पीएम मोदी ने राजस्थान के बेणेश्वर धाम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम अगर वादा करते हैं तो उसका हिसाब भी जनता को देते हैं। उन्होनें कहा कि हमें तो अभी चार साल काम करने का अवसर मिला है। उनकी तो चार पीढि़यों ने काम किया। इन चार सालों में हमने उनके मुकाबले कई गुना काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे। यानी 2022 तक देश में एक भी परिवार ऐसा नहीं होगा जिसका अपना खुद का पक्का घर नहीं होगा। पीएम ने बताया कि उनका मंत्र है बेटे-बेटियों की पढ़ाई, युवा को कमाई, किसान को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और जन-जन की सुनवाई।
]]>हरियाणा में पीएम मोदी ने किया केएमपी एक्सप्रैस-वे का उद्घाटन
https://cgtehelka.in/2018/11/19/%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Mon, 19 Nov 2018 09:35:58 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3404गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा में लगभग डेढ़ दशक बाद बनकर तैयार होने वाले केएमपी(कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तक मेट्रो की सेवा शुरू करने के लिए मेट्रो स्टेशन राजा नाहर सिंह का भी उद्घाटन गुरूग्राम से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में विशेष रूप से केएमपी का उद्घाटन करने आए थे, इस उपलक्ष्य में गुरूग्राम जिले के सुल्तानपुर में रैली का आयोजन किया गया था। रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व अन्य मंत्रीगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साथ ही कहा कि इस बार वह लोकसभा की दस की दस सीटें जीतेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने सुल्तानपुर से ही पलवल जिले के दुधौला गांव में 82.7 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास किया। जिसका सीधा प्रसारण दुधौला गांव में विश्वविद्यालय स्थल पर दिखाया गया।
विश्वविद्यालय परियोजना तीन चरणों में पूरी हुई। इस पर लगभग 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने रैली स्थल पर स्वंय लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि गत चार सालों के दौरान हरियाणा प्रदेश में मेरा 11वां दौरा है।
उन्होंने कहा कि केएमपी एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर लगभग 6400 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है तथा इसमें से लगभग 2988 करोड़ रुपये से 3846 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। शुरूआत में यह एक्सप्रैस-वे चार लेन का प्रस्तावित था तथा वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ था।
वहीं, सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार आने पर इस परियोजना के महत्व को देखते हुये न केवल इसे पुन: आरंभ किया गया बल्कि इसे छह लेन का कर दिया गया। कुल 135.650 किलोमीटर लंबे एक एक्सप्रैस-वे का 52.330 किलोमीटर का खंड पहले ही जनता के लिये खोला जा चुका है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक उमेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन और अमित आर्य, गुरुग्राम नगर निगम की महापौर मधु आजाद, पुलिस महानिदेशक बी. एस. संधु और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 4 सालों में राज्य में किए गए कामों का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार में जिस तरह काम हुआ, वो एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है। जब ये प्रोजेक्ट शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आज इतने वर्षों की देरी की वजह से इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई। उन्होंने कहा कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस हाइवे से लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने के लिए दिल्ली के अंदर नहीं जाना पड़ेगा और वह दिल्ली के भारी जाम से बचते हुए निकल जाएंगे। इससे लोगों का बहुत सा समय बर्बाद होने से बच जाएगा। क्योकि अब कैनाल से पलवल तक का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे पर 12 साल से काम चल रहा था। ये एक्सप्रेसवे आपको 8-9 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पहले की सरकारों के जो तौर-तरीके थे, उसने इस एक्सप्रेसवे को पूरा होने में 12 साल लग गए।
]]>कांग्रेस ने 50 वर्षों तक झूठ बोलकर किया देश पर शासन: PM मोदी
https://cgtehelka.in/2018/11/18/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-50-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%a0/
Sun, 18 Nov 2018 09:39:21 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3350महासमुंद| छत्तीसगढ़ विधानसभा की दूसरे एवं आखिरी चरण के प्रचार प्रसार के लिए राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आज प्रचार समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महासमुन्द में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। पीएम ने लोगो से कांग्रेस की चुनावी घोषणों पर विश्वास नही करने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि उसने 50 वर्षों तक झूठ बोलकर एवं लोगो को गुमराह कर देश पर शासन किया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस वादा कर चुनाव जीतने का खेल करती रही है। इसके कारण ही वह लोकसभा में 440 से 40 सीटों पर पहुंच गई फिर भी उसकी झूठ बोलने की आदत नही जा रही है। हाल ही हुए कर्नाटक चुनावों में उसने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने पर उससे मुकर गई। वहां के अखबार इसकी कथाएं छाप रहे है।सैकड़ो किसानों को वारंट निकला है, उन्हे जेल भेजने की तैयारी है।
पीएम ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच वर्ष के लिए परिवार के बाहर का कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के उनके सवाल का सीधा जवाब नही मिला है। उन्होने पी चिदंबरम का नाम लिए बगैर उनके द्वारा कांग्रेस अध्यक्षों के नामों सहित उत्तर का उल्लेख करते हुए कहा कि परिवार के दरबारी द्वारा उनके प्रश्न का सीधा और सही उत्तर नही दिया गया है।
इस मसले पर और आक्रामक रूख अपनाते हुए मोदी ने कांग्रेस के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि दलित शोषित वंचित वर्ग से आए और मजबूरी में बैठाए गए व्यक्ति को दो वर्ष भी इस पद पर झेल नही पाए और किस तरह उन्हे दरवाजे से उठाकर फेंक करके मैडम सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया गया, इसे पूरे देश ने देखा है। इस परिवार से तो दरबारी भी सवाल पूछने की हिम्मत नही करते,वह क्या जवाब देंगे।
]]>मोदी 18 को महासमुंद में लेंगे सभा
https://cgtehelka.in/2018/11/17/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-18-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97/
Sat, 17 Nov 2018 15:55:13 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3334रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 नवम्बर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे महासमुंद में चुनावी सभा लेंगे। मोदी 18 को सुबह 10 बजे महासमुंद में सभा को संबोधित करेंगे। बेमचा भाठा मैदान में उनकी चुनावी सभा होगी। सभा में महासुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत महासमुंद व रायपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के नौ विधानसभा प्रत्याशी संजय ढीढी (आरंग), रंजना साहू (धमतरी), अजय चंद्राकर (कुरुद), संतोष उपाध्याय (राजिम), डमरूधर पुजारी (बिंद्रानवागढ़), पूनम चंद्राकर (महासमुंद)श्रीमती मोनिका साहू (खल्लारी), डीसी पटेल (बसना) और श्याम तांडी (सराईपाली) मौजूद रहेंगे।
]]>कांग्रेस को बिना आपस में लड़ाए चैन नहीं मिलता – मोदी
https://cgtehelka.in/2018/11/16/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2/
Fri, 16 Nov 2018 14:28:57 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=3245रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमसे चार साल, 15 साल का हिसाब मांगने वाले पहले अपनी चार पीढ़ियों का हिसाब तो देश को दें। मोदी अम्बिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
अंबिकापुर में हुई सन 2013 की सभा की याद करके मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यहां के कलाकारों ने तब जो लालकिला की प्रतिकृति बनाई थी, कांग्रेस के नेताओं ने उसकी जमकर चर्चा भी की और मजाक भी बनाया। उस लाल किले के सभा-मंच पर मोदी का भाषण हुआ तो दिल्ली वालों की नींद हराम हो गई। उन्हें यह हजम नहीं हुआ। पर यह देश के लोकतंत्र का ही प्रभावी परिणाम है कि एक गरीब मां का बेटा, एक चाय वाला असली लाल किले तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और कलाकारों का मजाक उड़ाने वालों को सजा देने का मौका आ गया है। प्रधानमंत्री ने प्रथम चरण के भारी मतदान की जमकर सराहना करते हुए मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि एक ओर मौत का खेल चल रहा था, ऊंगली काट देने की धमकी दी जा रही थी तो दूसरी तरफ लोगों ने समृद्धि, विकास और शांत छत्तीसगढ़ के लिए भारी मतदान करके जवाब दिया। दुनिया में भारत के लोकतंत्र की ताकत को सिद्ध किया। यह भारी मतदान दूसरे चरण के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा।
भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को गांव-गरीब के गलियारों तक गहरी बताते हुए मोदी ने कहा कि झूठ और खोखले वादों की राजनीति करना कांग्रेस का चरित्र है, जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास के ठोस काम करके हर आदमी के चहुंमुखी कल्याण के काम करने में विश्वास रखती है। हमने चार सालों और छत्तीसगढ़ में 15 सालों में कर दिखाया है। हमने गांव-शहर, मेरे-तेरे, अपने-पराए, बिरादरी जैसे तमाम भेदभाव से ऊपर उठकर सबका साथ-सबका विकास मंत्र लेकर काम किया है और आगे भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना और आयुष्मान भारत योजना की चर्चा भी करते हुए मोदी ने एक बार फिर नोटबंदी के फैसले को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि बोरों भरे नोट, बिस्तर-तकियों में छिपे नोट बाहर निकलते ही विपक्ष के लोग जार-जार आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों के तब के मुखिया दिग्विजय सिंह और अजीत जोगी पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने अपनी घोषणाओं पर अमल तो दूर अपने घोषणा पत्र के 62 फीसदी बिंदुओं को पढ़ा तक नहीं था। आज कांग्रेस के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ में भाषण झाड़ रहे हैं! वे कह रहे हैं कि रमन सिंह को ये करना था- वो करना था, ये नहीं किया-वो नहीं किया। उन्होंने कहा कि, मैं पूछता हूं कि आपको यह ज्ञान कब हुआ? जब आप सत्ता में थे, तब आपने क्यों नहीं ये काम करा लिए? उन्होंने कटाक्ष किया कि कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य की मांग को लटकाए रखा पर हमारे श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए राज्य बनाने में तनिक भी देर नहीं लगाई। दरअसल कांग्रेस को भाई-भाई को आपस में लड़ाए बिना चैन नहीं मिलता। कांग्रेस की घोषणाओं और वादों पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें पता है कि सत्ता में आना तो है नहीं, इसलिए चाहे जैसे वादे कर रहे हैं, जो खोखले ही सिद्ध होंगे। हमने किसानों-गरीबों की भलाई के लिए ठोस और स्थायी काम किए ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ों का भविष्य संवर सके।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व देश और उसकी सत्ता पर अपना एकाधिकार मानता है और उसके राज दरबारी-राग दरबारी एक ही परिवार के गीत गाते रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी कि लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री न सही, अपनी पार्टी का अध्यक्ष ही सिर्फ एक कार्यकाल के लिए एक परिवार से बाहर के व्यक्ति को बनाकर दिखा दे। एक चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाने का पूरा यश देश की जनता को जाता है। छत्तीसगढ़ में भाजपा और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कामों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक गरीब ही गरीब की पीड़ा को समझ सकता है। गाली-गलौज करना कांग्रेस का चरित्र है और जनता की सेवा करना भाजपा का संकल्प है। उन्होंने एक बार फिर दूसरे चरण में भारी मतदान कर भाजपा को जिताने की अपील की।
]]>