murder – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Sat, 22 Dec 2018 07:17:14 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 रायपुर : दिनदहाड़े नेपाली युवक की हत्या https://cgtehelka.in/2018/12/22/raipur-murder-of-nepali-youth-in-daylight/ Sat, 22 Dec 2018 07:17:14 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5068 रायपुर। नेपाल से मजदूरी करने रायपुर आए एक नेपाली युवक की गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात को बाइक पर सवार होकर पहुंचे छह हमलावर युवकों ने अंजाम दिया।

वारदात के बाद हमलावर भाग निकले। देर रात पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने आरंग इलाके से छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के पीछे जुए की रकम को लेकर लेन-देन का विवाद सामने आया है।

गुढ़ियारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलतः नेपाल निवासी मृतक कृष्णा नेपाली पिता बहादुर (22) पिछले तीन साल से प्रीतमनगर में फागूराम मेश्राम के घर में किराएदार के रूप में रहकर टाटीबंध स्थित शराब दुकान में काम कर रहा था। शुक्रवार दोपहर तीन बजे कृष्णा रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला।

घर से कुछ दूर पर स्थित कृष्णा प्रोविजन स्टोर गुढ़ियारी के पास जैसे ही वह पहुंचा, तभी पीछे से दो अलग-अलग बाइक में सवार होकर छह युवक पहुंचे। चारों के हाथ में लाठी-डंडा और अन्य घातक हथियार थे।

युवकों ने बिना कुछ कहे कृष्णा नेपाली पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया। इस दौरान एक हमलावर ने उसके पेट में चाकू से दो-तीन वार कर दिया। इस हमले में कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया।

कृष्णा नेपाली पर युवकों ने जैसे ही हमला किया, पास के पान ठेले में खड़े मकान मालिक फागूराम के बेटे सोनू मेश्राम ने यह देखकर उसे बचाने की कोशिश की। इस बीच छहों हमलावर वहां से भाग निकले।

सोनू ने घायल कृष्णा को तत्काल पास के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि टाटीबंध में एक शराब अहाता में दो महीने से मजदूरी कर रहे कृष्णा नेपाली की हत्या करने वाले उसके दोस्त ही निकले। दरअसल जुए की रकम को लेकर तीन दिन पहले दोस्तों से उसका विवाद हुआ था।

यह विवाद आज फिर बढ़ा। इसके बाद दोस्तों ने पूरी योजना बनाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने हमला करने वाले युवकों का नाम पुलिस को बताया है। इनमें विकासनगर के विकास वर्मा, रूपेश वर्मा, मोनू कोरथे, करण राठौर समेत दो अन्य शामिल है।

देर रात आरंग इलाके में छिपे छहों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा शनिवार को पुलिस करेगी।

]]>
प्रेमिका की हत्या के बाद साधु का वेष धरा घूम रहा था, गिरफ्तार https://cgtehelka.in/2018/12/06/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b8/ Thu, 06 Dec 2018 13:55:36 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4200 भिलाई। भिलाई पुलिस एक ऐसे आदमी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही जो 5 साल पहले प्रेमिका की हत्या कर फरार हो गया था और साधु का वेष धरेे घूम रहा था।
पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर 2013 को सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर क्षेत्र में युवती की लाश मिली थी। मृतका की पहचान रीता साहू के रूप में हुई। वह मूलतः रूपनगर चरचा कॉलोनी बैकुंठपुर की रहने वाली थी। घटना स्थल के आसपास रहने वालों से पुलिस को पता चला कि सुशील दुबे नाम के एक व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद से वह फरार था। हाल ही में पुलिस को सूराग मिला कि सुशील दुबे छतरपुर में साधु के वेष में मौजूद है। वहां वह प्रवचन करने के लिए पहुंचा हुआ है। वहां की पुलिस की मदद से भिलाई पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रीता की हत्या के बाद उसने प्रयागराज (इलाहाबाद) में अपना ठिकाना बना रखा था।वह साधु के वेष धरकर अपना नाम हनुमान प्रसाद रख लिया था। प्रवचन करने लगा था। पुलिस व्दारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि रीता के साथ उसके लंबे समय से अवैध संबंध थे। घटना वाली रात दोनों ने शराब पी रखी थी। करैक्टर को लेकर दोनों लड़ पड़े। सुशील ने रीता के बाल पकड़कर उसके चेहरे को दीवाल पर कई बार टकराया, जिससे उसका सिर फट गया। काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। रातों रात वह वहां से भाग निकला। वहां से वह अपने गांव बिगहरा (जिला कौशांबी उत्तरप्रदेश) पहुंचा। अपने घर से यह कहकर निकला कि उसके भीतर संन्यास का भाव जागृत हो गया है। गंगा तट में रहकर साधना करेगा। यहीं से बाल और दाढ़ी बढ़ाया और साधु बनकर प्रवचन देने लगा। उसने हाथ में प्रेमिका रीता के नाम का गोदना गोदा रखा था। जब प्रवचन करने लगा तो कुछ साधुओं ने आपत्ति की थी कि जब भगवान की तरफ बढ़ गए तो किसी महिला के नाम को लेकर इतनी आसक्ति क्यों। इसके बाद उसने रीता की जगह सीता राम लिखवा लिया। पुलिस के मुताबिक सुशील पर अवैध रूप से हथियार रखने का वारंट मुंगेली की अदालत से जारी हुआ था। इस तरह हत्या एवं अवैध हथियार रखने दोनों मामले साथ-साथ चलेंगे। 

]]>
नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर की ठेकेदार की हत्या https://cgtehelka.in/2018/12/05/%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%85%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a4-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be/ Wed, 05 Dec 2018 08:52:07 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4125 दंतेवाड़ा। भांसी थाना क्षेत्र कामालूर-पांडेवार में कुछ घंटों पहले जिंदल कंपनी के ठेकेदार गणेश नायडू की नक्सलियों ने जन अदालत लगा कर की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसकी गाड़ी को जला दिया। दंतेवाड़ा एस.पी. डॉ अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।

]]>
माइंस ठेकेदार सुनील जैन के हत्या के छः आरोपी पकड़ाए https://cgtehelka.in/2018/11/29/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%95/ Thu, 29 Nov 2018 04:14:54 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3865 बालोद। जिले के डौंडी में बीते शनिवार को माइंस ठेकेदार सुनील जैन हत्याकांड के हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने घटना के 72 घंटे के भीतर ही छह आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि मुख्य आरोपी ओडिशा फरार हो गया है, जिसे दबोचने के लिए पुलिस की टीम निकल गई है। नक्सली हत्या, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा या कुछ और वजह, इन्हीं सवालों के बीच जांच करती पुलिस जब तह तक पहुंची तो हत्यारे कोई और नहीं, सुनील के पूर्व कर्मचारी व नौकर निकले, जिन्होंने लेन-देन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
हालांकि पुलिस ने अभी पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक नहीं किया है। सुनील जैन की गिनती आयरन व माइंस के बड़े ठेकेदारों में होती थी। कांकेर जिले के हाहालद्दी में खनन की ठेकेदारी करने वाले सुनील से नक्सली नाराज चल रहे हैं। इसके चलते ही सालभर पहले सुनील की 11 गाड़ियां फूंक दी थी।
इसके चलते इस हत्याकांड की सुई नक्सलियों की ओर भी घूम रही थी। जांच में हकीकत अलग निकली। 200 सीसीटीवी फुटेज देखने, आठ हजार से ज्यादा कॉल डिटेल निकालने और 72 घंटे तक जांच के बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंच पाई। दबोचे गए छह में एक महिला भी है।
आइजीएसपी समेत पुलिस अमला इस कांड को सुलझाने में लगा था। डौंडी सुनील का पैतृक गांव है। वर्तमान में वे रायपुर में निवास कर रहे थे। हत्यारों ने चार्जर से उनके हाथ बांधककर धारदार हथियार से हमला किया था।

]]>
Renowned contractor murdered brutally at Balod district https://cgtehelka.in/2018/11/25/renowned-contractor-murdered-brutally-at-balod-district-2/ Sun, 25 Nov 2018 08:51:52 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3719 Chhattisgarh Times A renowned contractor was murdered brutally by few unknown persons on Saturday night at Dondi village of Balod district.
Amid investigations, police said that the incident happened late at night on Saturday and the unknown murderers tied hands and legs of Sunil very tightly with a rope. After which they attacked him with a sharp-edged weapon leading to his death.
According to information, the body of deceased Sunil Jain was found by neighbors, after which they informed the police. A police team immediately rushed to the incident spot and conducted investigations.
Sunil was murdered inside his house and the door was also locked from the inside. The cause of the murder and the accused are still unknown, says the police.
The police have also called a dog squad team for further investigations on the matter. The police team is also checking CCTV footage of the nearby areas for further information.
According to the information, Sunil Jain was the contractor of disposable work in the Haahaladhi mines and Mahamaya mines in Bastar district. Sunil lived in Balod alone for business purpose. His other family members live in Raipur.

]]>
धारदार हथियार से ठेकेदार की हत्या https://cgtehelka.in/2018/11/25/%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%a5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0/ Sun, 25 Nov 2018 06:55:59 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3707 बालोद। क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक सुनील जैन की कल रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। 57 वर्षीय सुनील जैन के दोनों हाथों को पहले रस्सी से बांधा गया। फिर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं। सुनील जैन का बस्तर के दुर्गकोंदल के आगे हाहालद्दी व महामाया माइंस में डिस्पेज कार्य का ठेका था।

]]>
जर्मनी : 95 साल के शख्स पर 36,000 हत्याओं का आरोप https://cgtehelka.in/2018/11/24/%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%80-95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-36000-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d/ Sat, 24 Nov 2018 07:11:23 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3650 जर्मनी|मामला जर्मनी का है। आरोपी का नाम हैंस एच है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गार्ड के रूप में तैनात था।
बर्लिन। जर्मनी के 95 साल के एक व्यक्ति पर नाजी यातना शिविर में 36 हजार लोगों की हत्या करने का आरोप लगा है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह व्यक्ति शिविर के गार्ड के रूप में तैनात था। जर्मनी के अभियोजकों ने बर्लिन के रहने वाले हैंस एच नामक व्यक्ति पर ये आरोप लगाए हैं।
उसने ऑस्ट्रिया के मौथैसेन शिविर में इस अपराध को अंजाम दिया था। बर्लिन के लोक अभियोजक दफ्तर की तरफ से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। डेथ हेड बटालियन से संबंधित हैंस एच 1944 से 1945 के दौरान यातना शिविर के गार्ड के रूप में तैनात था। इस दौरान शिविर में 36,223 कैदियों की मौत हुई थी।

]]>
छत्तीसगढ़ : हत्या और दुष्कर्म के मामले में दोषी को सजा-ए -मौत https://cgtehelka.in/2018/10/31/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0/ Wed, 31 Oct 2018 06:13:09 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=2327 भानुप्रतापपुर, बिलासुपर । साढ़े चार वर्ष की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में भानुप्रतापपुर न्यायालय ने दोषी को मौत की सजा सुनाई है। चार मार्च 2015 को हानपतरी दुर्गूकोंदल में साढ़े चार वर्षीय मासूम को किराना की दुकान चलाने वाला मदनलाल टेकाम बिस्कुट खिलाने के बहाने अपनी दुकान में ले गया था।
उसे बिस्कुट देकर वह स्कूल व आंगनबाड़ी के पीछे तालाब के पास खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची जब चीखने-चिल्लाने लगी तो मदन ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे बच्ची बेहोश हो गई। दुष्कर्म के बाद उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह मामला भानुप्रतापपुर अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश की न्यायालय में पहुंचा। पूरी सुनवाई के पश्चात न्यायाधीश संजीव कुमार टामक ने मदनलाल को मासूम के अपहरण की धारा में सात वर्ष की सजा, पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास व दुष्कर्म के बाद हत्या के जुर्म में मृत्युदंड की सजा सुनाई। मामले की पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक सीमा तिवारी ने की।

]]>
बिहार : निडर घूम रहा अपराधी , 24 घंटे में तीन की हत्या और 14 साल की बच्ची का रेप https://cgtehelka.in/2018/10/22/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%80-24/ https://cgtehelka.in/2018/10/22/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%80-24/#respond Mon, 22 Oct 2018 08:17:59 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=1732 बिहार में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पिछले चौबीस घंटे के अंदर तीन लोगों की हत्या कर दी। हत्या की ये तीनों घटनाएं पटना, जहानाबाद और बेगूसराय में हुई हैं। इन मामलों में अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं इन हत्याओं के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। इसके अलावा सासाराम जिले में भी एक 14 साल की बच्ची से रेप की खबर है। घटना के सामने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
सोमवार सुबह बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने अर्जुन साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों को इस इसकी सूचना जैसे ही मिली कोहराम मच गया। साहनी की हत्या किस वजह से की गई है इसका पता नहीं लगा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
जहानाबाद शहर के एसएस कॉलेज के पीछे बगीचे में सोमवार तड़के वीरा बिंद नामक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के लाश को पेड़ से लटका दिया। सुबह 7:00 बजे जब आसपास के लोग घूमने के लिए निकले तो देखा कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ लग गई। धन गामा गांव के लोग भी पहुंच गये, पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। नगर थाने की पुलिस घटना से पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता शतानंद बिंद ने बताया कि रविवार की शाम टमाटर के खेत में काम कर रहा था। रात में 8:00 बजे भोजन किया था। उसने बताया कि सोमवार की सुबह उसे जानकारी मिली की उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। उसका कहना था कि उसका बेटा राजमिस्त्री का भी काम करता था। किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना कारण अभी पता नहीं चला है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कुख्यात चिंटू उर्फ ब्लैक डॉग को विरोधी गुट के अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। यह खूनी वारदात आलमगंज थानांतर्गत काजीबाग खड़ा कुआं इलाके में रविवार की रात हुई। ब्लैक डॉग को एक-एक कर चार गोलियां मारी गयीं। इसके बाद अपराधी फरार हो गये। वारदात के बाद ब्लैक डॉग को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। दुकानों के शटर गिरने लगे। लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये। दूसरी ओर हत्या की खबर मिलने के बाद एसपी सिटी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील और आलमगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। देर रात निजी अस्पताल पहुंचे पत्रकारनगर थानेदार संजीत कुमार ने शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया।
बिदुपुर थाना के खजबत्ता गांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर चिमनी संचालक को अपराधियों गोली मार दी। तीन गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल चिमनी संचालक प्रमोद राय पीएमसीएच रेफर किये गए हैं। चिमनी के कर्मचारियों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रमोद राय से बराबर रंगदारी मांगी जा रही थी। बताया जाता है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की खबर सुन बिदुपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जाता है कि रुपयों के लेन देन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।

]]>
https://cgtehelka.in/2018/10/22/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%98%e0%a5%82%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a7%e0%a5%80-24/feed/ 0