Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 ministry – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deSat, 22 Dec 2018 12:57:58 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2Immediate action on Chief Minister’s instructions to control extra expenditure: Calendar publishing by Corporations-Boards to be stopped
https://cgtehelka.in/2018/12/22/immediate-action-on-chief-ministers-instructions-to-control-extra-expenditure-calendar-publishing-by-corporations-boards-to-be-stopped/
Sat, 22 Dec 2018 12:57:58 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5094Chhattisgarh Times Raipur: As per the instructions issued by general administration of the state government, no other departments, corporations, boards and public undertakings except Revenue Department and Tourism Department will publish new calendars of the year 2019.
All the departments and government organizations have been directed to use diary-calendars published by Revenue Department. Taking immediate action on Chief Minister Bhupesh Baghel’s instructions to control excessive official expenditures, General Administration Department has issued circular from Secretariat (Mahanadi Bhavan) to all the departments in the context.
Circular states that Revenue Department gets government diaries and calendars printed, and besides that various departments, corporations and boards also get their own diaries and calendars published individually.
It has been mentioned in the circular that as per the instructions of Chief Minister, except Tourism Department, all the government departments, corporations and boards will be using the official diaries and calendars published by Revenue Department, and no separate publishing of department-wise diaries and calendars will be done.
It is noteworthy that State Government’s diaries and calendars are printed and published by the government printing house under Revenue Department.
]]>फिजूलखर्ची अब बर्दाश्त नहीं अलग से डायरी-कैलेंडर नहीं छपवा पाएंगे निगम मंडल
https://cgtehelka.in/2018/12/22/no-longer-to-tolerate-extravagance-separate-diary-calendar-will-not-be-printed/
Sat, 22 Dec 2018 06:57:28 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5066रायपुर। राज्य सरकार ने राजस्व विभाग और पर्यटन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों, निगमों, मंडलों आदि सार्वजनिक उपक्रमों में में नये कैलेण्डर वर्ष 2019 के लिए अलग – अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाने पर रोक लगा दी है।
सभी विभागों और शासकीय संस्थाओं को सिर्फ राजस्व विभाग द्वारा मुद्रित सरकारी डायरी-कैलेण्डरों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकारी खर्चाें में मितव्ययिता बरतने के लिए अधिकारियों को दिये गए निर्देशों पर त्वरित अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सिलसिले में कल सभी विभागों को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से परिपत्र जारी कर दिया है।
परिपत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा शासकीय डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण करवाया जाता है, इसके अलावा विभिन्न विभागों, निगमों और मंडलों द्वारा भी अलग-अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाये जाते हैं।
परिपत्र में मितव्ययिता के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पर्यटन विभाग को छोड़कर शेष सभी विभाग, निगम और मंडल आदि राजस्व विभाग द्वारा तैयार शासकीय डायरी और कैलेण्डर का ही उपयोग करें।
निगम, मंडल आदि के लिए पृथक से डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण नहीं करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण और प्रकाशन राजस्व विभाग से संबंधित शासकीय मुद्रणालय द्वारा किया जाता है।
]]>नई सरकार बनते ही 4 बड़े पुलिस अफसरों की नई जिम्मेदारी तय
https://cgtehelka.in/2018/12/17/new-responsibility-for-4-big-police-officers-fixed/
Mon, 17 Dec 2018 17:30:34 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4836रायपुर। नई सरकार के आज कामकाज के शुरू होते ही 4 बड़े पुलिस अफसरों की नई जिम्मेदारी तय की गई है। डी. एम.अवस्थी को ईओडब्लू एवं एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संजय पिल्ले को विशेष महानिदेशक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। मुकेश गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक पद पर पदस्थ किया गया है। अशोक जुनेजा को छसबल, एसटीएफ एवं प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है।
]]>