Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 mayawati – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deThu, 25 Oct 2018 09:27:32 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2मायावती की 4 को अकलतरा व अम्बिकापुर में सभा
https://cgtehelka.in/2018/10/25/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-4-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%8d/
Thu, 25 Oct 2018 09:27:32 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1964रायपुर। बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी 4 नवंबर को अकलतरा में सुबह 10 बजे संबोधित करेगी। इसके बाद 4 नवंबर को ही दोपहर 12 बजे अम्बिकापुर जिला मुख्यालय के कला केंद्र मैदान में सभा आयोजित होगी। बसपा व जनता कांग्रेस की गठबंधन के बाद संयुक्त रैली आयोजित की जा रही है। 4 नवंबर को पूर्व में घोषित सभा मे परिवर्तन किया गया है। इसके बाद 16 को सुबह जांजगीर व दोपहर रायपुर में सभा होगी। 17 को सुबह नवागढ़ व दोपहर में कसडोल में सभा होगी। बसपा के प्रदेश प्रभारी एमएल भारती ने बताया कि गुरुवार को अम्बिकापुर के दौरे पर हैं। आज रैली की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही है।
]]>छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : बसपा ने अपने 12 सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2018-2/
https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2018-2/#respondSat, 20 Oct 2018 04:41:05 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1582दशहरे के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी ने द्रितीय चरण के मतदान के लिए अपने 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है | बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशानिर्देश अनुसार बसपा ने 12 प्रत्याशियों के नमो की घोषणा की गई | 12 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार है –
नवागढ़ – ओमप्रकाश वाजपेयी
जैजेपुर – केशव प्रकाश चंद्रा
बिलाईगढ़ – श्याम टंडन
कसडोल – रामेश्वर कैवर्त्य (निषाद)
सारंगढ़ – अरविन्द खटकर
अकलतरा – श्री मति ऋचा जोगी
चंद्रपुर – गीतांजलि पटेल
कुरुद – कन्हैया लाल साहू
रायपुर पश्चिम – भोजराज गौरखेड़े
पंडरिया – चैतराम राज
सराईपाली – चैतराम रात्रि
भिलाईनगर – दीनानाथ प्रसाद
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/20/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-2018-2/feed/0जोगी के लिए राजनांदगांव में पहली जनसभा करेंगी मायावती
https://cgtehelka.in/2018/10/18/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae/
https://cgtehelka.in/2018/10/18/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae/#respondThu, 18 Oct 2018 06:33:53 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1496रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के बाद दोनों दलों के नेता एक दूसरे के लिए कितना समर्पित है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि बसपा प्रमुख मायावती का छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे का आगाज अजीत जोगी के पक्ष में चुनावी जनसभा से हो रहा है। मायावती की पहली जनसभा चार नवंबर को राजनांदगांव में अजीत जोगी के पक्ष में होगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार को तीन दिन दिया है। प्रत्येक दिन मायावती की दो जनसभाएं होनी है। तीन दिन में छह जनसभा मायावती को करना है जिसमें पहली जनसभा राजनांदगांव में होगी। यहां से जकांछ-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजीत जोगी प्रत्याशी हैं। अजीत जोगी यहां राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में मायावती का रमन के क्षेत्र में पहली चुनावी सभा अजीत जोगी के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
मायावती की बहुजन समाज पार्टी के राज्य में 33 सीटों पर उम्मीदवार हैं ऐसे में अजीत जोगी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचेगी। मायावती उसी दिन भिलाईनगर में भी जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती की दूसरी जनसभा 16 नवंबर को जांजगीर चांपा व रायपुर में होगी। इसी तरह तीसरे दिन 17 नवंबर को बेमेतरा व बलौदाबाजार में आयोजित होगी। मायावती कुल मिलाकर छह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
बसपा प्रमुख राज्य की राजधानी रायपुर में 16 नवंबर को चुनावी रैली करने वाली है। बसपा रायपुर में मायावती के कार्यक्रम के लिए साइंस कालेज मैदान को आरक्षित कराने में जुटी है। यदि मैदान मिल गया तो मायावती साइंस कालेज के मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेगी। साइंस कालेज की अनुपलब्धता के बाद गांधी मैदान पार्टी की प्राथमिकता होगी।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/18/%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%ae/feed/0रिचा जोगी व गीतांजलि पटेल भी लड़ेंगी चुनाव
https://cgtehelka.in/2018/10/16/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2/
https://cgtehelka.in/2018/10/16/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2/#respondTue, 16 Oct 2018 06:52:43 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1409जांजगीर ।बसपा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बीच हुए समझौते के तहत बसपा के खाते में गई सीटों से अजीत जोगी की पार्टी के नेता चुनाव लड़ेंगे ।इनमें से सबसे पहले जिन सीटों के नाम आ रहे हैं उनमें अकलतरा और चंद्रपुर शामिल है। अकलतरा से अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी बसपा के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ सकती हैं ।इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। गठबंधन को उम्मीद है कि यहां बसपा का अच्छा जनाधार है इसी वजह से बसपा के सौरभ सिंह ने चुनाव जीता था ।सौरभ अब भाजपा में चले गए हैं ।बसपा को उम्मीद है कि वहां इस बार हाथी चल सकता है ,इस लिहाज से ऋचा जोगी को मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है। उधर चंद्रपुर में गठबंधन के पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने गीतांजलि पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था ।गठबंधन के बाद यह सीट बसपा के खाते में चली गई ।अब नई सूचना है कि इस सीट पर बसपा के चुनाव चिन्ह से गीतांजलि पटेल लड़ सकती हैं। यदि यह फैसला होता है तो जोगी परिवार के चारों सदस्य इस बार चुनाव मैदान में देख सकते हैं। मरवाही विधायक अमित जोगी इस बार मनेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अजीत जोगी मरवाही से लड़ेंगे । वे राजनांदगांव से भी चुनाव लड़ सकते हैं ।वहीं डॉ रेणु जोगी कोटा से कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि कांग्रेस ने अभी का टिकट फाइनल नहीं किया है।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/16/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a4%bf-%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b2/feed/0