Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 loveyatri – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deSat, 13 Oct 2018 21:24:43 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2सलमान खान नहीं चाहते थे आयुष शर्मा को लांच करना
https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/
https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/#respondSat, 13 Oct 2018 21:24:43 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1323सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर ‘लवरात्रि’ फिल्म बनाई जो 5 अक्टोबर को रिलीज होकर फ्लॉप भी हो गई। फिल्म का म्युजिक हिट हुआ और उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
इस बारे में खुलासा यह हुआ है कि सलमान तो आयुष को लांच ही नहीं करना चाहते थे, लेकिन बहन अर्पिता की जिद के आगे झुकना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार सलमान को आयुष को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में कोई रूचि नहीं थी। परंतु आयुष का फिल्मों में एक्टिंग के प्रति रूझान को देखते हुए अर्पिता ने यह बात अपने भाई को बताई और कहा कि वे उसे फिल्मों में पेश करे।
जब अर्पिता ने जिद पकड़ ली तो सलमान के पास फिल्म अनाउंस करने के अलावा कोई चारा नहीं रहा। वैसे उन्होंने आयुष की फिल्म पर अच्छा खासा पैसा खर्च किया। प्रमोशन भी जम कर किया, लेकिन ‘लवयात्री’ को सफल नहीं बना सके।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%af/feed/0Box Office : सलमान के बहनोई का फीका स्वागत, ‘लव यात्री’ को पहले दिन उम्मीद से कम कमाई
https://cgtehelka.in/2018/10/10/box-office-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/
https://cgtehelka.in/2018/10/10/box-office-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/#respondWed, 10 Oct 2018 22:17:26 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1104बॉक्स ऑफ़िस पर शुक्रवार को बॉलीवुड की दो फिल्में ‘लव यात्री’ और ‘अंधाधुन’ रिलीज हुईं। ‘लव यात्री’ की कमाई का हिसाब सामने आया है, जो उम्मीद से कम है।
पहले दिन आयुष शर्मा-वरीना हुसैन की ‘लव यात्री’ को केवल दो करोड़ अस्सी लाख रुपए मिले। अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी ‘लव यात्री’ का नाम पहले ‘लव रात्रि’ था। फिल्म गुजरात बेस्ट और खासकर गरबा-डंडिया उत्सव के साथ आगे बढ़ने वाली कहानी है। ये उत्सव नवरात्रि में होता है और इसी कारण फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और उन्होंने किसी विरोध से बचने के लिए फिल्म का नाम बदल दिया। सलमान खान कोई विवाद इसलिए भी मोल लेना नहीं चाहते थे क्योंकि ये उनके बहनोई आयुष शर्मा का डेब्यू है।
फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जिसमें गुजरात के कई सारे सांस्कृतिक रंग हैं। परदेस से आई लड़की से गुजरात के लड़के के प्यार की इस कहानी में वरीना हुसैन ने लीड रोल निभाया है। वरीना अफ्गानिस्तान की हैं और ये उनकी पहली फिल्म है। करीब 20 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को देश भर में 1000 से 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है। करीब दो घंटे 20 मिनिट की इस फिल्म को तीन करोड़ की ओपनिंग मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिल्म से सलमान खान का जुड़ना रिलीज़ से पहले का प्लस पॉइंट है।
बॉक्स ऑफ़िस पर मार्वल कॉमिक्स के किरदारों की आजकल बमबारी सी हो रही है। इसी कड़ी में हॉलीवुड की एक और अमेरिकी सुपरहीरो वेनम भी इस हफ़्ते इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर कूदा, इसका असर भी ‘लव यात्री’ पर रहा।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/10/box-office-%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/feed/0