Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 kedarnath – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deFri, 07 Dec 2018 12:47:18 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2Kedarnath movie banned in Uttrakhand
https://cgtehelka.in/2018/12/07/kedarnath-movie-banned-in-uttrakhand/
Fri, 07 Dec 2018 12:47:18 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4259Chhattisgarh Times Raipur: Surrounded by various controversies, Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan debut film Kedarnath has been banned in Uttrakhand state.
According to information the district magistrates of Nainital and Udham Singh Nagar passed an order on Thursday imposing a ban on the screening of the movie stating that the movie apprehends disruption of law and order. However, after an intensive discussion a ban was imposed in the screening of film in the entire state.
Uttrakhand Tourism Minister Satpal Maharaj who was the head of four member committee formed to review the movie said that I am against using the name of Kedarnath ji for a movie portraying love affair in people from different communities. People come for Moksha to Kedarnath and using the name for a wrong purpose cannot be justified.
He said that the state government will make stringent law to ensure such an act is not repeated in future. We will come up with a bond to be filled by filmmakers to make a commitment that they will not make a movie which is against state or sentiments of people. We may even ask for the script of the movie.
The teaser of the movie was released on October 29. On November 1 Ajay posted his long message on his Facebook wall claiming that the movie was promoting “Love Jihad.” His views for the support of several others, who too wrote that the content shown in the film teaser was against the sentiments of religion and people.
]]>देहरादून पहुंचे PM मोदी, केदारनाथ का करेंगे जलाभिषेक
https://cgtehelka.in/2018/11/07/%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-pm-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6/
Wed, 07 Nov 2018 03:56:00 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=2797देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं वे यहां से केदारनाथ जाएंगे। केदारनाथ बाबा का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी यहीं पर दिवाली भी मनाएंगे। देहरादून के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, दिवाली लोगों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाए। बता दें कि मोदी केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले साल अपने दौरे के दौरान केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजना कार्यों का शिलान्यास किया था।
केदारनाथ से करीब 400 मीटर ऊंची ध्यान गुफा (मेडीटेशन केव) सहित कई नई चीजें इस बार हिमालयी धाम के दर्शन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगी। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम के करीब 400 मीटर ऊंचे स्थान पर बनी ध्यान गुफा प्रधानमंत्री दूर से देखेंगे क्योंकि वहां जाने का उनका कार्यक्रम नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस बार कुछ अन्य चीजें जो प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी उनमें मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम से लेकर मंदिर तक जाने वाली काफी चौड़ी मुख्य सड़क (मुख्य अप्रोच रोड) और मंदाकिनी के तट पर स्थित रिटेनिंग वॉल प्रमुख हैं। केदारपुरी पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री की प्राथमिकता सूची में शामिल है और वह समय समय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इन कार्यों की प्रगति की निगरानी करते रहते हैं। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से मोदी का यह राज्य का दसवां दौरा है।
]]>केदारनाथ में दर्शन के बाद चीन बॉर्डर में जवानो के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी
https://cgtehelka.in/2018/11/06/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6/
Tue, 06 Nov 2018 08:43:12 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=2755 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर उत्तराखंड के केदारनाथ में दर्शन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस बार उत्तराखंड में चीन से लगने वाली सरहद पर सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। हालांकि, मोदी के इस कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मोदी पहले केदारनाथ में पूजा करेंगे और मंदिर में पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहां पर 2013 में विनाशकारी बाढ़ आई थी। प्रधानमंत्री पिछली बार केदारनाथ अक्टूबर 2017 में गए थे। उनकी यात्रा मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए बंद होने से कुछ वक्त पहले हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक, मोदी जवानों के साथ चाय-नाश्ता भी करेंगे। ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी जवानों के साथ दीपावली मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2015 में दिवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे। उनकी यह यात्रा संयोगवश 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के 50 साल होने पर हुई थी। साल 2016 में प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था।
साल 2017 में प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दिवाली जम्मू-कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी। पीएम मोदी के नक्शे-कदम पर चलते हुए इस बार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में चीन से लगने वाली सरहद पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगी।
]]>केदारनाथ : सर्च अभियान के दौरान मिले 21 नरकंकाल
https://cgtehelka.in/2018/10/14/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6/
https://cgtehelka.in/2018/10/14/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6/#respondSun, 14 Oct 2018 20:34:02 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1356देहरादून। केदारनाथ आपदा के पांच साल बाद वहां सर्च ऑपरेशन के लिए गई आइपीएस अफसरों की टीम दो दिन बाद दून लौट आई। इस दौरान टीम को दो ट्रैक पर 21 नर कंकाल मिले।
इनका डीएनए सैंपल लेने के बाद मौके पर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। डीआइजी अजय रौतेला ने बताया कि सोमवार को टीम अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी।
प्रत्येक टीम अपने ट्रैक पर चलाए गए ऑपरेशन की रिपोर्ट देगी। हाई कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुख्यालय ने 11 अक्टूबर को पांच आइपीएस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस टीम केदारनाथ में नर कंकालों की तलाश के लिए भेजी थी।
टीम ने पांच अलग-अलग रूटों पर आपदा में मारे गए लोगों के कंकालों की तलाश की। अभियान के दौरान टीम को केदारनाथ धाम जाने वाले पुराने रामबाड़ा रूट और इससे लगे क्षेत्र में सर्वाधिक कंकाल मिले।
यहां टीम ने करीब 18 खोपड़ियां बरामद कीं। इसी तरह दूसरी टीम ने त्रियुगीनारायण रूट पर तीन नर कंकाल बरामद किए।
वासुकीताल, चैमासी और केदारनाथ मंदिर से लगे रूट पर गई टीम को सर्च के दौरान कुछ कपड़े और जूते-चप्पल मिले। जबकि, रामबाड़ा और त्रियुगीनारायण ट्रैक के आसपास कई निर्जन स्थानों पर 2013 की आपदा में लापता हुए लोगों के हाथ, पैर, कंधे और पसलियों की हड्डियां मिलीं।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही होगी। इस क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान पहले भी नर कंकाल बरामद किए जा चुके हैं।
पुलिस टीम में एसपी चमोली तृप्ति भट्ट, एसपी रुद्रप्रयाग प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी एसटीएफ अजय सिंह, एसपी ट्रैफिक दून लोकेश्वर सिंह और एसपी ट्रैफिक हरिद्वार मंजूनाथ टीसी समेत एसडीआरएफ और सिविल पुलिस के 35 जवान शामिल थे।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/14/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6/feed/0