राखड़ से परेशान लोगों ने कर दिया चक्का जाम ग्रामीण बैठे सड़क पर कहा जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा

KORBA: राखड़ से परेशान लोगों ने कर दिया चक्का जाम ग्रामीण बैठे सड़क पर कहा जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बीती रात 9 बजे से ही कोरबा बायपास मार्ग पर नकटी खार के समीप वहा के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।
दोनों दिशाओं में राखड़ से लदी गाड़ियों की कतार लग गई है ।
राखड़ से भरी ट्रको के परिवहन के चलते कई बार हादसे हो चुके हैं कई लोगो की मौत भी चुकी है
राखड़ से भरी वाहन बेलगाम हो गए हैं तेज रफ्तार और बिना तिरपाल के राखड़ परिवहन से लोग परेशान हैं और पूरा इलाका राखड़ से पट गया है.
कुछ दिनों पहले ही झगरहा मुख्य मार्ग पर राखड़ परिवहन को लेकर किया था चक्का जाम
नकटीखार की सरपंच रूपा तिर्की ने बताया की राखड पैदा करने और उसे परिवहन करने वालों ने अब तो हद ही कर दी है ।हम सब का जीवन संकट में है इसलिए उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है।