Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
janta congress – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Sat, 22 Dec 2018 13:01:39 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 राजीव गांधी के भारत रत्न को वापस लेने का प्रस्ताव निंदनीय- भंसाली https://cgtehelka.in/2018/12/22/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a8/ Sat, 22 Dec 2018 13:01:39 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5096 रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने एक बयान में कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के भारत रत्न सम्मान को दिल्ली विधानसभा में वापस लेने का जो प्रस्ताव रखा गया वह बेहद निंदनीय है।
भंसाली ने कहा कि हम सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भारत की प्रतिष्ठा और सुचिता का ध्यान रखना चाहिए। भारत के सभी सम्मानीय प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और नेताओं का हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को हमारे देश के विशाल इतिहास के बारे में उचित जानकारी मिली सके। दिल्ली विधानसभा में कल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के भारत रत्न के सम्मान को वापस लेने जो प्रस्ताव पेश किया गया वह निंदा योग्य है। यह स्वर्गीय राजीव गांधी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। किसी भी दल के नेता को ऐसी अवांछित हरकत से बचना चाहिए।
भंसाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की विधायिका अल्का लांबा ने इस विषय पर इस्तीफ़े की जो पेशकश की वह उचित है। कोई भी नेता, राजनीति या देश की सुचिता से ऊपर नहीं होता। आम आदमी पार्टी की विधायक होते हुए भी अल्का लांबा ने अपनी ही पार्टी के विरुद्ध जाकर स्वर्गीय राजीव गांधी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले कदम का जो विरोध किया उसको सभी का समर्थन मिलना चाहिए।

]]>
जकां-बसपा गठबंधन सभी 11 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा-धर्मजीत https://cgtehelka.in/2018/12/22/%e0%a4%9c%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80-11-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%8b/ Sat, 22 Dec 2018 12:38:58 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5088 रायपुर। जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। आज जोगी बंगले में जकां एवं बसपा विधायक दल की चुनावी समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि बैठक में चर्चा हुई गठबंधन को और मजबूत कैसे करना है। गठबंधन की सात सीट आने से विधानसभा का भूगोल बदल गया है।
यदि सरकार रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी तो उसे सहयोग करेंगे। यदि सरकार के कदम गलत रास्ते पर जाते दिखे या किन्तु परन्तु जैसा जवाब सामने आए तो पुरजोर विरोध करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। जकां-बसपा गठबंधन ने करीब 14 प्रतिशत वोट लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अब गठबंधन लोकसभा चुनाव दमदारी के साथ लड़ेगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हुआ है किसी क्षेत्रीय दल ने 5 सीटों पर जीत हासिल की। हमारा मानना है कांग्रेस जीती नहीं, भाजपा हारी। भाजपा सरकार के प्रति आम जनता में भारी असंतोष था। 

]]>
तो इसलिए जोगी अपनी पार्टी का बदलना चाह रहे नाम https://cgtehelka.in/2018/12/20/so-this-is-why-jogi-wants-to-change-his-party-name/ Thu, 20 Dec 2018 07:00:09 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4972 रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से पांच लोग जीतकर जरूर आए हैं पर उनके चेहरे पर प्रसन्नता नहीं दिखाई दे रही। जोगी ने कल अपने कड़वे अनुभव को मीडिया के सामने शेयर करते हुए कह भी दिया कि ऐसे बहुत से विधानसभा क्षेत्र हैं जहां जोगी मतलब कांग्रेस और कांग्रेस मतलब जोगी समझकर पंजा छाप पर ठप्पा लगा दिया गया। खुद उनकी परपरागत सीट मरवाही तक में ऐसा हुआ।  

]]>
गठबंधन का 7 सीट पर जीतना बड़ी उपलब्धि -जोगी https://cgtehelka.in/2018/12/19/winning-seven-seats-of-coalition-is-big-achievement/ Wed, 19 Dec 2018 11:20:48 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4932 रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद आज पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा एक क्षेत्रीय पार्टी को मान्यता मिली है।
हमारे गठबंधन ने 7 सीटें जीतीं। अकलतरा, चंदरपुर और तखतपुर जैसी 7 अन्य सीटों में बहुत कम अंतर से दूसरे स्थान पर रही। 15 सीटों में हमारे उम्मीदवारों को 30% से ज्यादा वोट मिला।
कम से कम 11 में से २ लोकसभा सीटों में- जाँजगीर और बिलासपुर- हमारे पास दोनों राष्ट्रीय दलों की तुलना में अधिक वोट शेयर हैं। कुल मिलाकर, अब हमें राज्य के लगभग 14% मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
यह एक पार्टी के लिए कोई छोटी उपलब्धि नहीं है- जिसे 2 साल से भी कम समय पहले बनाया गया था। जिसे केवल दो महीने पहले उसका चुनाव चिन्ह मिला था। जिसके पास दोनों राष्ट्रीय पार्टियों, जिनके पास हजारों करोड़ों रुपए का फ़ंड है की तूलना में ख़ुद के कोई संसाधन भी नहीं थे।
हमारे गठबंधन के अधिकांश उम्मीदवारों ने कुछ लाख रुपए से कम के बेहद कम बजट पर चुनाव लड़ा।
अगर सत्तारूढ़ बीजेपी केवल 14 सीटें लेकर पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो जाती, और छत्तीसगढ़ में भी अन्य दो राज्यों एमपी और राजस्थान की तरह सम्माजनक स्थिति में रहती, तो हमारे गठबंधन ने निश्चित रूप से सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई होती।
वास्तविकता यह है कि छत्तीसगढ़ की 80% सीटों में मुक़ाबला त्रिकोणी नहीं रहा: यह “सत्ता” और “जनता” के बीच सीधी प्रतियोगिता थी। चूंकि राज्य के लोगों ने इसके पहले कभी भी तीसरे विकल्प को नहीं देखा था, इसलिए उन्होंने कांग्रेस को भाजपा का एकमात्र व्यवहारिक विकल्प के रूप में देखकर उसे वोट दिया।
यहां तक ​​कि बीजेपी के मूल मतदाता भी कांग्रेस को बड़े पैमाने में स्थानांतरित हो गए जिसके चलते कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवारों ने 35,000 वोटों से अधिक मार्जिन से जीत हासिल की!
अजीत जोगी ने कहा कि असल में अब भी ज्यादातर मतदाता कांग्रेस के साथ जोगी की पहचान करते हैं क्योंकि हमारी पार्टी का नाम ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे’ है। इस संबंध में, सर्वप्रथम हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से अपने आप की अलग पहचान स्थापित करने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
दूसरा, हमें बस्तर और सरगुजा संभागों में नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है, जहां, हमारी कड़ी मेहनत के बावजूद, हम कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाल पाए। तीसरा, हम एक गैर-कांग्रेस गैर-बीजेपी गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के साथ मिलकर राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों में छत्तीसगढ़ के लोगों को राष्ट्रीय राजनीति में सशक्त आवाज देने के स्पष्ट उद्देश्य के साथ चुनाव लड़ेंगे।
चौथा, हम अपने उम्मीदवारों को इस साल के अंत में होने वाले सभी स्थानीय नगरी निकाय और पंचायत चुनावों में भी मैदान में उतारेंगे। पाँचवा, हमारा गठबंधन सहयोगी सीपीआई और एआईटीयूसी के साथ मिलकर, राज्य में श्रमिकों के आंदोलन को मजबूत करने और असंगठित क्षेत्र तक विस्तारित करने के लिए अथक रूप से काम करेगा। हम छात्रों को राजनीतिक मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य में सभी छात्र संगठन चुनावों में भाग लेंगे।
हम अपने पार्टी को राज्यव्यापी सर्व-समावेशी लोगों के आंदोलन में बदलने के लिए अथक रूप से काम करेंगे जो छत्तीसगढ़ के सभी लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं- जिन्हें हमारे सर्वोच्च नेता के 14-बिन्दु शपथ पत्र में हम उल्लेखित कर चुके हैं- पर खरा उतरे।
हमें एहसास है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को मुख्य रूप से ऋण माफ़ी के वादे पर वोट दिया गया है और उनके नेता ने ऐसा करने के लिए 10 दिनों का समय तय किया है। उन्होंने पूरे राज्य में शराब बंदी लागू करने और सभी सरकारी नौकरियों के नियमितकरण का वादा भी किया है।
राज्य की पहली और एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय विपक्षी दल के रूप में, यह देखना हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य होगा कि उपरोक्त सभी वादों को घोषित समय सीमा के भीतर पूरा करा जाए। उस हद तक, हम नई सरकार को हर सम्भव सहयोग करेंगे।
हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि अब पहली बार छत्तीसगढ़ में मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी का जन्म हो चुका है। जिन्होंने कहा कि राज्य में एक क्षेत्रीय पार्टी के लिए कोई जगह नहीं थी, वे सब गलत साबित हुए है।
जिस लक्ष्य को लेकर स्वर्गीय खुबचंद बघेल (1970-80), स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ला (2002-4) और स्वर्गीय तारचंद साहू (2008-12) ने इतनी मेहनत करने के बावजूद सफलता प्राप्त नहीं कर सके, उसे हमने चुनाव चिन्ह मिलने के लगभग दो महीने की छोटी अवधि में प्राप्त कर लिया है।
हमारे द्वारा जीती अधिकांश सीटों में कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त लहर के बावजूद उसके प्रत्याशी तीसरे स्थान पर ही रहे। बावजूद इसके महागठबंधन द्वारा जीती गयी  7 में से 5 सीटों पर न केवल कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे बल्कि तीन सीटों पर तो कांग्रेस के प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा पाए। निःसन्देह छत्तीसगढ़ की जनता ने आगामी चुनावों के लिए हमारी पार्टी की एक मजबूत नींव तैयार कर दी है।

]]>
CG Election Result : कांग्रेस को सभी संभागों में बढ़त मिलती नजर आ रही https://cgtehelka.in/2018/12/11/cg-election-result-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a5%8b/ Tue, 11 Dec 2018 04:38:26 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4411 रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए मतगणना का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, तस्वीर साफ होती जा रही है. प्रदेश के पांच संभाग में सुबह 9.15 बजे तक मिले रुझान में कांग्रेस को सभी संभागों में बढ़त मिलती नजर आ रही है.
रायपुर संभाग की 20 सीटों में से 19 के मिले रुझान में कांग्रेस 16 तो भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भी एक प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है.
दुर्ग संभाग की 20 सीटों में से 17 के मिले रुझान में  कांग्रेस 11 सीटों पर आगे तो भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का एक प्रत्याशी भी चुनाव में बढ़त बनाए हुए है.
बिलासपुर संभाग की 24 सीटों में से 23 सीटों के मिले रुझान में कांग्रेस 11 सीटों पर तो भाजपा 6 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का के छह प्रत्याशी बढ़त बनाई हुए हैं.
बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों में से  कांग्रेस 9 सीटों में तो भाजपा 3 सीटों पर आगे चल रही है.  सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटों में से 13 के मिले रुझान में कांग्रेस 8 सीटों से तो भाजपा 5 सीटों में आगे चल रही है.

]]>
समर्थन पर बंटी नजर आ रही जकां व बसपा https://cgtehelka.in/2018/12/09/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%9c%e0%a4%b0-%e0%a4%86-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%95/ Sun, 09 Dec 2018 07:23:03 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4356 अनिरुद्ध दुबे
रायपुर। भाजपा या कांग्रेस में से किसे समर्थन देना है किसे नहीं की संभावनाओं पर जनता कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के विचार बंटे नजर आ रहे। पूर्व में जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी जहां कह चुके हैं कि हमारा समर्थन उस पार्टी को होगा जो अजीत जोगी को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करे, वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेई का का यह कथन सामने आया है- भाजपा से बसपा के विचार मेल नहीं खाते, इसलिए जरूरत पड़ी तो कांग्रेस से गठबंधन हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर एजेंसियों के एक्जिट पोल ने बताया है कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना लेगी। उधर भाजपा ने खुद को सरकार बनाने के खेल से बाहर नहीं माना है। भाजपा का कोई बड़ा नेता भले ही खुलकर कुछ ना कह रहा हो लेकिन वहां भरपूर गूणा भाग चल रहा है कि यदि 40 से 45 के बीच सीटों का आंकड़ा उनके पक्ष में आता है तो किधर से संतुलन बनाकर सरकार बनाया जाए। कांग्रेस के बड़े नेता लगातार कहते आ रहे हैं कि उनकी 50 या उससे ऊपर सीटें आ रहीं, पर बेहद सतर्कता वहां भी बरती जा रही है। कांग्रेस में बड़े नेताओं व्दारा सभी प्रत्याशियों से कह दिया गया है यदि जीत मिले तो जश्न-वश्न के चक्कर में नहीं पड़ना। सीधे राजीव भवन रायपुर आना है। जिस तरह दोनों बड़ी पार्टियों के भीतर सीटों के आंकड़ों को लेकर विचार मंथन चल रहा उससे तोड़फोड़ की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इधर, जनता कांग्रेस, बसपा एवं भाकपा गठबंधन इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है कि गठबंधन की दस से ऊपर सीटें आ रही हैं और बिना उनके सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बना पाएगा। जैसा कि मतगणना को मात्र एक दिन का ही फासला रह गया है, आज मीडिया में आए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेई के बयान से एक नई हवा बन गई है। बाचपेई ने कहा है- बसपा की 5 से 8 सीटें आ सकती हैं। जिसकी भी सरकार बने बसपा की भागीदारी सुनिश्चित है। चूंकि भाजपा से बसपा के विचार मेल नहीं खाते अतः कांग्रेस से गठबंधन संभव है। सूत्रों के मुताबिक जोगी खेमे को बाचपेई का यह बयान रास नहीं आया है। जोगी खेमा बसपा सूप्रीमो मायावती से चर्चा कर उनकी जानकारी में यह बात ला सकता है कि समर्थन भाजपा को देना है या कांग्रेस को इसके लिए कुछ बोलने का यह उपयुक्त समय नहीं। निश्चित रूप से इसके पीछे कारण ओमप्रकाश बाचपेई एवं अमित जोगी के कथन में विरोधाभास का होना है। चर्चा ये भी है कि भाजपा की महासमुन्द, बसना एवं रायगढ़ के उन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों पर बराबर नजर है जो भाजपा व कांग्रेस दोनों को मजबूती से टक्कर देते नजर आए हैं।   

]]>
11 को गठबंधन एक और एक ग्यारह हो जाएगा- अमित जोगी https://cgtehelka.in/2018/12/04/11-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%97%e0%a4%a0%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%b9-%e0%a4%b9/ Tue, 04 Dec 2018 14:41:01 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4098 रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की युवा विंग की बैठक आज दोपहर पार्टी कार्यालय हुई। उपस्थित लोगों को विधायक अमित जोगी ने टिप्स दिए की मतगणना वाले दिन उनकी भूमिका क्या होगी।
बैठक में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 100 चुनिंदा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अमित जोगी ने कहा कि आप सबकी मेहनत का रंग अब निखर कर दिखने का समय आ गया है। यह भी निश्चित है सरकार हमारी ही बनेगी। आज और सत्ता शीर्ष में पहुँचने के बीच एक सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव मतगणना वाला दिन 11 दिसम्बर है। उस दिन हमारा गठबंधन एक और एक ग्यारह बनेगा। उस दिन सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जिनकी जिम्मेदारी मतगणना स्थल पर लगी है वे ईवीएम के खुलने से लेकर अंतिम चक्र के समाप्ति तक अपना निर्धारित स्थान नहीं छोड़ें। अपने गठबंधन प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विजय प्रमाणपत्र प्राप्त होते तक मतगणना स्थल पर डटे रहना है। यह अंतिम खंदक की लड़ाई है। साथ ही जीत का मार्ग भी यहीं से प्रशस्त होगा।

]]>
जमाने बाद सामने आई अजीत जोगी की पैंट-शर्ट वाली फोटो https://cgtehelka.in/2018/11/29/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4-%e0%a4%9c%e0%a5%8b/ Thu, 29 Nov 2018 12:19:03 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3912 रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी परिवार समेत इस समय गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके बेटे अमित जोगी ने आज ट्विटर पर गोवा की कुछ तस्वीरें शेयर की।
सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने के बाद जोगी परिवार हफ्ते भर तक भावी चुनाव परिणामों को लेकर विचार मंथन करते रहा। उसके बाद कार्यक्रम बनाकर अजीत जोगी, श्रीमती रेणु जोगी, अमित जोगी एवं ऋचा जोगी मुम्बई के लिए निकल पड़े। मुम्बई में दो दिन रहकर अजीत जोगी ने वहां के नानावटी हास्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आज दोपहर जोगी परिवार गोवा पहुंचा। अमित जोगी ने सोशल मीडिया में गोवा की कुछ तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में अजीत जोगी, अमित एवं ऋचा दिखाई दे रहे हैं। जमाने बाद अजीत जोगी की पेंट शर्ट वाली कोई तस्वीर सामने आई है। एक अन्य तस्वीर फ्लाइट की है, जिसमें श्रीमती रेणु जोगी, अमित एवं ऋचा नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर अमित ने ट्विटर पर लिखा है दो भावी विधायकों के साथ।

]]>
इस बार छत्तीसगढ़ को तीन दिन देरी से मिलेगी नई सरकार https://cgtehelka.in/2018/11/20/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8/ Tue, 20 Nov 2018 04:46:20 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3445 छत्तीसगढ़ को इस बार को तीन दिन देरी से नई सरकार मिलेगी। पिछली बार यानी कि वर्ष 2013 में भी दो चरणों में मतदान हुए थे, 11 और 19 नवंबर को। वहीं मतगणना 8 दिसंबर को हुई। इस बार एक दिन देरी से 12 और 20 नवंबर को मतदान की तिथि तय है। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी। इसके बाद ही नई सरकार के बारे में पता चल सकेगा।

]]>
ब्रेकिंग न्यूज़ : पूर्व मंत्री विधान मिश्रा, गजराज पगारिया एवं हमीद हयात का जोगी कांग्रेस से इस्तीफा https://cgtehelka.in/2018/11/17/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a5%9b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/ Sat, 17 Nov 2018 10:15:57 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3300 रायपुर। पूर्व मंत्री विधान मिश्रा समेत वरिष्ठ नेता गजराज पगारिया एवं अब्दुल हमीद हयात ने आज अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। ये तीनों ही नेता जोगी कांग्रेस के कोर कमेटी के सदस्य थे।
 उल्लेखनीय है कि कल रात अजीत जोगी के रायपुर स्थित निवास अनुग्रह में पगारिया एवं जनता कांग्रेस के ही नेता विजय निझावन के बीच फंड को लेकर गाली-गलौच एवं मारपीट हुई थी। आज दोपहर करीब एक बजे कट्टर जोगी समर्थक पूर्व विधायक गुलाब सिंह ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इसके लगभग दो घंटे बाद विधान मिश्रा, गजराज पगारिया एवं अब्दुल हमीद हयात के इस्तीफे की खबर सामने आ गई। पगारिया जोगी कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं हमीद हयात प्रदेश प्रभारी महामंत्री थे। अब्दुल हमीद हयात ने अपने समेत विधान मिश्रा व गजराज पगारिया के इस्तीफे की पुष्टि की है।

]]>