Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 IPS – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deThu, 20 Dec 2018 05:28:56 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2छत्तीसगढ़ को मिले आठ नये आईपीएस अधिकारी
https://cgtehelka.in/2018/12/20/chhattisgarh-got-eight-new-ips-officers/
Thu, 20 Dec 2018 05:28:56 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4949रायपुर । छत्तीसगढ़ को आठ नए आईपीएस मिले हैं। इनमें तीन छत्तीसगढ़ के मूल के हैं। यह राज्य के लिए अब तक रिकार्ड है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में डायरेक्ट आईपीएस राज्य को नहीं मिले थे।
अफसरों के अनुसार छत्तीसगढ़ आने वाले नए आईपीएस के अफसरों में यूपीएससी में 170वीं रैंक पाने वाले जितेंद्र यादव, 203वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता शर्मा और 571वीं रैंक हासिल करने वाले योगेश पटेल शामिल हैं। तीनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
इसके अलावा 193वीं रैंक हासिल करने वाले दिल्ली के अन्जेनया वार्षेन्य, 219 वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के स्मित लोढ़ा, 228वीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के पुष्कर शर्मा, 624वीं रैंक हासिल करने वाले तेलंगाना के येडावेल्ली अक्षय, 779वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के चवन किरण गंगाराम शामिल हैं।
]]>