Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
election – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Wed, 26 Dec 2018 13:00:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 25 जनवरी तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं अपना नाम https://cgtehelka.in/2018/12/26/25-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a5%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b8/ Wed, 26 Dec 2018 13:00:35 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5280 रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगमी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की विस्तृत पुनरीक्षित मतदाता सूची का आज प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही राज्य में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक माह तक (25 जनवरी 2019) चलने वाले इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे युवा जो एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेश्नल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे www.nvsp.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा।
इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी 2019 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

]]>
Chhattisgarh Governor administered the oath of office and confidentiality to nine-members of Cabinet https://cgtehelka.in/2018/12/25/chhattisgarh-governor-administered-the-oath-of-office-and-confidentiality-to-nine-members-of-cabinet/ Tue, 25 Dec 2018 10:20:26 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5237 Chhattisgarh Times Raipur: Chhattisgarh Governor Anandiben Patel administered the oath of office and confidentiality to nine ministers of the Cabinet at a swearing-in ceremony of held today at Police Parade Ground today.
Ministers who took the oath of office today are namely Ravindra Choubey, Dr. Premsai Singh Tekam, Mohammad Akbar, Kawasi Lakhma, Shivkumar Dahariya, Anila Bhodia, Jaisingh Agrawal, Guru Rudra Kumar, and Umesh Patel.
In the swearing-in ceremony of the cabinet held today, Chief Minister of the state Bhupesh Baghel, Minister Duo TS Singhdeo and Tamradhwaj Sahu, newly-elected MLAs including Charandas Mahant, Rampukar Singh, and Member of Rajya Sabha PL Punia were present in the ceremony.
Besides, prominent citizens, senior officials of state government, and a large number of common people were also present on the occasion. The ceremony was conducted by Chief Secretary of the state Ajay Singh.

]]>
मतदाता सूची पुनरीक्षण : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली राजनीतिक दलों की बैठक https://cgtehelka.in/2018/12/24/%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a5%81/ Mon, 24 Dec 2018 11:28:22 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5177 रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां अपने कार्यालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2019 की स्थिति में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल भी बैठक में मौजूद थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में बूथ लेवल अधिकारी और विहित अधिकारी के कार्यों और भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। पुनरीक्षण के दौरान नए मतदाता जोड़ने के साथ ही स्थानांतरित मतदाताओं का नए निवास स्थान के अनुसार संशोधन और मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से के.के. शुक्ला एवं अफसार अली तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एस.एन. कमलेश शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम जारी किया है। आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इसके बाद 26 दिसम्बर से 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

]]>
सीएम हाउस के बाहर टंग गया छत्तीसगढ़िया शेर https://cgtehelka.in/2018/12/24/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9b/ Mon, 24 Dec 2018 09:30:59 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5172 रायपुर। नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हालांकि राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए हैं, लेकिन वहां की फिजा बदली-बदली सी नजर आने लगी है। आज सीएम हाउस के बाहर 5 ऐसे बोर्ड टंगे नजर आए जिन पर लिखा है राहुल का छत्तीसगढ़िया शेर।
पांचों बोर्ड पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो है। वहीं सीएम हाउस के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की लगी नेम प्लेट उखाड़ दी गई है। डॉ रमन सिंह ने अभी बंगला खाली नहीं किया है।

]]>
भूपेश आज या कल जाएंगे संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर दिल्ली https://cgtehelka.in/2018/12/19/bhupesh-will-go-tomorrow-delhi-with-list-of-potential-ministers/ Wed, 19 Dec 2018 06:21:07 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4910 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिमाग में खाका खींच लिया है कि किन्हें मंत्री पद में लेना है। जो मंत्री मंडल में शामिल किए जा सकते हैं वह लिस्ट तैयार हो चुकी है। बघेल लिस्ट लेकर आज या कल में दिल्ली रवाना होंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लिस्ट को हरी झंडी मिलते ही अन्य मंत्रियों के नाम की घोषणा हो जाएगी। बघेल की तरफ से यही संकेत मिले हैं जो पहली बार जीतकर आए उनमें से कोई मंत्री नहीं बनेगा।
पहली प्राथमिकता उन नामों को लेकर होगी जो दो से ज्यादा चुनाव जीत चुके। उल्लेखनीय है कि टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। अब दस मंत्री और बनाने हैं।
सबसे ज्यादा उलझन ब्राम्हण वर्ग से चयन करने में आ सकती है, क्योंकि दो से ज्यादा चुनाव जीतकर आने वालों में ब्राम्हणों की संख्या ज्यादा है। सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, अमितेष शुक्ल एवं अरुण वोरा जैसे उदाहरण सामने हैं।
इनमें से शर्मा, चौबे एवं शुक्ल पूर्व में मंत्री रह चुके हैं। जबकि वोरा को मंत्री पद का दर्जा मिला हुआ था। वहीं कम से कम दो आदिवासी विधायकों को मंत्री बनाना बघेल की प्राथमिकता होगी। आदिवासी वर्ग से सरगुजा क्षेत्र से अमरजीत भगत एवं बस्तर से लखेश्वर बघेल का नाम आगे चल रहा है। 

]]>
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का गरीबों को तोहफा, मुफ्त में मिलेगा LPG कनेक्शन https://cgtehelka.in/2018/12/18/before-lok-sabha-elections-modi-government-will-give-free-lpg-connections-to-poor/ Tue, 18 Dec 2018 05:59:10 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4842 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।
इसके तहत केंद्र सरकार सभी गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी। सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विभिन्न श्रेणियों के तहत अब तक करीब पांच करोड़ 86 लाख कनेक्शन दे चुकी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, सरकार ने सभी गरीबों को उज्जवला योजना का लाभ देने का फैसला किया है।
इसका लाभ लेने के लिए गरीब परिवार को 14 बिंदुओं का एक स्व घोषणापत्र देना होगा। उसमें यह बताना होगा कि उसके पास पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं है। साथ ही उसे अपना एक पहचान पत्र भी जमा कराना होगा।
.
प्रधान ने बताया कि सरकार सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, एससी/एसटी परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग, चाय बगानों में काम करने वाले मजदूर और द्वीपों पर रहने वाले परिवारों को पहले ही उज्जवला योजना का लाभ पहुंचा चुकी है।
दरअसल ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरकार ने 50 हजार गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया था। अभियान के दौरान यह जानकारी मिली कि कई गरीब परिवार एलपीजी से वंचित हैं।
इसलिए उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसला किया है। उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ रसोई गैस कनेक्शन दिए जाने हैं।

]]>
Chhattisgarhi Official Language Commission demands the ministers and CM to take oath in Chhattisgarhi language https://cgtehelka.in/2018/12/16/chhattisgarhi-official-language-commission-demands-the-ministers-and-cm-to-take-oath-in-chhattisgarhi-language/ Sun, 16 Dec 2018 11:25:57 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4767 Chhattisgarh Times Raipur: Chhattisgarh Rajya Bhasha Manch (Official Language Commission) has demanded the newly formed Congress government that all the cabinet ministers including the Chief Minister and also the MLAs should take their oaths in the regional Chhattisgarhi language of the state.
Chhattisgarhi Official Language Commission— which is continuously working towards promoting the use of the Chhattisgarhi language in Government—held a meeting on Saturday in this regard. Many veteran Chhattisgarhi litterateur and scholars from all over the state participated in the meeting.
After a detailed discussion, the commission urged the newly formed Congress government to take oath in the regional language of Chhattisgarh, as Chhattisgarhi is constitutionally the official language of the state.
The veteran Chhattisgarhi litterateur, lecturers, and journalists who were present in the meeting expressed in their views that this government represents 1.5 crore populations of Chhattisgarhis— which make up the majority in the state— including the labourers, farmers, and every person of small villages and town. Therefore, they should respect the official language and take oath in the regional language.
Besides, they also put a demand to make Chhattisgarhi, a medium of education in the schools across the state. There is a provision in the constitution which gives the citizens a right to pursue the education in the mother/regional language. The participants urged that when other states are giving this right a priority, then why not apply it in our own state?
Many litterateurs of the state including Nand Kishore Shukla, Dr. Sudhir Sharma, Pardeshi Ram Verma, Kaushal Sharma, and Rameshwar Vaishnav were present in the meet.
Chhattisgarh Rajya Bhasha Manch (Official Language Commission) was formed with an object to preserve, prevail and develop the State’s tradition of ideas and complete linguistic variety of the State and to encourage the traditional language of Chhattisgarhi.

]]>
ब्रेकिंग न्यूज़ : राज्यपाल ने भूपेश को दिया मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने का आमंत्रण, शपथ कल शाम 4:30 बजे https://cgtehelka.in/2018/12/16/breaking-news-the-governor-invited-bhupesh-to-take-the-chief-ministers-post-oath-tomorrow-at-430-pm/ Sun, 16 Dec 2018 11:16:30 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4763 रायपुर। इंडियन नेशनल कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेश बघेल ने आज राजभवन आकर सरकार गठन करने का दावा पेश किया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने उनका दावा पत्र ग्रहण किया।
उसके पश्चात राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर को शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। इस आशय का पत्र राज्यपाल के सचिव जायसवाल ने बघेल को सौंपा।
इस अवसर पर विधायक रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, रामपुकार सिंह, मोहम्मद अकबर, मनोज मंडावी, कवासी लखमा, शिवकुमार डहरिया, अमरजीत भगत, विकास उपाध्याय एवं देवेन्द्र यादव उपस्थित थे।

]]>
जाने छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीवन के बारे में….. https://cgtehelka.in/2018/12/16/about-the-life-of-chhattisgarhs-third-chief-minister-bhupesh-baghel/ Sun, 16 Dec 2018 08:58:31 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4753 भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी समय से जुड़े हुए हैं और इस राज्य में साल 2018 के हुए विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलाने में भूपेश ने दिन रात मेहनत की है. और आज भूपेश बघेल की मेहनत की वजह से ही इस राज्य में प्रथम बार कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई हैं.
भूपेश बघेल का परिचय
पूरा नाम भूपेश बघेल
जन्म तिथि 23 अगस्त, 1961
जन्म स्थान दुर्ग, मध्य प्रदेश
उम्र 57
पेशा भारतीय राजनेता
पार्टी कांग्रेस
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
पिता का नाम नंद कुमार बघेल
माता का नाम बिंदेश्वरी बघेल
पत्नी का नाम मुक्तिश्वरी बघेल
निर्वाचन क्षेत्र पाटन
भूपेश बघेल का व्यक्तिगत जीवन –
भूपेश बघेल का जन्म स्थान दुर्ग है जो कि पहले मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था और अब ये स्थान छत्तीसगढ़ राज्य में आता है. इनके पिता का नाम नंद कुमार और माता का नाम बिंदेश्वरी है जो कि किसानी किया करते थे. सन् 1961 को जन्में भूपेश की शादी मुक्तिश्वरी बघेल से हुई थी जो कि हिंदी के प्रसिद्ध लेखक नरेंद्र देव वर्मा की बेटी हैं. वहीं इस भूपेश बघेल के कुल चार बच्चे भी हैं
भूपेश बघेल का राजनेतिक करियर –
भूपेश बघेल ने राजनीति अपने गुरु चंदूलाल चंद्राकर से सीखी है और ये सन् 1985 में भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) से जुड़ गए थे और कुछ समय बाद बघेल इसके मध्यप्रदेश कांग्रेस की युवा शाखा के उपाध्यक्ष भी बन गए थे.
भूपेश बघेल ने अपना प्रथम चुनाव साल 1993 में मध्य प्रदेश असेंबली की पाटन सीट से लड़ा था. हालांकि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ये विधानसभा सीट मध्य प्रदेश राज्य की जगह छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आ गई थी.
साल 2000 में ये राज्य बनने के बाद ये छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ गए थे और इन्होंने इस राज्य में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया था. वहीं सालों की मेहनत के बाद अब इस राज्य में पहली बार कांग्रेस पार्टी बहुमत से जीती है और भूपेश को इस राज्य का मुख्यमंत्री पद सौंपा गया.
भूपेश बघेल द्वारा संभाले गए पद
पद का नाम किस साल चुने गए
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष 1994 – 95
कैबिनेट में राज्य मंत्री 1998
मध्यप्रदेश परिवहन मंत्री 1999

]]>
छत्तीसगढ़ : सरकार बनने के बाद तीन आईजी बन जायेंगे एडीजी https://cgtehelka.in/2018/12/16/chhattisgarh-after-becoming-government-three-igs-will-become-adg/ Sun, 16 Dec 2018 07:21:39 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4743 रायपुर । छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही आइपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दिसंबर तक तीन आइपीएस का आइजी से एडीजी के पद पर प्रमोशन होना है। इसमें आइपीएस एसआरपी कल्लूरी, जीपी सिंह और हिमांशु गुप्ता का नाम है।
गृह विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि तीनों अधिकारियों का 30 दिसंबर तक प्रमोशन हो जाएगा। जीपी सिंह दुर्ग रेंज और हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज के आईजी है। ऐसे में पदोन्न्ति के बाद पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव भी होगा।
पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद निशाने पर आईजी कल्लूरी रहेंगे। ऐसे में पदोन्न्ति में तीन की जगह दो आइपीएस के नाम पर भी मुहर लग सकती है। बस्तर में नक्सल आपरेशन और झीरम कांड को लेकर कांग्रेस नेताओं की कल्लूरी से नाराजगी है। कई मौके पर कल्लूरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को खुली चुनौती भी दी थी।
भूपेश और कल्लूरी के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि कल्लूरी ने भूपेश को किसी भी सीट पर चुनाव लड़कर जीतने की चुनौती भी दी थी। ऐसे में नई सरकार आने के बाद इन मुद्दों के तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे आइपीएस अमित कुमार की वापसी का भी संकेत मिल रहा है। सीबीआई में पदस्थ अमित की प्रतिनियुक्ति पिछले साल ही पूरी हो गई थी, लेकिन कुछ मामलों में जांच अधिकारी होने के कारण अमित को रिलिव नहीं किया गया है।
प्रदेश में छह आइपीएस एडीजी के पद पर पदस्थ हैं। इसमें रवि सिन्हा और राजेश मिश्रा केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा अशोक जूनेजा, टीजे लांगकुमेर, पवन देव और अस्र्णदेव गौतम राज्य में पदस्थ हैं।
तीन नए एडीजी आने के बाद कोटा छह का पूरा हो जाएगा। उच्च प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो एडीजी की पदोन्न्ति के साथ कामकाज में भी बदलाव आएगा। एडीजी इंटेलिजेंस अशोक जूनेजा और एडीजी सीआइडी अस्र्णदेव गौतम के कार्यभार को बदला जा सकता है।

]]>