Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
dhamtari – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Sat, 24 Nov 2018 06:54:12 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 धमतरी : किसान की एक नासमझी के कारण गई 12 मवेशियों की जान https://cgtehelka.in/2018/11/24/%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%9d%e0%a5%80-%e0%a4%95/ Sat, 24 Nov 2018 06:54:12 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3647 मवेशियों ने धान खाया और इसके एवज में 12 मवेशियों की जान चली गई। पुलिस ने आरोपित किसान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
धमतरी। खलिहान में रखे धान को मवेशियों से बचाने के लिए एक किसान ने ऐसा तरीका अपनाया कि करीब 12 मवेशियों की मौत हो गई। अब पुलिस ने किसान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के अधारी नवागांव के हरने वाले किसान गेंदलाल जांगड़े ने धान की फसल काटने के बाद खेत में ही धान को खुले में रखा था।
किसान को लगा कि मवेशी उसके धान को चट कर जाएंगे। इसलिए किसान ने धान के ढ़ेर के चारों ओर बड़ी मात्रा में कीट नाशक डाल दिया था, जिससे फसल को कीड़ों और मवेशियों से बचाया जा सके। मवेशियों ने धान खाया और इसके एवज में 12 मवेशियों की जान चली गई। पुलिस ने आरोपित किसान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

]]>
धमतरी : डिप्टी कलेक्टर की कार में लगी आग ,बाल-बाल बचे https://cgtehelka.in/2018/11/16/%e0%a4%a7%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95/ Fri, 16 Nov 2018 07:37:46 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3207 धमतरी। शुक्रवार की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट परिसर के मुख्य द्वार पर एक कार में अचानक आग लग गई। यह कार जिले के डिप्टी कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कार कलेक्टोरेट बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर खड़ी थी।
ड्रायवर ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की स्पार्किंग के साथ धुंए का गुबार निकलना शुरू हुआ। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुनील कार में सवार होने ही वाले थे, देखते-देखते कार से आग की लपटें उठने लगीं। कर्मचारियों की सतर्कता से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।

]]>
सिहावा विधानसभा : कांग्रेस मे बगावत की जंग https://cgtehelka.in/2018/11/01/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87/ Thu, 01 Nov 2018 08:03:01 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=2407 नगरी/धमतरी : सिहावा विधानसभा सिट से कांग्रेस से टिकट मंगने वाले महेंद्र नेताम निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया, ज्ञात हो की महेंद्र नेताम 2017 मे ही नौकरी छोडे है सरकारी नौकरी मे रहते हुवे उन्होने 2013 में भी कांग्रेस से टिकट मांगा था।
नेताम की पत्नी ने भी टिकट के लिये आवेदन किया था जो वर्तमान मे महिला ब्लाक कांग्रेस कमिटी नगरी की अध्यछ है

]]>
छत्तीसगढ़ के सिहावा नगरी में है माँ शीतला का अत्यंत प्राचीन मंदिर https://cgtehelka.in/2018/10/12/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae/ https://cgtehelka.in/2018/10/12/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae/#respond Fri, 12 Oct 2018 07:12:12 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=1236 शीतला माता एक प्रसिद्ध हिन्दू देवी हैं। इनका प्राचीनकाल से ही बहुत अधिक मान्यता रही है। छत्तीसगढ़ की सिहावा नगरी में माँ शीतला का अत्यंत प्राचीन मंदिर स्थित है | स्कंद पुराण में शीतला देवी का वाहन गर्दभ बताया गया है। ये हाथों में कलश, सूप, मार्जन (झाडू) तथा नीम के पत्ते धारण करती हैं। इन्हें चेचक आदि कई रोगों की देवी बताया गया है। इन बातों का प्रतीकात्मक महत्व होता है। चेचक का रोगी व्यग्रता में वस्त्र उतार देता है। सूप से रोगी को हवा की जाती है, झाडू से चेचक के फोड़े फट जाते हैं। नीम के पत्ते फोडों को सड़ने नहीं देते। रोगी को ठंडा जल प्रिय होता है अत: कलश का महत्व है। गर्दभ की लीद के लेपन से चेचक के दाग मिट जाते हैं। शीतला-मंदिरों में प्राय: माता शीतला को गर्दभ पर ही आसीन दिखाया गया है।
स्कन्द पुराण में इनकी अर्चना का स्तोत्र शीतलाष्टक के रूप में प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि इस स्रोत की रचना भगवान शंकर ने लोकहित में की थी। शीतलाष्टक शीतला देवी की महिमा गान करता है, साथ ही उनकी उपासना के लिए भक्तों को प्रेरित भी करता है। शास्त्रों में भगवती शीतला की वंदना के लिए यह मंत्र बताया गया है |
“ वन्देऽहंशीतलांदेवीं रासभस्थांदिगम्बराम्।।
मार्जनीकलशोपेतां सूर्पालंकृतमस्तकाम्।।
]]>
https://cgtehelka.in/2018/10/12/%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae/feed/ 0