Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
deepika padukon – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Thu, 22 Nov 2018 10:24:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दीपिका और रणवीर ने बेंगलुरु में मनाया शादी का जश्न https://cgtehelka.in/2018/11/22/%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%a3%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%81/ Thu, 22 Nov 2018 10:24:05 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3578 मुंबईl इटली में शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए जश्न की रात थी। बेंगलुरु में उनकी शादी का रिसेप्शन रखा गया। दोनों की एक झलक के लिए काफ़ी उत्सुकता देखी गई।
दीपिका और रणवीर कल ही बेंगलुरु पहुंच गए थे जहां दीपिका के घर पर जमाई राजा के आगमन के लिए विशेष तैयारी की गई थीl घर को रौशनी से सराबोर कर दिया गया थाl दोनों ने बाद में बरामदे में आ कर बाहर इंतज़ार कर रहे फैन्स का अभिवादन भी कियाl
शादी का पहला रिसेप्शन बेंगलुरु के भव्य होटल में रखा गयाl तैयारी को देखने के लिए ख़ुद दीपिका दिन में वहां मौजूद थीं l शाम को मीडिया के सामने आने के लिए दुल्हा- दुल्हन के सिंघासन का इतंज़ाम हैl
बेंगलुरु में पहला रिसेप्शन है जिसमें दीपिका पादुकोण के परिवार के करीबी और उनके दोस्त आएंगेl दीपिका पादुकोण की मां व रणवीर की सासु मां उज्ज्वला पादुकोण व्यक्तिगत तौर पर सभी सुविधाओं का ध्यान रख रही हैl
इनमें विशेषकर खाने की बात है, जो कि बताया जा रहा है कि ज्यादातर दक्षिण भारतीय होगाl इसमें कई व्यंजन स्वादिष्ट और विशेष प्रकार के होंगेl इस गेस्ट लिस्ट में दीपिका के परिवार के लोग और दीपिका के पिता विशेषकर बैडमिंटन स्टार रहे प्रकाश पादुकोण के दोस्त और उनके परिवार वालों के आने की अपेक्षा हैl
गौरतलब है कि बीती शाम बुधवार को उनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैंl बेंगलुरु के बाद अगला रिसेप्शन मुंबई में 28 नवंबर को होगा, जोकि बॉलीवुड के लोगों के लिए और करीबी लोगों के लिए रखा जाएगा l
शादी के बाद दोनों ने मिलकर एक घर खरीद लिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों ने 50 करोड़ रूपये का बंगला मुंबई के जुहू इलाके में खरीदा है। सूत्र बताते हैं कि दोनों कई समय से अपने लिए एक घर खरीदना चाहते थे। इस बंगले को देखते ही वह समझ गए कि यह उनके लिए ही बना है।
यह एक बहुत बड़ा बंगला है और जिसका मूल्य 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस बंगले के अंदर का इंटीरियर है दोनों चाहते थे कि उनके पसंदीदा अंदाज में हो जिसके चलते अभी भी उसका कार्य जारी है। जब तक यह पूरी तरीके से बन कर तैयार नहीं हो जाता, तब तक दोनों रणवीर सिंह के बंगले ‘श्री’ में ही रहेंगे।

]]>