नेशनल
ठेकेदार की लापरवाही से दीवाली पर उजड़ गया मजदूर का परिवार, निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में गिरे बाइक सवार, 1 की मौत

मध्य प्रदेश के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम सुराणी के पास बीती रात निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में बाइक सवार तीन युवक गिर गए, जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए।
घटना तब हुई जब तीनों धामनोद पलाश चौराहे से खोड़ी मोवड़ी उमरबन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन पुल के आसपास किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था या चेतावनी संकेत न होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और 108 एंबुलेंस तथा 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत धरमपुरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। वहीं धरमपुरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
- मृतक: सूरज पिता राजू। उम्र 22 वर्ष निवासी खली मोवड़ी उमरबन।
- घायल: राहुल पिता गलसिंह उम्र 20 वर्ष, खोड़ी मोवड़ी निवासी उमरबन।
- घायल: गलसिंह पिता सुखराम, खोड़ी मोवड़ी, निवासी उमरबन।
खबर अपडेट हो रही है….