Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
congress – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Thu, 27 Dec 2018 07:14:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 पूर्व मंत्री मोहले एवं कांग्रेस नेता के पेट्रोल पम्प में एक ही रात में डकैती https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/ Thu, 27 Dec 2018 07:14:48 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5304 मुंगेली। दशरंगपुर में स्थित पूर्व खाद्य मंत्री वर्तमान मुंगेली विधायक के पेट्रोल पंप और बरेला स्थित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप मैं डकैतों ने बंदूक की नोक पर पैसों की लूट की। जरहागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर मे पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक का पेट्रोल पंप है। यहां पर बीती रात को लगभग 12:30 बजे हीरो होंडा शाइन से दो युवक पहुंचे।
दोनों कांच के दरवाजे को तोड़कर पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचे जहां दो कर्मचारी गोपाल साहू और हरीश जांगड़े सोए हुए थे। दोनों को बंदूक की नोक पर उठाया और पैसे की मांग की। जहां पैसा नहीं होने की बात कहने पर दोनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कमरे में रखी अलमारी दराज में तोड़फोड़ की और बैग में रखे 25 हजार लेकर भाग गए।
दोनों युवकों के पास रखे मोबाइल को भी आरोपी लेकर भाग गए। इसके बाद दोनों आरोपी जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला में स्थित कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पहुंचे। जहां सो रहे कर्मचारी मनीष पांडे को उठाया और उसके सिर पर बंदूक टिका दी। उसे अन्य स्टाफ को भी उठाने कहा।
वहां सो रहे अन्य कर्मचारी सनी ठाकुर, जितेश जायसवाल एवं सूरज उठाया गया। इन सब के मोबाइल को पहले दोनों आरोपियों ने लूटा। फिर मनीष पांडे के पास पेट्रोल पंप की रखी रकम लगभग दस हजार लूट कर भाग गए। वहीं पर पेट्रोल पंप में चल रहे काम में लगे मजदूर भी सोए हुए थे।
जिन्हें उठाकर उनके मोबाइल से पेट्रोल पंप में हुई डकैती की जानकारी पम्प मालिक को दी गई। इसके बाद सभी ने जरहागांव थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी।
बताया जाता है कि जिस बरेला पेट्रोल पंप में आरोपियों ने डकैती की है इसमें दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के पास डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा वितरित किए गए सरकारी मोबाइल भी थे जिन्हें दोनों युवक अपने साथ लेकर चले गए हैं।
पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दोनों अज्ञात आरोपी जो मोबाइल और पैसे लूटकर ले गए हैं उनकी भाषा दूसरी थी। वह न तो हिंदी में बात कर रहे थे और ना छत्तीसगढ़ी में। वह गालियां भी दे रहे थे।
पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक के पेट्रोल पंप में हुई डकैती मैं प्रार्थी गोपाल साहु पिता लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं बरेला स्थित पेट्रोल पंप में हुई डकैती में देवराज कश्यप पिता रामलाल निवासी छतौना उम्र 23 वर्ष की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27
आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मुंगेली जिला में जो पेट्रोल पंप में डकैती हुई है वह पेट्रोल पंप जरहा गांव थाना बीच में पड़ता है दशरंगपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर में जरहागांव थाना है और इसके बाद 4 किलोमीटर दूर पर ग्राम बरेला है।
मजे की बात है जरहागांव थाना बीच में है और दोनों किनारों पर डकैतों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया और आराम से बंदूक लहराते हुए लगभग 35000 और लगभग 40,000 के मोबाइल को लेकर चले गए। बीच में थाना और उसके स्टाफ सोते रहे।

]]>
First session of fifth state legislative assembly to begin from January 4 https://cgtehelka.in/2018/12/26/first-session-of-fifth-state-legislative-assembly-to-begin-from-january-4/ Wed, 26 Dec 2018 12:22:41 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5278 Chhattisgarh Times Raipur: As per the notification issued by Raj Bhawan, the first session of the fifth legislative assembly of Chhattisgarh will be commenced on January 4. The newly elected MLAs will sworn-in in the upcoming session consisting of as many as six sittings.
Chhattisgarh Governor Anandiben Patel will address the first session of the fifth state legislative assembly on January 7. Later, on from 9 January to 11 January, the memorandum submitted on the Governor’s address will be discussed.
A supplementary budget will be introduced for the announcement made by the newly formed Congress government for loan waiver of farmers and purchase of paddy at the support price of Rs 2500. Besides, other important issues will also be raised in the house.
After the defeat in the assembly election, the BJP was in the power in Chhattisgarh for the last 15 years will now sit as opposition in the state legislative assembly. However, the leader of opposition is not yet decided yet.
Former chief minister Raman Singh, former agriculture minister Brijmohan Agrawal, state BJP president Dharamlal Kaushik, and former home minister Nanki Ram Kanwar are frontrunners for the position.

]]>
पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 4 से https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be/ Wed, 26 Dec 2018 07:43:07 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5267 रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच होगा। कुल 6 बैठकें होंगी। भूपेश बघेल की सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र होगा। दोपहर 3 बजे के आसपास अधिसूचना जारी होगी।
इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। डॉ चरणदास महंत के विधानसभा अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है। इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।

]]>
बस्तर से एक और सरगुजा से दो ही मंत्रीः तूफान से पहले की शांति https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b/ Wed, 26 Dec 2018 07:20:06 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5261 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के नौ मंत्रियों की कल जो घोषणा हुई बस्तर का मामला चौंकाने वाला रहा। बस्तर से एक ही कवासी लखमा मंत्री बनाए गए। इस नाम ने हैरत में भी डाला। इसलिए कि मंत्री बनने की संभावना लखेश्वर बघेल एवं मनोज मंडावी के नाम पर ज्यादा जताई जा रही थी।
बस्तर में इस समय एक ही बात होती दिख रही है कि आदिवासियों के इस गढ़ से एक और किसी को जरूर मंत्री बनाया जाना चाहिए था। उधर रामानुजगंज से दूसरी बार जीतकर आए कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह कहते हैं- जब सरगुजा संभाग की सभी 14 की 14 सीटों पर कांग्रेस जीतकर आई है तो यहां से दो की जगह तीन को मंत्री बनाया जाना चाहिए था।
बस्तर की 12 में से 11 सीटों पर कांग्रेस जीतकर आई है। लखमा के मंत्री बनने के बाद भले ही वहां के अन्य विधायक खुले तौर पर कुछ कहते नजर नहीं आ रहे हों, लेकिन जो असंतोष का वातावरण बना है उस पर बस्तर के कांग्रेसियों में आपस में खुलकर बात जरूर हो रही है।
2000 से 2003 के बीच कांग्रेस शासनकाल में मंत्री रहे मनोज मंडावी के सैकड़ों समर्थक यह मान बैठे थे कि उनका नेता मंत्री बनने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उन समर्थकों ने शपथ में शामिल होने रायपुर आने की तैयारी भी कर ली थी।
24 दिसंबर की देर रात जब यह स्पष्ट हो गया कि मंडावी मंत्री नहीं बन रहे, उनके समर्थकों की नाराजगी सतह पर आने लगी। सूत्रों के अनुसार मंडावी ने समर्थकों को समझाते हुए कहा भी था मंत्री बनना या नहीं बनना जीवन में चलते रहता है लेकिन वे लोग नहीं माने और रायपुर नहीं आए।
चर्चा तो यह है कि लखेश्वर बघेल एवं मोहन मरकाम जैसे विधायक  नाराजगी की वजह से रायपुर में रहकर भी मंत्री मंडल के शपथ समारोह में नहीं दिखे। वहीं मनोज मंडावी मान मनौव्वल के बाद बड़ी मुश्किल से समारोह में पहुंचे।
बस्तर में यह भी चर्चा है कि मंत्री पद के लिए लखेश्वर बघेल का नाम तय था। अंतिम समय में लखमा के नाम पर चौंकाने वाला फैसला ले लिया गया और बघेल किनारे हो गए। बस्तर के एक मुखर विधायक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि सारी खुशियां दरकिनार हो गई हैं। बस्तर की उपेक्षा के बाद ऐसा कहीं से महसूस नहीं हो रहा हमारी अपनी सरकार आ गई। 
सरगुजा तरफ से टी.एस. सिंहदेव एवं प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री बने हैं और उधर भी नाराजगी का अंदाज बस्तर से ही मिलता-जुलता नजर आ रहा है। उधर के कुछ स्थापित नेताओं की राय है कि सरगुजा संभाग में 14 में 14 एवं बस्तर संभाग में 12 में से 11 सीटों पर पार्टी को मिली जीत को ध्यान में रखते हुए सरगुजा से 3 व बस्तर से 2 को मंत्री तो बनाया ही जाना चाहिए था।
विशेषकर सरगुजा से अमरजीत भगत जैसे सीनियर विधायक के मंत्री बनते बनते रह जाने से अधिकतर लोग हैरान हैं। दुर्ग संभाग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, रुद्र गुरु एवं श्रीमती अनिला भेंडिया को मंत्री पद मिला है।
इस तरह दुर्ग संभाग से मंत्री बनने का आंकड़ा 5 पर है। दूसरी तरह रामपुकार सिंह, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू एवं अमितेष शुक्ल जैसे नेता जो मंत्री पद के प्रबलतम दावेदार थे वे भी किनारे लग गए और इन सबकी नाराजगी कल शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन खुले तौर पर देखने मिल चुकी है।

]]>
मध्यप्रदेश : सरकारी कर्मचारियों के RSS की शाखा में जाने पर लगेगा प्रतिबंध https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%9a/ Wed, 26 Dec 2018 06:54:54 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5258 भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में आने वाले दिनों में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और भाजपा-संघ के बीच बड़ा सियासी टकराव देखने को मिल सकता है।
दरअसल, चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में कहा था कि पार्टी सत्ता में आते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर प्रतिबंध और सरकारी कैंपस में संघ की शाखाओं के लगाने पर बैन लगाएगी।
अब जबकि मध्यप्रदेश में कैबिनेट गठन के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह फॉर्म में आ गई है, तब सरकार ने संघ को लेकर अपने वचन को पूरा करने की तैयारी कर ली है।
कमलनाथ सरकार ने इसके लिए केंद्र सरकार के आदेश को आधार बनाकर बैन लगाने की तैयारी कर ली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कर्मचारियों के संघ की शाखाओं में जाने और सरकारी परिसरों में संघ की शाखा लगाने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही सरकार की मंजूरी के बाद लागू किया जा सकता है।
कमलनाथ सरकार मीसाबंदियों की पेंशन को खत्म करने की भी तैयारी कर रही है, जिस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ को करना है। अगर सूबे की सियासत की बात करें तो कमलनाथ सरकार अगर संघ की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर और शाखाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी करती है तो इस सूबे में बड़ा सियासी टकराव देखने को मिलेगा।
चुनाव से ठीक पहले जब कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में लोगों से यह वादा किया था तो भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया था, वहीं कांग्रेस ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए और गुजरात में भी इस तरह के फैसले को लागू होने का हवाला देकर भाजपा पर तगड़ा पलटवार किया था।
ऐसा नहीं है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार संघ को लेकर पहली बार इस तरह को कोई आदेश जारी करने की तैयारी में है। इससे पहले दिग्विजय सिंह सरकार के समय भी संघ की शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर रोक लगाई गई थी।
दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए सरकार ने एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं अन्य ऐसी संस्थाओं के कार्यकलापों में भाग लेना या उससे किसी रूप में सहयोग करना मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम का उल्लंघन माना जाएगा।
दिग्विजय सिंह सरकार के इस फैसले को बाद में भाजपा के सत्ता में आने के बाद साल 2006 में शिवराजसिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद समाप्त कर दिया गया था, वहीं कांग्रेस ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था।
चुनाव के वक्त कांग्रेस ने संघ की शाखाओं में जाने वाले कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी से दूर रखने के लिए चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी। इसके साथ ही संघ की ओर झुकाव रखने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था।
अब देखना होगा कि जब कमलनाथ सरकार संघ को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है तो संघ और भाजपा का क्या रिएक्शन होगा।

]]>
बिगड़े हुए थे अधिकारी, CM की भी नहीं सुनते थे – महंत https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a5%9c%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a5%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-cm-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ad%e0%a5%80/ Wed, 26 Dec 2018 06:47:40 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5255 रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सक्ती विधायक चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है। जीत के बाद पहली बार जांजगीर पहुंचे महंत ने बड़ी संख्या में हुई प्रशासनिक सर्जरी पर कहा कि बिगड़े अफसरों को सुधारने के लिए ऐसा किया गया। ये आइएएस अफसर सीएम की भी नहीं सुनते थे।
महंत के स्वागत में नगर के कचहरी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके बाद वे मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ये आइएएस अफसर बेबाक हो गए थे। बिगड़ गए थे। मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते थे। छत्तीसगढ़ में इनकी ही सरकार चलती थी।
ऐसे तमाम अफसरों को हटाया गया है। आने वाले दिनों में अच्छे अफसर आप लोगों के बीच आएंगे। गौरतलब है कि रविवार की आधी रात छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई थी, जिसमें छह कलेक्टर व 43 आइएएस का तबादला किया गया है।

]]>
लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की भागेदारी सुनिश्चित होगी- बघेल https://cgtehelka.in/2018/12/25/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af/ Tue, 25 Dec 2018 12:36:22 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5241 रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की भागेदारी सुनिश्चित होगी।भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद संगठन की बैठक ली।
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मसले पर बातचीत हुई। यह बात सामने आई कि आगामी चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की भागेदारी सुनिश्चित होने का प्रस्ताव पारित हुआ।
एक सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि संगठन से जुड़े लोगों के साथ विचार विमर्श के बाद ही मंत्री मंडल का गठन किया गया। क्षेत्रियता और सामाजित संतुलन का ध्यान रखा गया। क्या लोकसभा चुनाव भी आपके नेतृत्व में लड़ा जाएगा सवाल को बघेल टाल गए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा गया था। लोकसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

]]>
भूपेश मंत्री मंडल वन मैन शो व दुविधाग्रस्त की झलक- कौशिक https://cgtehelka.in/2018/12/25/%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%b6/ Tue, 25 Dec 2018 10:29:29 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5239 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के नए मंत्रिमंडल के शपथ समारोह में उभरे असंतोष को ‘प्रथम ग्रासे मक्षिकापात:’ बताया है। भाजपा ने नए मंत्रिमंडल को अनुभवहीनों की जमात बताते हुए तंज कसा है कि तमाम नौटंकीनुमा कवायद के बावजूद जो मंत्रिमंडल गठित हुआ है, वह दुविधाग्रस्त कांग्रेस नेताओं व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वन मैन शो की दूसरी झलक है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान में कहा कि पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल व धनेन्द्र साहू की नाराजगी इस बात की तस्दीक करता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
शुक्ल ने तो शपथ समारोह का बहिष्कार तक कर दिया जबकि नाराज साहू को मनाने के लिए सांसद छाया वर्मा को जिम्मा सौंपा गया। भाजपा का शुरू से यह मानना रहा है कि मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश में वन मैन शो चला रहे हैं।
वरिष्ठ व अनुभवी विधायकों की कन्नी काट कर मुख्यमंत्री ने जो मंत्रिमंडल बनाया, वह इसी वन मैन शो की दूसरी झलक है। ऐसा लग रह है कि मुख्यमंत्री को अनुभवों का लाभ लेना अच्छा नहीं लगता और वे अपने सामने सिर्फ यस मैन की जमात देखना पसंद कर रहे हैं।
कौशिक ने आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में आरोपी जयसिंह अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर हैरत जताई और कहा कि इससे साफ हो रहा है कि प्रदेश का भविष्य कैसे लोगों के हाथों मेंं रहेगा? अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय के आदेश के बाद थाने में एफआईआर तक दर्ज है।
कौशिक ने कहा कि मंत्रिमडल में क्षेत्रीय संतुलन का भी ध्यान नहीं रखा गया। अकेले दुर्ग संभाग से मंंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री बघेल के अलावा पांच और मंत्री बनाकर बघेल ने प्रदेश के शेष इलाकों की उपेक्षा की है।
कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस में मचे घमासान के दौर में मीडिया में ढाई-ढाई साल के लिए सीएम के फार्मूले की चर्चा जोरों से चली थी। लगता है, मुख्यमंत्री ने दुर्ग संभाग से छह मंत्रियों को लेकर उसी फार्मूले का संकेत देने की कोशिश की है।

]]>
Chhattisgarh Governor administered the oath of office and confidentiality to nine-members of Cabinet https://cgtehelka.in/2018/12/25/chhattisgarh-governor-administered-the-oath-of-office-and-confidentiality-to-nine-members-of-cabinet/ Tue, 25 Dec 2018 10:20:26 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5237 Chhattisgarh Times Raipur: Chhattisgarh Governor Anandiben Patel administered the oath of office and confidentiality to nine ministers of the Cabinet at a swearing-in ceremony of held today at Police Parade Ground today.
Ministers who took the oath of office today are namely Ravindra Choubey, Dr. Premsai Singh Tekam, Mohammad Akbar, Kawasi Lakhma, Shivkumar Dahariya, Anila Bhodia, Jaisingh Agrawal, Guru Rudra Kumar, and Umesh Patel.
In the swearing-in ceremony of the cabinet held today, Chief Minister of the state Bhupesh Baghel, Minister Duo TS Singhdeo and Tamradhwaj Sahu, newly-elected MLAs including Charandas Mahant, Rampukar Singh, and Member of Rajya Sabha PL Punia were present in the ceremony.
Besides, prominent citizens, senior officials of state government, and a large number of common people were also present on the occasion. The ceremony was conducted by Chief Secretary of the state Ajay Singh.

]]>
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया शपथ में शामिल होने के बाद लेंगे 2 बैठक https://cgtehelka.in/2018/12/24/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80/ Mon, 24 Dec 2018 09:35:53 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5175 रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. अरूण उरांव 24 दिसंबर सोमवार को शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी जानकारी दी कि पी.एल. पुनिया, डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव कांग्रेस मंत्रिमंडल के 25 दिसंबर को सुबह 11 बजे पुलिस लाईन मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
पुनिया की उपस्थिति में 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्यों की अतिवाश्यक बैठक होगी।
दोपहर 3 बजे प्रदेश के समस्त जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री, सचिव, संयुक्त सचिव स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की अति आवश्यक बैठक होगी। 
दोनों ही बैठकों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पुनिया 26 दिसंबर को दोपहर 2.50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

]]>