Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 chhattisgarh – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deThu, 27 Dec 2018 07:14:48 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2पूर्व मंत्री मोहले एवं कांग्रेस नेता के पेट्रोल पम्प में एक ही रात में डकैती
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Thu, 27 Dec 2018 07:14:48 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5304मुंगेली। दशरंगपुर में स्थित पूर्व खाद्य मंत्री वर्तमान मुंगेली विधायक के पेट्रोल पंप और बरेला स्थित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप मैं डकैतों ने बंदूक की नोक पर पैसों की लूट की। जरहागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर मे पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक का पेट्रोल पंप है। यहां पर बीती रात को लगभग 12:30 बजे हीरो होंडा शाइन से दो युवक पहुंचे।
दोनों कांच के दरवाजे को तोड़कर पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचे जहां दो कर्मचारी गोपाल साहू और हरीश जांगड़े सोए हुए थे। दोनों को बंदूक की नोक पर उठाया और पैसे की मांग की। जहां पैसा नहीं होने की बात कहने पर दोनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कमरे में रखी अलमारी दराज में तोड़फोड़ की और बैग में रखे 25 हजार लेकर भाग गए।
दोनों युवकों के पास रखे मोबाइल को भी आरोपी लेकर भाग गए। इसके बाद दोनों आरोपी जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला में स्थित कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पहुंचे। जहां सो रहे कर्मचारी मनीष पांडे को उठाया और उसके सिर पर बंदूक टिका दी। उसे अन्य स्टाफ को भी उठाने कहा।
वहां सो रहे अन्य कर्मचारी सनी ठाकुर, जितेश जायसवाल एवं सूरज उठाया गया। इन सब के मोबाइल को पहले दोनों आरोपियों ने लूटा। फिर मनीष पांडे के पास पेट्रोल पंप की रखी रकम लगभग दस हजार लूट कर भाग गए। वहीं पर पेट्रोल पंप में चल रहे काम में लगे मजदूर भी सोए हुए थे।
जिन्हें उठाकर उनके मोबाइल से पेट्रोल पंप में हुई डकैती की जानकारी पम्प मालिक को दी गई। इसके बाद सभी ने जरहागांव थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी।
बताया जाता है कि जिस बरेला पेट्रोल पंप में आरोपियों ने डकैती की है इसमें दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के पास डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा वितरित किए गए सरकारी मोबाइल भी थे जिन्हें दोनों युवक अपने साथ लेकर चले गए हैं।
पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दोनों अज्ञात आरोपी जो मोबाइल और पैसे लूटकर ले गए हैं उनकी भाषा दूसरी थी। वह न तो हिंदी में बात कर रहे थे और ना छत्तीसगढ़ी में। वह गालियां भी दे रहे थे।
पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक के पेट्रोल पंप में हुई डकैती मैं प्रार्थी गोपाल साहु पिता लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं बरेला स्थित पेट्रोल पंप में हुई डकैती में देवराज कश्यप पिता रामलाल निवासी छतौना उम्र 23 वर्ष की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27
आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मुंगेली जिला में जो पेट्रोल पंप में डकैती हुई है वह पेट्रोल पंप जरहा गांव थाना बीच में पड़ता है दशरंगपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर में जरहागांव थाना है और इसके बाद 4 किलोमीटर दूर पर ग्राम बरेला है।
मजे की बात है जरहागांव थाना बीच में है और दोनों किनारों पर डकैतों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया और आराम से बंदूक लहराते हुए लगभग 35000 और लगभग 40,000 के मोबाइल को लेकर चले गए। बीच में थाना और उसके स्टाफ सोते रहे।
]]>नेत्रदान के बाद शव को लावारिस छोड़ा, CM ने लगाई फटकार
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be/
Thu, 27 Dec 2018 06:42:47 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5295रायपुर। टाटीबंध निवासी कौशल गुप्ता (43) वर्ष की हार्ट अटैक से मंगलवार शाम को मौत हुई। परिजनों ने नेत्रदान के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के नेत्ररोग विभाग से संपर्क किया। इसमें पुलिस की एनओसी की भी जरूरत होती है। परिजन पुलिस के पास भी गए। तमाम प्रक्रिया समय रहते हो गई। मृत्यु के कारणों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजन राजी हो गए।
शव को मर्चुरी में लाया गया और यहीं पर नेत्रदान भी हुआ। परिजन शव को रखकर चले गए। जब बुधवार को पीएम करवाने पहुंचे तो वे शव को स्ट्रेचर पर पड़ा देखकर हैरान हो गए। इसके बाद हंगामा हुआ। हालांकि परिजनों ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन समाज के लोगों का कहना है कि नेत्रदान के बाद आंखों पर पट्टी भी नहीं बांधी गई, खून चेहरे पर फैल गया था।
हाथ अकड़ चुके थे, कम से कम शव को फ्रीजर में रखना चाहिए था। कुछ देर कहा-सुनी हुई और 12.30 बजे पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटनाक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान में लिया और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को तलब किया।
सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक से जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने कहा गया है।
डॉक्टर की तरफ से कहा गया है कि शव को पीएम के पहले मर्चुरी में नहीं रखा जाता। हालांकि नेत्रदान के बाद आंखों पर पट्टी बांधी जानी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक नेत्ररोग विभाग के डॉक्टर्स की टीम जो कॉर्नियां डोनेशन के लिए आई थी, यह उनकी चूक है।
दूसरा मर्चुरी के डॉक्टर्स की, जिन्होंने शव को व्यवस्थित नहीं रखवाया। भले ही वह फ्रीजर में न रखा जाता, लेकिन उसे स्ट्रेचर पर ही अच्छे से रखा जाना ही चाहिए था।
पीएम करने के बाद ही शवों को फ्रिजर में रखा जाता है. यह गाइड-लाइन का हिस्सा है। किसी भी प्रकार की अमानवीयता नहीं हुई है। फिलहाल अभी तक तो कोई शिकायत अस्पताल प्रशासन को नहीं हुई है। – शुभ्रा सिंह ठाकुर, पीआरओ, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल
]]>एक जुलाई से हो जाएगा गाड़ियों का लाइसेंस निरस्त, जाने कारण…
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%bf%e0%a4%af/
Thu, 27 Dec 2018 06:28:18 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5299रायपुर । प्रदेश में एक जुलाई 2019 से चिपयुक्त ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बुक अमान्य हो जाएंगे। इसकी जगह क्यूआर कोड से लैस ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे। नए लाइसेंस में प्रदूषण के स्तर और बीमा समेत सभी जानकारी फीड रहेगी।
इससे घटना, दुर्घटना या फिर आपातकालीन स्थिति में पुलिस विभाग को नए लाइसेंस के जरिए पूरा विवरण तत्काल मिल जाएगा। इसके लिए पुलिस कर्मियों को एंड्रॉइड मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस स्कैन करना होगा। विभाग ने नए लाइसेंस और आरसी बुक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है।
छत्तीसगढ़ में इस वक्त 60 लाख ड्राइविंग लाइसेंस और 55 लाख आरसी बुक हैं। इनमें अभी चिप लगा हुआ है। अफसरों का कहना है कि इस चिप से विभाग को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। यही कारण है कि अब क्यूआर कोड से लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज को लैस किया जाएगा।
इसमें वाहन मालिक के नाम के साथ माता-पिता का नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, पहचान चिन्ह, मोबाइल नंबर, वाहन का प्रकार, जारी करने की तिथि, इसकी वैधता के साथ ही निर्माणकर्ता अधिकारी का नाम, अंगदान के विकल्प सहित 50 से अधिक जानकारियां होंगी। प्लास्टिक का यह कार्ड आधुनिक एनएफसी सिस्टम से लैस होगा।
सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू ने बताया कि नए लाइसेंस के लिए किसी को परिवहन दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। विभाग लाइसेंस धारियों द्वारा दिए गए पते पर लाइसेंस भेजेगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी के घर का पता बदल गया है या फिर वह दूसरी जगह पर रहने लगा है तो उसे परिवहन कार्यालय पहुंचकर नया एड्रेस अपलोड करना पड़ेगा।
]]>बिहार से छत्तीसगढ़ की तीन युवतियां बरामद, काम दिलाने के बहाने किया अगवा
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%af/
Thu, 27 Dec 2018 06:18:13 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5296रायपुर। आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने बिहार ले जाई गई रायपुर की तीन किशोरियों को बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से बरामद कर लिया। मामले में एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
किशोरियों और गिरफ्तार आरोपित को रायपुर लाया जा रहा है। डीएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी के पास देवार डेरा बस्ती से तीन महीने पहले तीन किशोरियों को बस्ती के ही दो लोग आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने बिहार ले गए थे।
किशोरियों का कोई पता नहीं चलने पर परेशान परिजनों ने खमतराई पुलिस थाने में पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मानव तस्करी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि मोहल्ले की ललिता देवार और महेश देवार किशोरियों के साथ ले गए। क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल बिहार रवाना की गई।
वहां बुधवार को टीम ने संभावित ठिकानों में दबिश किशोरियों को बरामद करने के साथ महेश देवार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल महिला दलाल का सुराग नहीं मिल पाया है।
उरला, बिरगांव क्षेत्र में पहले भी किशोरियों को काम दिलाने के बहाने दूसरे राज्य ले जाकर बंधक बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक साल पहले तीन-चार किशोरियों को बिहार ले जाकर बंधक बनाने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने उस समय भी बिहार जाकर बंधक किशोरियों को छुड़ाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया था।
]]>लोकसभा में कल हो सकती है तीन तलाक पर चर्चा, BJP ने जारी किया है व्हिप
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%a4%e0%a5%80/
Wed, 26 Dec 2018 14:18:10 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5286मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में चर्चा हो सकती है। पिछले सप्ताह सदन में इस पर सहमति बनी थी कि 27 दिसंबर को विधेयक पर चर्चा होगी।
इससे पहले कांग्रेस ने इस पर सहमति जताई थी कि वह ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018 पर होने वाली चर्चा में भाग लेगी। वहीं बीजेपी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इस व्हिप में बीजेपी ने सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा है।
दरअसल, लोकसभा में पिछले हफ्ते जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी। इस पर खड़गे ने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए। हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे। हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं।’
खड़गे के इस बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ”खड़गे जी ने सार्वजनिक वादा किया है और हमें 27 दिसंबर को चर्चा कराने में कोई समस्या नहीं है। मैं अनुरोध करता हूं कि चर्चा खुशनुमा और शांतिपूर्ण माहौल में हो।’
तीन तलाक को दंडात्मक अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक गत 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। यह तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है।
इस प्रस्तावित कानून के तहत एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी और अमान्य होगा तथा इसके लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है। कुछ दलों के विरोध के मद्देनजर सरकार ने जमानत के प्रावधान सहित कुछ संशोधनों को मंजूरी प्रदान की थी ताकि राजनीतिक दलों में विधेयक को लेकर स्वीकार्यकता बढ़ सके।
विधेयक पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय की ओर से गैरकानूनी करार दिए जाने के बावजूद तीन तलाक की प्रथा नहीं रुक रही है।
]]>लखेश्वर को मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराज समर्थकों ने किया चक्का जाम
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8/
Wed, 26 Dec 2018 14:02:20 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5283जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को मंत्री नहीं बनाए जाने के विरोध में आज उनके समर्थकों ने नेशनल हाईवे 30 पर चकाजाम कर दिया। लखेश्वर समर्थक करीब 2 घंटे तक नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शनकारी चेतावनी देते नजर आए कि अभी जो एक मंत्री पद खाली है उसमें लखेश्वर बघेल को लेते हैं तो ठीक, अन्यथा लोकसभा चुनाव में दुष्परिणाम सामने आएंगे। उल्लेखनीय है कि बस्तर की 12 सीटों में से 11 में कांग्रेस जीतकर आई है।
वहां से मंत्री केवल कवासी लखमा को बनाया गया है, जबकि लखेश्वर बघेल के मंत्री बनने की संभावना लगातार जताई जाती रही थी।
]]>25 जनवरी तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं अपना नाम
https://cgtehelka.in/2018/12/26/25-%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a4%a4%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a5%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%b8/
Wed, 26 Dec 2018 13:00:35 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5280रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगमी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की विस्तृत पुनरीक्षित मतदाता सूची का आज प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही राज्य में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक माह तक (25 जनवरी 2019) चलने वाले इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे युवा जो एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेश्नल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे www.nvsp.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा।
इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी 2019 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
]]>CM congratulates Meghraj Sahu for joining Indian Army as a lieutenant commissioned officer
https://cgtehelka.in/2018/12/26/cm-congratulates-meghraj-sahu-for-joining-indian-army-as-a-lieutenant-commissioned-officer/
Wed, 26 Dec 2018 12:17:50 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5276Chhattisgarh Times Raipur: Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated Meghraj Sahu for his outstanding achievement of joining Indian Army as a lieutenant commissioned officer.
Baghel gave wishes and blessing for his bright future. Baghel said that he has glorified the name of Chhattisgarh and his success is inspiring for the youth across the state.
Born to a very normal middle-class family, Meghraj Sahu got inspiration to join defense from his father Ramesh Kumar Sahu who has been serving as the Subedar Major in the Indian Army since 1988.
With his hard work and dedication, Sahu got selected in the Guwahati Sainik School of Assam in the year 2006—which is among the best Sainik schools of the country.
He completed his graduation from Banaras Hindu University (BHU), one of the prestigious institutions of the country.
He cleared the Union Public Service Commission’s 2016 examination in his first attempt and joined the Indian Military Academy (IMA) Dehradun for his training.
Out of more than five lakh candidates, Sahu achieved 60th rank in the 2016 Batch Examination of Union Public Service Commission (UPSC). He was the only youth from the state to clear the exam in 2016.
After completion of his training successfully in the academy on December 8, Sahu was honored with a commission letter by President Ramnath Kovind and he has been appointed as Lieutenant Commissioned Officer in the Indian Army.
]]>आरडीए के नए सीईओ शुक्ल ने किया कार्यभार ग्रहण
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%88%e0%a4%93-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Wed, 26 Dec 2018 08:33:06 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5269रायपुर। राज्य शासन के आदेश के बाद आज संचालक नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ एन.के. शुक्ला ने रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त कार्य भार ग्रहण कर लिया। वे इसके पहले छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हॉऊसिंग कारपोरेशन के प्रबंध संचालक थे।
पूर्व में वे बालोद जिला के कलेक्टर भी रहे। रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने प्राधिकरण के विभिन्न विकास योजनाओं तथा कार्य प्रणाली की जानकारी ली।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता जे.एस. भाटिया के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। प्राधिकरण के अधिकारियो से साथ ही रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार अवस्थी तथा अन्य पदाधिकारियों ने नए सीईओ शुक्ल का कार्यालय में स्वागत किया।
]]>पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 4 से
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be/
Wed, 26 Dec 2018 07:43:07 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5267रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच होगा। कुल 6 बैठकें होंगी। भूपेश बघेल की सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र होगा। दोपहर 3 बजे के आसपास अधिसूचना जारी होगी।
इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। डॉ चरणदास महंत के विधानसभा अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है। इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।
]]>