Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 chhattisgarh times – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deThu, 27 Dec 2018 07:34:50 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2ई-कॉमर्स कंपनियों पर केंद्र सरकार की नकेल, नियम किए सख्त…
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%88-%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6/
Thu, 27 Dec 2018 07:34:50 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5310नई दिल्ली। विदेशी निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए केंद्र सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं। केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों की ऐसी एक्सक्यूसिव डील पर रोक लगा दी है, जिनसे उत्पादों की कीमतें प्रभावित हो। साथ ही ऐसी कंपनियां अपनी हिस्सेदारी वाली अन्य कंपनियों के उत्पाद नहीं बेच पाएंगी। ऑनलाइन रिटेल में एफडीआई की संशोधित नीति फरवरी 2019 से लागू होगी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी इकाई जिनके ऊपर ई-कॉमर्स कंपनी या उसके समूह की किसी कंपनी का नियंत्रण हो या उनके भंडार में ई-कॉमर्स कंपनी या उसके समूह की किसी कंपनी की हिस्सेदारी हो तो वह इकाई संबंधित ऑनलाइन मार्केटप्लेस (मंच) के जरिए अपने उत्पादों की बिक्री नहीं कर सकेगी।
मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि मार्केटप्लेस की समूह कंपनियों द्वारा खरीदारों को दिए जाने वाले कैशबैक भेदभाव से रहित तथा उचित होने चाहिए।
अधिसूचना में यह भी कहा गया कि इन कंपनियों को हर साल 30 सितंबर तक पिछले वित्त वर्ष के लिए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की पुष्टि को लेकर विधिवत नियुक्त अपने लेखा-परीक्षक की रिपोर्ट के साथ एक प्रमाण-पत्र रिजर्व बैंक के पास जमा कराना होगा।
मंत्रालय ने कहा कि ये बदलाव फरवरी, 2019 से प्रभावी होंगे। मंत्रालय ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को भारी छूट दिए जाने के खिलाफ घरेलू कारोबारियों की आपत्तियों के मद्देनजर ये फैसले लिए गए हैं।
]]>बॉलीवुड 2018 : ये फिल्मे रही विवादित
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%ac%e0%a5%89%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%81%e0%a4%a1-2018-%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b5/
Thu, 27 Dec 2018 07:26:41 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5307फिल्मों और विवादों का चोली-दामन जैसा नाता रहा है और कई फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने विवादों के कारण सुर्खियां बटोरी। वर्ष 2018 में प्रदर्शित कई फिल्में विवादों में आने के बावजूद हिट साबित हुईं।
बॉलीवुड में हर वर्ष किसी सामाजिक मुद्दे, इतिहास और धार्मिक स्थलों पर आधारित फिल्में बनती हैं, लेकिन इनमें कुछ फिल्मों के रिलीज से पहले ही हंगामा मच जाता है। फिल्म के रिलीज होने पर देशभर में प्रदर्शन होने लगते हैं।
वर्ष 2018 में प्रदर्शित विवादित फिल्मों पर नजर डालें तो इनमें पद्मावत, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग, बधाई हो, मनमर्जियां, केदारनाथ, लवरात्रि, सत्यमेव जयते, परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण, मोहल्ला अस्सी और जीरो समेत कई अन्य फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की जबकि कुछ फिल्मों के विवादों में फंसने के कारण कमाई पर भी असर पड़ा।
वर्ष 2018 की सबसे विवादित फिल्मों में शुमार ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी पद्मावत में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में थे।
पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती के किरदार में मुख्य भूमिका निभाई जबकि रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया।
यह फिल्म खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उसके जुनून की गाथा का बखान करती है। रानी पद्मावती अपनी सुन्दरता, बुद्धि और साहस के लिए प्रसिद्ध थीं।
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उसे काफी विरोध का सामना करना पड़ा। राजस्थान की करणी सेना का कहना था कि रानी पद्मावती ने पुरुष सेनापतियों के सामने नृत्य नहीं किया था जबकि फिल्म में ऐसा दिखाया गया है।
इस बात को लेकर करणी सेना ने देश के कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए। कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया।
विवाद की वजह से फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी और फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर ‘पद्मावत’ करना पड़ा। हालांकि इसके बाजवूद फिल्म ने अच्छी कमाई की। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ‘पद्मावत’ ने 300 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया।
9 फरवरी को आर. बाल्की के निर्देशन में बनी ‘पैडमैन’ प्रदर्शित हुई। फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका है। ट्विंकल खन्ना निर्मित यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनथम की वास्तविक जीवन की
कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने कम लागत वाले सैनिटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था।
मुरुगनानथम ने एक ऐसी मशीन का निर्माण किया था जो सैनिटरी नैपकिन्स सस्ते दाम में उत्पादित करती थी। उनको इस आविष्कार के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया था।
एक उभरते हुए लेखक ने अक्षय पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाया था। लेखक रिपु दमन जयसवाल ने फिल्म के कुछ सीन्स पर उसकी लिखी कहानी से चुराए जाने का आरोप लगाया था। रिपु ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी लिखी स्क्रिप्ट कुछ साल पहले धर्मा प्रोडक्शन्स को भेजी थी और फिल्म के सीन्स उसी से लिए गए हैं।
रिपु दमन ने अक्षय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद ‘पैडमैन’ पर भी विवाद का ठप्पा लग गया। हालांकि इन सबके बावजूद ‘पैडमैन’ ने देशभर में अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने करीब 80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
एकता कपूर और रिया कपूर निर्मित ‘वीरे दी वेडिंग’ भी विवादों के घेरे में आ गई। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की कहानी चार लड़कियों की दोस्ती पर आधारित है। करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग एक सीन को लेकर विवादों में पड़ गई।
चार हसीनाओं की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कहानी करीना कपूर की शादी के आसपास घूमती है। चारों लड़कियां बोल्ड और बिंदास हैं।
विवादों के बावजूद फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। स्वरा ने ट्रोलर्स को मुहंतोड़ जवाब भी दिया। एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा था कि यह सीन करके मैंने टेक्निकली कोई गलती नहीं की है। लेकिन शर्म तो आती है ना। लड़के कुछ भी और कहीं भी करें। हम अपने बेडरूम में भी ऐसा करें तो शर्मिंदा होना पड़ता है।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को भी विवादों का सामना करना पड़ा। निर्माता प्रेरणा अरोड़ा की कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने जॉन और उनकी कंपनी जेए एंटरटेनमेंट के खिलाफ धोखाधड़ी, बेईमानी, विश्वासघात जैसे कई मामलों में मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
‘परमाणु’ को निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और अभिनेता जॉन अब्राहम की कंपनी साझेदरी में बना रही थी। इनका विवाद तब सामने आया, जब जॉन की कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने फिल्म को लेकर क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ हुए करार को तोड़ दिया और उनके सारे अधिकार खत्म कर दिए। इनके बीच पैसों को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा था।
जॉन का कहना था कि प्रेरणा की ओर से उन्हें समय पर पैसे नहीं मिले। जबकि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का कहना था कि कि जॉन झूठ बोल रहे हैं। उन्हें पहले ही फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। उल्टे, उन्होंने गानों को लेकर उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
इसीलिए इस तरह करार रद्द किया जाना अवैध है। इन सबके बीच फिल्म रिलीज हुई और अच्छी कमाई करने में कामयाब भी रही।
जॉन अब्राहम की एक और फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ भी प्रदर्शन के पूर्व विवादों में आ गई थी। ‘सत्यमेव जयते’ के ट्रेलर के एक सीन में मुहर्रम का सीन दिखाया गया है जो विवादों के बीच घिर गया। शिकायतकर्ताओं ने जॉन अब्राहम, निर्देशक मिलाप जावेरी और तीन अन्य निर्माताओं के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
फिल्म के ट्रेलर में मुहर्रम के जुलूस में मातम के दौरान हत्या का सीन दिखाया गया। इस जुलूस में जॉन एक आदमी की हत्या करते नजर आते हैं। शिकायतकर्ता के वकील ने तर्क दिया था कि यह फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है।
इसमें मुहर्रम के जुलूस और मातम के दौरान एक्टर द्वारा हत्या के सीन की जरूरत ही नहीं है। इस फिल्म की सफलता ने सभी को चौंका दिया।
सन्नी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा। ‘मोहल्ला अस्सी’ काशी नाथ सिंह की उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित थी। विवाद की वजह से ये फिल्म काफी लंबे समय तक अटकी रही।
फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया, यहां तक कि फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका भी लगायी गई।
काफी लंबे समय तक फिल्म की रिलीज अटकी रही, पिछले सात साल से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगी थी, लेकिन लंबी कानूनी लड़ाई के बाद फिल्म 16 नवंबर को रिलीज हुई।
फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ था, इस पर विवाद शुरू हो गया, फिल्म की शूटिंग 2011 में शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म के कुछ सीन इंटरनेट पर लीक हो गए और उसके बाद कई हिंदू संगठनों ने इस फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी।
आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘बधाई हो’ 18 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। ‘बधाई हो’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में एक सोशल मैसेज देने की बात कही गई है। ‘बधाई हो’ पर भी विवाद हुआ।
एक पत्रकार और लेखक ने ‘बधाई हो’ पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनकी प्रकाशित विवाद कहानी ‘घर बुनते हुए’ की कहानी चुराकर फिल्म बनाई गई है।
छत्तीसगढ़ के लेखक और पत्रकार पारितोष चक्रवर्ती ने ‘बधाई हो’ के निर्माता, निर्देशक और लेखक पर उनकी कहानी को चुराकर फिल्म बनाने का आरोप लगाया। पारितोष चक्रवर्ती ने तीनों के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई।
शिकायत में पारितोष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि 19 साल पहले प्रकाशित उनके कहानी संग्रह ‘घर बुनते हुए’ में शामिल ‘जड़’ नामक कहानी को चुराकर फिल्म ‘बधाई हो’ बनाई गई है।
उनका आरोप था कि 1998 में आनंद बाजार पत्रिका समूह की पत्रिका सुनंदा और हिन्दी साप्ताहिक पत्रिका कादम्बिनी में ‘जड़’ कहानी का बांग्ला अनुवाद छपा था। इस कहानी को बिना इजाजत के फिल्म में हूबहू कॉपी किया गया है। ‘बधाई हो’ बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
नीरज पांडेय की फिल्म ‘अय्यारी’ रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले मुसीबत में फंस गई थी। इस फिल्म के रिलीज से पहले रक्षा मंत्रालय के कुछ अधिकारियों ने इस फिल्म को देखा भी। फिल्म देखने के बाद अधिकारियों ने कुछ सींस हटाने की मांग की।
सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने भी फिल्म को पास करने में काफी देरी की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नकार दी गई।
सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘लवयात्री’ को भी विवादों का सामना करना पड़ा। सलमान ने ‘लवयात्री’ फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को लांच किया है। इस फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन थीं।
‘लवयात्री’ फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने नाम को लेकर विवाद में फंस गई थी। पहले ‘लवयात्री’ फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ था जिसे लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
याचिका में कहा गया था कि फिल्म के नाम से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इस याचिका के बाद फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ से बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियां’ को भी विवादों का सामना करना पड़ा। ‘मनमर्जियां’ फिल्म में आपत्तिजनक सीन को लेकर उत्तराखंड सिख फेडरेशन ने आक्रोश जताया था। यहां तक कि सिनेमाहॉल में फिल्म के पोस्टर्स फाड़े गए थे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
फिल्म ‘मनमर्जियां’ के निर्देशक अनुराग कश्यप ने उनकी फिल्म में उन सींस के लिए माफी मांगी जिन पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई। सिख समुदाय का कहना था, कि फिल्म में दिखाए गए कुछ सींस से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा था कि अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की यह फिल्म तीन लोगों की कहानी है न कि सिख धर्म की कहनी है। हालांकि उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
‘केदारनाथ’ को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म के विषय, नाम और प्रस्तुतिकरण पर कई लोगों को आपत्ति थी। आखिरकार फिल्म रिलीज हुई।
शाहरुख खान की ज़ीरो फिल्म को लेकर भी सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। कृपाण के साथ शाहरुख एक पोस्टर पर नजर आए। बाद में यह विवाद सुलझा लिया गया।
]]>पूर्व मंत्री मोहले एवं कांग्रेस नेता के पेट्रोल पम्प में एक ही रात में डकैती
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Thu, 27 Dec 2018 07:14:48 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5304मुंगेली। दशरंगपुर में स्थित पूर्व खाद्य मंत्री वर्तमान मुंगेली विधायक के पेट्रोल पंप और बरेला स्थित कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप मैं डकैतों ने बंदूक की नोक पर पैसों की लूट की। जरहागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर मे पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक का पेट्रोल पंप है। यहां पर बीती रात को लगभग 12:30 बजे हीरो होंडा शाइन से दो युवक पहुंचे।
दोनों कांच के दरवाजे को तोड़कर पेट्रोल पंप के केबिन में पहुंचे जहां दो कर्मचारी गोपाल साहू और हरीश जांगड़े सोए हुए थे। दोनों को बंदूक की नोक पर उठाया और पैसे की मांग की। जहां पैसा नहीं होने की बात कहने पर दोनों युवकों ने पेट्रोल पंप के कमरे में रखी अलमारी दराज में तोड़फोड़ की और बैग में रखे 25 हजार लेकर भाग गए।
दोनों युवकों के पास रखे मोबाइल को भी आरोपी लेकर भाग गए। इसके बाद दोनों आरोपी जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला में स्थित कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता के लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पहुंचे। जहां सो रहे कर्मचारी मनीष पांडे को उठाया और उसके सिर पर बंदूक टिका दी। उसे अन्य स्टाफ को भी उठाने कहा।
वहां सो रहे अन्य कर्मचारी सनी ठाकुर, जितेश जायसवाल एवं सूरज उठाया गया। इन सब के मोबाइल को पहले दोनों आरोपियों ने लूटा। फिर मनीष पांडे के पास पेट्रोल पंप की रखी रकम लगभग दस हजार लूट कर भाग गए। वहीं पर पेट्रोल पंप में चल रहे काम में लगे मजदूर भी सोए हुए थे।
जिन्हें उठाकर उनके मोबाइल से पेट्रोल पंप में हुई डकैती की जानकारी पम्प मालिक को दी गई। इसके बाद सभी ने जरहागांव थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करायी।
बताया जाता है कि जिस बरेला पेट्रोल पंप में आरोपियों ने डकैती की है इसमें दो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के पास डॉक्टर रमन सिंह के द्वारा वितरित किए गए सरकारी मोबाइल भी थे जिन्हें दोनों युवक अपने साथ लेकर चले गए हैं।
पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि दोनों अज्ञात आरोपी जो मोबाइल और पैसे लूटकर ले गए हैं उनकी भाषा दूसरी थी। वह न तो हिंदी में बात कर रहे थे और ना छत्तीसगढ़ी में। वह गालियां भी दे रहे थे।
पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले वर्तमान विधायक के पेट्रोल पंप में हुई डकैती मैं प्रार्थी गोपाल साहु पिता लक्ष्मण साहू की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं बरेला स्थित पेट्रोल पंप में हुई डकैती में देवराज कश्यप पिता रामलाल निवासी छतौना उम्र 23 वर्ष की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 392 34,25 27
आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मुंगेली जिला में जो पेट्रोल पंप में डकैती हुई है वह पेट्रोल पंप जरहा गांव थाना बीच में पड़ता है दशरंगपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर में जरहागांव थाना है और इसके बाद 4 किलोमीटर दूर पर ग्राम बरेला है।
मजे की बात है जरहागांव थाना बीच में है और दोनों किनारों पर डकैतों ने अपने मंसूबों को अंजाम दिया और आराम से बंदूक लहराते हुए लगभग 35000 और लगभग 40,000 के मोबाइल को लेकर चले गए। बीच में थाना और उसके स्टाफ सोते रहे।
]]>नेत्रदान के बाद शव को लावारिस छोड़ा, CM ने लगाई फटकार
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b6%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%be/
Thu, 27 Dec 2018 06:42:47 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5295रायपुर। टाटीबंध निवासी कौशल गुप्ता (43) वर्ष की हार्ट अटैक से मंगलवार शाम को मौत हुई। परिजनों ने नेत्रदान के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के नेत्ररोग विभाग से संपर्क किया। इसमें पुलिस की एनओसी की भी जरूरत होती है। परिजन पुलिस के पास भी गए। तमाम प्रक्रिया समय रहते हो गई। मृत्यु के कारणों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजन राजी हो गए।
शव को मर्चुरी में लाया गया और यहीं पर नेत्रदान भी हुआ। परिजन शव को रखकर चले गए। जब बुधवार को पीएम करवाने पहुंचे तो वे शव को स्ट्रेचर पर पड़ा देखकर हैरान हो गए। इसके बाद हंगामा हुआ। हालांकि परिजनों ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन समाज के लोगों का कहना है कि नेत्रदान के बाद आंखों पर पट्टी भी नहीं बांधी गई, खून चेहरे पर फैल गया था।
हाथ अकड़ चुके थे, कम से कम शव को फ्रीजर में रखना चाहिए था। कुछ देर कहा-सुनी हुई और 12.30 बजे पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटनाक्रम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान में लिया और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को तलब किया।
सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक से जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने कहा गया है।
डॉक्टर की तरफ से कहा गया है कि शव को पीएम के पहले मर्चुरी में नहीं रखा जाता। हालांकि नेत्रदान के बाद आंखों पर पट्टी बांधी जानी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक नेत्ररोग विभाग के डॉक्टर्स की टीम जो कॉर्नियां डोनेशन के लिए आई थी, यह उनकी चूक है।
दूसरा मर्चुरी के डॉक्टर्स की, जिन्होंने शव को व्यवस्थित नहीं रखवाया। भले ही वह फ्रीजर में न रखा जाता, लेकिन उसे स्ट्रेचर पर ही अच्छे से रखा जाना ही चाहिए था।
पीएम करने के बाद ही शवों को फ्रिजर में रखा जाता है. यह गाइड-लाइन का हिस्सा है। किसी भी प्रकार की अमानवीयता नहीं हुई है। फिलहाल अभी तक तो कोई शिकायत अस्पताल प्रशासन को नहीं हुई है। – शुभ्रा सिंह ठाकुर, पीआरओ, डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल
]]>एक जुलाई से हो जाएगा गाड़ियों का लाइसेंस निरस्त, जाने कारण…
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a5%9c%e0%a4%bf%e0%a4%af/
Thu, 27 Dec 2018 06:28:18 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5299रायपुर । प्रदेश में एक जुलाई 2019 से चिपयुक्त ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बुक अमान्य हो जाएंगे। इसकी जगह क्यूआर कोड से लैस ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे। नए लाइसेंस में प्रदूषण के स्तर और बीमा समेत सभी जानकारी फीड रहेगी।
इससे घटना, दुर्घटना या फिर आपातकालीन स्थिति में पुलिस विभाग को नए लाइसेंस के जरिए पूरा विवरण तत्काल मिल जाएगा। इसके लिए पुलिस कर्मियों को एंड्रॉइड मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस स्कैन करना होगा। विभाग ने नए लाइसेंस और आरसी बुक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी है।
छत्तीसगढ़ में इस वक्त 60 लाख ड्राइविंग लाइसेंस और 55 लाख आरसी बुक हैं। इनमें अभी चिप लगा हुआ है। अफसरों का कहना है कि इस चिप से विभाग को बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। यही कारण है कि अब क्यूआर कोड से लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज को लैस किया जाएगा।
इसमें वाहन मालिक के नाम के साथ माता-पिता का नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, पहचान चिन्ह, मोबाइल नंबर, वाहन का प्रकार, जारी करने की तिथि, इसकी वैधता के साथ ही निर्माणकर्ता अधिकारी का नाम, अंगदान के विकल्प सहित 50 से अधिक जानकारियां होंगी। प्लास्टिक का यह कार्ड आधुनिक एनएफसी सिस्टम से लैस होगा।
सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू ने बताया कि नए लाइसेंस के लिए किसी को परिवहन दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। विभाग लाइसेंस धारियों द्वारा दिए गए पते पर लाइसेंस भेजेगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी के घर का पता बदल गया है या फिर वह दूसरी जगह पर रहने लगा है तो उसे परिवहन कार्यालय पहुंचकर नया एड्रेस अपलोड करना पड़ेगा।
]]>बिहार से छत्तीसगढ़ की तीन युवतियां बरामद, काम दिलाने के बहाने किया अगवा
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%97%e0%a5%9d-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%af/
Thu, 27 Dec 2018 06:18:13 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5296रायपुर। आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने बिहार ले जाई गई रायपुर की तीन किशोरियों को बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार से बरामद कर लिया। मामले में एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
किशोरियों और गिरफ्तार आरोपित को रायपुर लाया जा रहा है। डीएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी के पास देवार डेरा बस्ती से तीन महीने पहले तीन किशोरियों को बस्ती के ही दो लोग आर्केस्ट्रा में काम दिलाने के बहाने बिहार ले गए थे।
किशोरियों का कोई पता नहीं चलने पर परेशान परिजनों ने खमतराई पुलिस थाने में पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मानव तस्करी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की तो पता चला कि मोहल्ले की ललिता देवार और महेश देवार किशोरियों के साथ ले गए। क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल बिहार रवाना की गई।
वहां बुधवार को टीम ने संभावित ठिकानों में दबिश किशोरियों को बरामद करने के साथ महेश देवार को हिरासत में ले लिया। फिलहाल महिला दलाल का सुराग नहीं मिल पाया है।
उरला, बिरगांव क्षेत्र में पहले भी किशोरियों को काम दिलाने के बहाने दूसरे राज्य ले जाकर बंधक बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक साल पहले तीन-चार किशोरियों को बिहार ले जाकर बंधक बनाने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने उस समय भी बिहार जाकर बंधक किशोरियों को छुड़ाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया था।
]]>बिलासपुर : ट्रेलर से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत
https://cgtehelka.in/2018/12/27/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%95/
Thu, 27 Dec 2018 05:58:23 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5292बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र के सेलर गांव के रहने वाले रवि कुमार पिता भरतलाल सूर्यवंशी पारिवारिक काम से ग्राम गतौरा गए थे। बुधवार को दोपहर में वह अपनी बाइक पर पत्नी लक्षनबाई सूर्यवंशी, चार साल की पुत्री आरवी कुमारी और छह माह के पुत्र वीर सूर्यवंशी को लेकर गतौराासे अपने गांव सेलर जाने के लिए निकले।
मासूम वीर अपनी मां की गोद में बैठा था। गतौर से सीपत मार्ग पर आने के बाद वह ग्राम खैरा के पास स्थित राइस मिल के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रेलरके चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
इससे रवि बाइक सहित रोड के किनारे गिर गया जबकि मां की गोद में बैठा मासूम गोद से सड़क पर जा गिरा।
ट्रेलर का पहिया मासूम को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। शरीर पहचानना भी मुश्किल था। उसे देख रवि की पत्नी लक्षन बाई सूर्यवंशी सड़क पर ही बेहोश हो गई। रवि की रिपोर्ट पर सीपत पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
हादसे के बाद लगरा और खैरा के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चक्काजाम करने की कोशिश की। हादसा होते ही लगरा और खैरा के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। भारी भरकम डंपर, ट्रेलर और हाइवा से आए दिन हो रहे हादसों से क्रोधित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की।
लुतरा शरीफ में सालाना उर्स की वजह से सड़क पर दिन भर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही चल रही है।
]]>पी संगीता ने आरडीए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8d/
Wed, 26 Dec 2018 17:32:21 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5289रायपुर। राज्य शासन के आदेश पर विशेष सचिव, छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग सुश्री संगीता पी. ने आज शाम अतिरिक्त प्रभार के रुप में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का कार्य भार संभाला। इसके पहले आज सुबह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ एन.के. शुक्ल ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया।
]]>लोकसभा में कल हो सकती है तीन तलाक पर चर्चा, BJP ने जारी किया है व्हिप
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%a4%e0%a5%80/
Wed, 26 Dec 2018 14:18:10 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5286मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में चर्चा हो सकती है। पिछले सप्ताह सदन में इस पर सहमति बनी थी कि 27 दिसंबर को विधेयक पर चर्चा होगी।
इससे पहले कांग्रेस ने इस पर सहमति जताई थी कि वह ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018 पर होने वाली चर्चा में भाग लेगी। वहीं बीजेपी (BJP) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इस व्हिप में बीजेपी ने सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा है।
दरअसल, लोकसभा में पिछले हफ्ते जब मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2018 चर्चा के लिए लाया गया तो सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुझाव दिया कि इस पर अगले हफ्ते चर्चा कराई जाए।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से आश्वासन मांगा कि उस दिन बिना किसी बाधा के चर्चा होने दी जाएगी। इस पर खड़गे ने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस विधेयक पर 27 दिसंबर को चर्चा कराइए। हम सभी इसमें हिस्सा लेंगे। हमारी पार्टी और अन्य पार्टियां भी चर्चा के लिए तैयार हैं।’
खड़गे के इस बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ”खड़गे जी ने सार्वजनिक वादा किया है और हमें 27 दिसंबर को चर्चा कराने में कोई समस्या नहीं है। मैं अनुरोध करता हूं कि चर्चा खुशनुमा और शांतिपूर्ण माहौल में हो।’
तीन तलाक को दंडात्मक अपराध घोषित करने वाला यह विधेयक गत 17 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था। यह तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाया गया है।
इस प्रस्तावित कानून के तहत एक बार में तीन तलाक देना गैरकानूनी और अमान्य होगा तथा इसके लिए तीन साल तक की सजा हो सकती है। कुछ दलों के विरोध के मद्देनजर सरकार ने जमानत के प्रावधान सहित कुछ संशोधनों को मंजूरी प्रदान की थी ताकि राजनीतिक दलों में विधेयक को लेकर स्वीकार्यकता बढ़ सके।
विधेयक पेश करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय की ओर से गैरकानूनी करार दिए जाने के बावजूद तीन तलाक की प्रथा नहीं रुक रही है।
]]>लखेश्वर को मंत्री नहीं बनाए जाने पर नाराज समर्थकों ने किया चक्का जाम
https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8/
Wed, 26 Dec 2018 14:02:20 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5283जगदलपुर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को मंत्री नहीं बनाए जाने के विरोध में आज उनके समर्थकों ने नेशनल हाईवे 30 पर चकाजाम कर दिया। लखेश्वर समर्थक करीब 2 घंटे तक नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शनकारी चेतावनी देते नजर आए कि अभी जो एक मंत्री पद खाली है उसमें लखेश्वर बघेल को लेते हैं तो ठीक, अन्यथा लोकसभा चुनाव में दुष्परिणाम सामने आएंगे। उल्लेखनीय है कि बस्तर की 12 सीटों में से 11 में कांग्रेस जीतकर आई है।
वहां से मंत्री केवल कवासी लखमा को बनाया गया है, जबकि लखेश्वर बघेल के मंत्री बनने की संभावना लगातार जताई जाती रही थी।
]]>