Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 chhattisgarh cm – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deFri, 21 Dec 2018 10:12:03 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2बघेल दिल्ली में मिले वोरा व पुनिया से
https://cgtehelka.in/2018/12/21/bheghel-met-vora-and-punia-in-delhi/
Fri, 21 Dec 2018 10:12:03 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5035रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दिल्ली में वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से मुलाकात की। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने बघेल को मुख्यमंत्री बनने पर पुनः बधाई दी। मुख्यमंत्री बनने के बाद बघेल का यह पहला दिल्ली प्रवास है।
]]>सीएम बनते भूपेश ने दिया निर्देश- पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए प्रारूप बनाएं
https://cgtehelka.in/2018/12/21/cm-bhupesh-gives-instructions-to-make-draft-for-journalistic-protection-law/
Fri, 21 Dec 2018 07:09:08 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=5019रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की दिशा में पहल की है। कार्यभार संभालने के तीसरे दिन ही मुख्यमंत्री ने इस कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा जिसने कानून बना कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा उसकी बड़ी प्राथमिकता होगी।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिए हैं कि इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ है पत्रकारों ,मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ,विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
]]>भूपेश बघेल : लंबी रेस’ तो 2013 में ही शुरु हो गई थी
https://cgtehelka.in/2018/12/17/bhupesh-baghel-long-race-was-started-in-2013/
Mon, 17 Dec 2018 06:23:08 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4790अनिरुद्ध दुबे
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नये अध्याय लिखे जाने की शुरुआत हो चुकी।
बघेल लंबी रेस का घोड़ा होंगे इसके लक्षण 2013 में ही नजर आने लगे थे। यह वह समय था जब झीरम घाटी नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, आदिवासी नेता महेन्द्र कर्मा एवं दिग्गज राजनीतिज्ञ विद्याचरण शुक्ल समेत और कई नेताओं की शहादत हुई, कांग्रेस में एक तरह से सन्नाटा पसर गया था।
हालांकि नंद कुमार पटेल की शहादत के बाद डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सम्हाला, लेकिन पार्टी को और बड़े चेहरे तैयार करने की जरूरत थी।
इसकी शुरुआत उस समय हुई जब जून 2013 में महंत को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही भूपेश बघेल को को-आर्डिनेटर (कार्यक्रम समन्वयक) बनाया गया था। यहीं से बघेल का महत्व बढ़ना शुरु हुआ। इस पर 16 जून 2013 को जनता से रिश्ता में पत्रकार अनिरुद्ध दुबे की ‘भूपेश बघेल होंगे रेस का नया घोड़ा’ शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी।
दिसंबर 2013 के चुनाव में कांग्रेस के सरकार बनाने की स्थिति में नहीं पहुंच पाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बघेल को मिली। बघेल के अध्यक्षीय कार्यकाल में कांग्रेस की न सिर्फ बिगड़ी सेहत में काफी सुधार हुआ, बल्कि उन्होंने नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड, नॉन घोटाला एवं किसानों से वादाखिलाफी जैसे मुद्दों को पूरी शिद्दत के साथ उठाते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार की नाक में दम कर दिया था।
बघेल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही एक और नये राजनीतिक सफर की शुरुआत होगी। नये रायपुर की सड़कों से उनका रिश्ता गहरा जाएगा जो कि चौड़ी और साफ-सुथरी हैं, वहीं अपने साथी स्व. महेंद्र कर्मा की याद उन्हें कभी-कभी बस्तर की तरफ भी खींच ले जाएगी जहां के कई रास्ते अभी भी उबड़-खाबड़ और दुर्गम हैं।
]]>भूपेश ने शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण किया
https://cgtehelka.in/2018/12/16/bhupesh-inspected-the-venue-of-the-swearing-in/
Sun, 16 Dec 2018 16:33:21 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4775CPCC Cheif Bhupesh Baghel to be the new Cheif Minister of Chhattisgarh
https://cgtehelka.in/2018/12/16/cpcc-cheif-bhupesh-baghel-to-be-the-new-cheif-minister-of-chhattisgarh/
Sun, 16 Dec 2018 09:38:43 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4721Chhattisgarh Times Raipur: Chhattisgarh Pradesh Congress Committee (CPCC) Chief Bhupesh Baghel has been named as the Chief Minister of Chhattisgarh.
Addressing a meeting of the Congress Legislature Party (CLP) here at Rajiv Bhawan on Sunday, state observer and senior party leader Mallikarjun Khagre and state in-charge PL Punia made the announcement of his name for Cheif Minister’s post.
After considering over various options for the past four days—Rahul Gandhi led Congress has decided and finalized the name of Bhupesh Baghel as the next Chief Minister.
Bhupesh Baghel will be sworn-in as chief minister by Chhattisgarh Governor Anandiben Patel at a grand public function to be held at Science College Ground at 4:30 pm on Monday.
Born on August 23, 1961, in Patan of Durg district, Baghel has four children and his wife’s name is Mukteshwari Baghel. His parents are Bindeshwari Baghel and Nand Kumar Baghel.
Baghel started his political career under the guidance of his political guru late Chandulal Chandrakar in the early 1980s. He joined Indian Youth Congress in 1985 and was President of the IYC Durg district (Rural) from 1990 to 1994. He was Vice President of Madhya Pradesh Youth Congress between 1994 and 1995).
Baghel was Deputy Leader of Opposition in Chhattisgarh Legislative Assembly from 2003 to 2008. Baghel has been the President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee since October 2014.
]]>बिग ब्रेकिंग : भूपेश छत्तीसगढ़ के नये सीएम
https://cgtehelka.in/2018/12/16/big-breaking-bhupesh-chhattisgarh-new-cm/
Sun, 16 Dec 2018 08:03:44 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4639रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगा दी। बघेल 17 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ राज्यपाल आनंदी बेन दिलाएंगी।
उल्लेखनीय है कि भूपेश बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश के समय ही कांग्रेस के एक बड़े नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। हर बार पाटन उनका चुनावी क्षेत्र रहा। दिग्विजय सिंह जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने बघेल को अपने मंत्री मंडल में शामिल किया था।
सन 2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया और यहां कांग्रेस की सरकार बनी बघेल को राजस्व मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली। 2003 का चुनाव वे जीते तब कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में आ चुकी थी। 2003 में उन्हें कांग्रेस विधायक दल का उप नेता बनाया गया।
2008 का चुनाव वे हार गए। 2013 के चुनाव में जीतने में सफल रहे। 2013 में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। उसी दरम्यान भूपेश बघेल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व मिला। बघेल ने लगातार 5 वर्षों तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने का एक रिकॉर्ड बना दिया।
2003 से 2013 के बीच कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जिस तरह कमजोर हालत में रही उसे वापस मजबूत स्थिति में पहुंचाने पार्टी अध्यक्ष के रूप में भूपेश की अहम भूमिका रही। पिछले 5 वर्षों में उनके नेतृत्व में पार्टी ने सरकार के खिलाफ कितनी ही बार सड़क की लड़ाई लड़ी।
माना यही जाता है कि बघेल के अथक प्रयासों के कारण ही आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सरकार बनाने का सपना पूरा हुआ है।
]]>17 को भूपेश लेंगे सीएम की शपथ
https://cgtehelka.in/2018/12/15/bhupesh-will-take-cm-oath-on-17/
Sat, 15 Dec 2018 17:18:46 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4733रायपुर। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में 16 तारीख की दोपहर छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाए जाने का विधिवत ऐलान हो जाएगा। 17 तारीख की शाम 4 बजे साइंस कॉलेज मैदान में वे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
शपथ राज्यपाल अानंदी बेन दिलाएंगी। इस अवसर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
]]>ढाई साल भूपेश, ढाई साल टीएस होंगे छत्तीसगढ़ के सीएम
https://cgtehelka.in/2018/12/15/two-and-a-half-year-old-bhupesh-two-and-a-half-years-ts-will-be-chhattisgarh-cm/
Sat, 15 Dec 2018 16:01:04 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4731रायपुर। दिल्ली के नेताओं ने लगातार तीन दिनों तक सिर खपाने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान को खत्म करने बीच का रास्ता निकाला है। ढाई साल भूपेश बघेल एवं ढाई साल टी.एस. सिंहदेव मुख्यमंत्री रहेंगे।
पहले दौर के मुख्यमंत्री के लिए कल दोपहर राजधानी रायपुर के राजीव भवन में भूपेश बघेल के नाम की घोषणा हो सकती है। 2020 में भूपेश अम्बिकापुर नरेश टी.एस. सिंहदेव के लिए सिंहासन खाली कर देंगे।
माना जा रहा है पहला मौका भूपेश को देने के पीछे कारण है पिछड़ा वर्ग फैक्टर। इस फैक्टर को ही ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सबसे पहले ताम्रध्वज साहू के नाम पर विचार हुआ था, पर बात नहीं बनी। 2018 में लोकसभा चुनाव है और छत्तीसगढ़ आदिवासी और पिछड़ा वर्ग का गढ़ है। यही कारण है कि पहली पारी में मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी पिछड़ा वर्ग के नेता भूपेश बघेल की होने जा रही है।
]]>गुस्से से बाहर निकले ताम्रध्वज साहू
https://cgtehelka.in/2018/12/15/tamarshwaj-sahu-out-of-anger/
Sat, 15 Dec 2018 11:01:19 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4711रायपुर। दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर मिटिंग अंतिम दौर में है। दिल्ली से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुछ देर पहले ताम्रध्वज साहू गुस्से में मिटिंग कक्ष से बाहर निकलते देखे गए।
मिटिंग में राहुल गांधी के अलावा आब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी.एल. पुनिया, भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव एवं डॉ. चरणदास महंत मौजूद थे। सस्पेंस अब भी बरकरार है। मुख्यमंत्री के नाम का पत्ता शाम को राजधानी रायपुर के राजीव भवन में खुलेगा।
]]>सीएम के चारों दावेदारों की मल्लिकार्जुन के साथ बातचीत
https://cgtehelka.in/2018/12/15/talks-with-mallikarjuna-of-four-contenders-of-cm/
Sat, 15 Dec 2018 08:50:11 +0000https://chhattisgarhtimes.in/?p=4704रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री पद के चारों दावेदार भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, डाॅ चरणदास महंत एवं ताम्रध्वज साहू की इस समय दिल्ली में ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक हो रही है।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक का दौर खत्म हो चुका। माना जा रहा है पेंच भूपेश बघेल एवं ताम्रध्वज साहू के बीच अटका हुआ है।
मल्लिकार्जुन कोशिश कर रहे हैं एक नाम पर सबकी सहमति हो जाए।
]]>