Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8 blast in bhilai steel plant – Chhattisgarh Tehelka
https://cgtehelka.in
News jo tahelka Macha deWed, 10 Oct 2018 12:33:46 +0000en-US
hourly
1 https://wordpress.org/?v=6.7.2Bhilai Steel Plant ब्लास्ट : मैनेजमेंट की घोर लापरवाही से हुआ हादसा !
https://cgtehelka.in/2018/10/10/bhilai-steel-plant-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98/
https://cgtehelka.in/2018/10/10/bhilai-steel-plant-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98/#respondWed, 10 Oct 2018 12:33:46 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1044भिलाई : कल भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में प्रबंधन की घोर लापरवाही को कारण माना जा रहा है, औद्योगिक स्वास्थ एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केके द्विवेदी की प्रारंभिक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है, कोक ओवन एरिया में हादसे के लिए बीएसपी प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है। जिसने मेंटनेंस का काम शुरू करने के पहले और कार्य के दौरान एक के बाद एक कई ऐसी लापरवाहियां करते चले गए जिसने 12 कर्मियों को मौत के मुंह में ढकेल दिया। वहीं 14 कर्मी जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करने को बाध्य हो गए।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार प्रबंधन ने संवेदनशील स्थान में मेंटेनेंस का काम करने के लिए प्रोटोकाल का पालन नहीं किया। वही हादसे की बड़ी वजह बनी। बताया गया कि कोक ओवन बैटरी 11 के पास 1800 एमएम डाया की गैस पाइप के ज्वाइंट से फ्लेंज ज्वाइंट को निकालते समय हादसा हुआ। दो पाइप के जोड़ पर लगे फ्लेंज ज्वाइंट को निकालने से पहले गैस नहीं निकाली गई। ज्वाइंट पर एमएम मोटाई की एमएस प्लेट की प्लेट लगी थी। इसी प्लेट को निकालते समय हाई प्रेशर से गैस निकलने से यह हादसा हुआ।
डिप्टी डायरेक्टर केके द्विवेदी ने बताया कि, मेंटेनेंस से पहले रिस्क एनॉलिसिस रिपोर्ट बनती है। उसे दरकिनार किया गया। जल्दबाजी में काम शुरू कर दिया। अगर प्रोटोकॉल का पालन किया होता तो ये हालात नहीं होते। प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। गैस लीकेज के कारण हादसा नहीं हुआ बल्कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने के कारण हादसा हुआ।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/10/bhilai-steel-plant-%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%98/feed/0Bhilai Steel Plant : गैस सप्लाई लाइन में भयावह विस्फोट, 17 लोग झुलसे | Video देखें
https://cgtehelka.in/2018/10/09/bhilai-steel-plant-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8/
https://cgtehelka.in/2018/10/09/bhilai-steel-plant-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8/#respondTue, 09 Oct 2018 07:54:31 +0000http://chhattisgarhtimes.in/?p=1031एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को फिर हादसा हुआ है। प्लांट के अंदर कोक ओवन में गैस सप्लाई लाइन में विस्फोट हुआ जिसके चलते 11 लोग झुलस गए। सभी लोग विस्फोट के समय कार्य स्थल पर मौजूद थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के बैटरी नंबर 11 गैस पाइप लाइन काम चल रहा था कि तभी अचानक आग लगा गई। इसमें लगभग 17 लोग भीषण आग से बुरी तरह झुलसे गये है। सभी घायलों को सेक्टर नौ अस्पताल मे घायल अवस्था में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र में दुर्घटना कोको ओवन में गैस सप्लाई लाईन मे विस्फोट 11 लोग थे। पता चला है कि e md के expert gruop द्वारा यह कार्य किया जा रहा था पहला ग्रुप nut bolt खोल कर यह कार्य दूसरे gruop को सौंपा था । सारा कार्य चलती लाइन में हो रहा था तथा इस कार्य को अति अनुभवी कार्मिको द्वारा किया जा रहा था । प्लेट खोलने के दौरान यह हादसा हुआ । बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।
]]>https://cgtehelka.in/2018/10/09/bhilai-steel-plant-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b8/feed/0