Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
bhupesh baghel – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Wed, 26 Dec 2018 12:22:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 First session of fifth state legislative assembly to begin from January 4 https://cgtehelka.in/2018/12/26/first-session-of-fifth-state-legislative-assembly-to-begin-from-january-4/ Wed, 26 Dec 2018 12:22:41 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5278 Chhattisgarh Times Raipur: As per the notification issued by Raj Bhawan, the first session of the fifth legislative assembly of Chhattisgarh will be commenced on January 4. The newly elected MLAs will sworn-in in the upcoming session consisting of as many as six sittings.
Chhattisgarh Governor Anandiben Patel will address the first session of the fifth state legislative assembly on January 7. Later, on from 9 January to 11 January, the memorandum submitted on the Governor’s address will be discussed.
A supplementary budget will be introduced for the announcement made by the newly formed Congress government for loan waiver of farmers and purchase of paddy at the support price of Rs 2500. Besides, other important issues will also be raised in the house.
After the defeat in the assembly election, the BJP was in the power in Chhattisgarh for the last 15 years will now sit as opposition in the state legislative assembly. However, the leader of opposition is not yet decided yet.
Former chief minister Raman Singh, former agriculture minister Brijmohan Agrawal, state BJP president Dharamlal Kaushik, and former home minister Nanki Ram Kanwar are frontrunners for the position.

]]>
CM congratulates Meghraj Sahu for joining Indian Army as a lieutenant commissioned officer https://cgtehelka.in/2018/12/26/cm-congratulates-meghraj-sahu-for-joining-indian-army-as-a-lieutenant-commissioned-officer/ Wed, 26 Dec 2018 12:17:50 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5276 Chhattisgarh Times Raipur: Chief Minister Bhupesh Baghel congratulated Meghraj Sahu for his outstanding achievement of joining Indian Army as a lieutenant commissioned officer.
Baghel gave wishes and blessing for his bright future. Baghel said that he has glorified the name of Chhattisgarh and his success is inspiring for the youth across the state.
Born to a very normal middle-class family, Meghraj Sahu got inspiration to join defense from his father Ramesh Kumar Sahu who has been serving as the Subedar Major in the Indian Army since 1988.
With his hard work and dedication, Sahu got selected in the Guwahati Sainik School of Assam in the year 2006—which is among the best Sainik schools of the country.
He completed his graduation from Banaras Hindu University (BHU), one of the prestigious institutions of the country.
He cleared the Union Public Service Commission’s 2016 examination in his first attempt and joined the Indian Military Academy (IMA) Dehradun for his training.
Out of more than five lakh candidates, Sahu achieved 60th rank in the 2016 Batch Examination of Union Public Service Commission (UPSC). He was the only youth from the state to clear the exam in 2016.
After completion of his training successfully in the academy on December 8, Sahu was honored with a commission letter by President Ramnath Kovind and he has been appointed as Lieutenant Commissioned Officer in the Indian Army.

]]>
पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 4 से https://cgtehelka.in/2018/12/26/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a4%be/ Wed, 26 Dec 2018 07:43:07 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5267 रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र 4 जनवरी से 11 जनवरी के बीच होगा। कुल 6 बैठकें होंगी। भूपेश बघेल की सरकार का यह पहला विधानसभा सत्र होगा। दोपहर 3 बजे के आसपास अधिसूचना जारी होगी।
इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष को शपथ दिलाएंगे। डॉ चरणदास महंत के विधानसभा अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है। इस सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।

]]>
भूपेश ने वन मैन आर्मी शो वाली शैली अपना ली- संजय श्रीवास्तव https://cgtehelka.in/2018/12/24/%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ Mon, 24 Dec 2018 15:20:56 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5194 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कांग्रेस की रीति नीति के अनुरूप वन मैन आर्मी शो चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में यही नीति रही है जिसका परिपालन करते हुए मंत्रिमंडल घोषित करने और अपने मंत्रियों के शपथ से पूर्व ही रातों रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का संकेत दे दिया कि उन्हें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बनाये गए मंत्री मंडल पर विश्वास नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि यदि मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों पर भरोसा होता तो वे मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद रायशुमारी कर प्रशासनिक जिम्मेदारियां तय कर सकते थे। पूरे प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना वर्चस्व और दबदबा कायम रखने, अपने मंत्रियों के विभाग में हस्तक्षेप करने और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का वन मैन आर्मी शो चलाने की मंशा इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी से उजागर होती है।
जनता ने कांग्रेस को बड़ा जनादेश प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने दिया है बेहतर होगा कि सभी मिल कर प्रदेश की जनता के हित में कार्य करें । प्रदेश की जनता ने 2000 से 2003 तक कांग्रेस का वन मैन आर्मी शो बखूबी देखा है और आज उसी शो की पुनरावृत्ति का अहसास मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल गठन से पूर्व बड़ी प्रशासनिक फेरबदल कर भविष्य में उनके और मंत्रिमंडल की सामंजस्यपूर्ण भागीदारी पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।

]]>
ब्रेकिंग न्यूज़ : दस मंत्रियों की लिस्ट के साथ दिल्ली से रायपुर पहुंचे भूपेश https://cgtehelka.in/2018/12/22/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%bc-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/ Sat, 22 Dec 2018 17:05:24 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5105 रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के दस मंत्रियों के नाम को आज रात हरी झंडी दे दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दस मंत्रियों के नाम वाली लिस्ट को लेकर रात में ही स्पेशल प्लेन से दिल्ली से रायपुर पहुंचे।
23 तारीख को दसों मंत्रियों के नाम की घोषणा हो जाएगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 24 या 25 दिसंबर को मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 तारीख की रात ही दिल्ली पहुंच चुके थे। दस मंत्रियों की लिस्ट पर 21 तारीख को उनकी राहुल गांधी से बात होनी थी। चूंकि राहुल गांधी शिमला से कल देर रात दिल्ली पहुंचे, इसलिए बातचीत आज के लिए टल गई थी।
आज शाम राहुल गांधी ने अपने 12, तुगलक लेन स्थित अपने निवास में मिटिंग रखी और छत्तीसगढ़ के दसों संभावित मंत्रियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री व्दय टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक आदिवासी वर्ग से मंत्री पद के लिए जो नाम सामने आए उस पर राहुल गांधी ने थोड़ा विस्तार से बातचीत की। बस्तर से लखेश्वर बघेल एवं मनोज सिंह मंडावी को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। बस्तर से मंत्री पद की दौड़ में तो कवासी लखमा भी थे।
माना जा रहा है कि उन्हें आगे चलकर बस्तर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं सरगुजा संभाग से अमरजीत भगत को मंत्री बनाए जाने की खबर आ रही है। वैसे सरगुजा क्षेत्र से वरिष्ठ विधायक रामपूकार सिंह का नाम भी मंत्री पद के लिए चलते रहा था।
उन्हें कुछ समय बाद विधानसभा उपाध्यक्ष जैसे गरिमामय पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव कुमार डहरिया एवं श्रीमती अनिला भेंडिया को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।
दिल्ली में मिटिंग रात आठ बजे के आसपास खत्म हुई। भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू आज रात में स्पेशल प्लेन से रायपुर पहुंचे।
 
इधर, राजधानी रायपुर में राजभवन से संबध्द अफसरों को सूचित किया जा चुका है कि 24 या 25 तारीख को कभी भी मंत्रियों की शपथ हो सकती है। 23 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो स्थानों पर दौरा है।
मुख्यमंत्री रविवार को 11.15 बजे हैलीकॉप्टर से जांजगीर चाम्पा जिले के जमगहन गांव के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव के स्वर्गीय पिता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे।
1 बजे वे हैलीकॉप्टर से जमगहन से राजनांदगांव के पानाबरस गांव के लिए रवाना होंगे। वहां मोहला मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी की माता के निधन पर शोक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। पानाबरस में दोपहर 1.40 से 2.40 तक रहेंगे।
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे। इस तरह मुख्यमंत्री के कल के दौरा कार्यक्रम में बेहद व्यस्त रहने के कारण 24 या 25 को ही मंत्रियों के शपथ की संभावना है। 

]]>
पत्रकारों के साथ डॉक्टरों व वकीलों के लिए भी बनेगा विशेष सुरक्षा कानून  https://cgtehelka.in/2018/12/22/special-security-law-for-doctors-lawyers-journalists/ Sat, 22 Dec 2018 16:27:37 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5103 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के साथ-साथ वकीलों और डॉक्टरों के संरक्षण के लिए भी गृह विभाग को विशेष सुरक्षा कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने जनघोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख किया है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय में जनघोषणा पत्र के विभिन्न बिन्दुओं के क्रियान्वयन की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और स्वतंत्र प्रभार वाले विशेष सचिवों की बैठक ली।
बैठक में गृह विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने नक्सल समस्या के समाधान के लिए नीति तैयार करने और वार्ता शुरू करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए गृह विभाग आवश्यक तैयारियां जल्द सुनिश्चित करे।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक नक्सल प्रभावित पंचायत को सामुदायिक विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपए देने का भी जनघोषणा पत्र में वादा किया है, ताकि उन्हें विकास के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
सिंह ने कहा कि जनघोषणा पत्र में मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से यह अपेक्षा की है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों को गंभीरता से लिया जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रत्येक पुलिस थाने में एक महिला प्रकोष्ठ होगा और महिलाओं से संबंधित अपराधों की स्वतंत्र जांच की जाएगी।
सार्वजनिक स्थानों और यातायात के साधनों को महिलाओं के अनुकूल और सुरक्षित बनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने गृह विभाग के अधिकारियों को इस बिन्दु के क्रियान्वयन के लिए भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनघोषणा पत्र में यह भी वादा किया गया है कि पुलिस कल्याण योजना के तहत पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा और तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के पुलिस कर्मचारियों के आवास और बच्चों के शिक्षा के लिए पुलिस कल्याण कोष को समय-समय पर शासकीय अनुदान देकर सशक्त बनाया जाएगा।
चिटफंड कम्पनियों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा वापस होगा और धोखाधड़ी करने वाली ऐसी कम्पनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि गृह विभाग इन सभी बिन्दुओं के क्रियान्वयन के लिए तत्परता से कार्ययोजना तैयार करे। 

]]>
Breaking News : भूपेश मंत्रियों की सूची के साथ 10.30 को पहुंचेंगे https://cgtehelka.in/2018/12/22/breaking-news-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%9a%e0%a5%80/ Sat, 22 Dec 2018 14:48:20 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5101 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दस मंत्रियों की सूची लेकर नई दिल्ली से विशेष विमान द्वारा आज 22 दिसम्बर को रात्रि 10.30 बजे रायपुर (माना विमानतल ) पहुंचेंगे ।

]]>
Immediate action on Chief Minister’s instructions to control extra expenditure: Calendar publishing by Corporations-Boards to be stopped https://cgtehelka.in/2018/12/22/immediate-action-on-chief-ministers-instructions-to-control-extra-expenditure-calendar-publishing-by-corporations-boards-to-be-stopped/ Sat, 22 Dec 2018 12:57:58 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5094 Chhattisgarh Times Raipur: As per the instructions issued by general administration of the state government, no other departments, corporations, boards and public undertakings except Revenue Department and Tourism Department will publish new calendars of the year 2019.
All the departments and government organizations have been directed to use diary-calendars published by Revenue Department. Taking immediate action on Chief Minister Bhupesh Baghel’s instructions to control excessive official expenditures, General Administration Department has issued circular from Secretariat (Mahanadi Bhavan) to all the departments in the context.
Circular states that Revenue Department gets government diaries and calendars printed, and besides that various departments, corporations and boards also get their own diaries and calendars published individually.
It has been mentioned in the circular that as per the instructions of Chief Minister, except Tourism Department, all the government departments, corporations and boards will be using the official diaries and calendars published by Revenue Department, and no separate publishing of department-wise diaries and calendars will be done.
It is noteworthy that State Government’s diaries and calendars are printed and published by the government printing house under Revenue Department.

]]>
किसानों के लिए अच्छी खबर, कर्ज माफी की गाइड लाइन तैयार, देखे.. https://cgtehelka.in/2018/12/22/good-news-for-farmers-guidelines-for-debt-waiver-prepared/ Sat, 22 Dec 2018 06:53:27 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5056 रायपुर। छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार किसानों का जो कर्ज माफ करने जा रही उसे अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना- 2018 नाम दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन की सचिव रीता शांडिल्य के हस्ताक्षर से कल ऋण माफी योजना की गाइड लाइन जारी हुई है। 





]]>
आज राहुल से मिलेंगे बघेल, कल मंत्रियों के नाम आएंगे सामने https://cgtehelka.in/2018/12/22/today-baghel-will-meet-rahul-will-be-the-names-of-the-ministers-tomorrow/ Sat, 22 Dec 2018 06:26:29 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=5053 रायपुर। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कल शिमला से विलंब से लौटने के कारण दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। यही कारण है छत्तीसगढ़ के संभावित मंत्री मंडल के गठन का मामला शनिवार के लिए टल गया।
आज किसी भी समय बघेल की राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है। बघेल कल रायपुर लौटने के बाद अपने दस मंत्रियों की घोषणा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बघेल कल शाम राहुल के करीबी कनिष्क सिंह से मिले। बघेल ने मंत्रियों की लिस्ट कनिष्क सिंह को सौंप दी है।
आज राहुल लिस्ट पर नजर डालेंगे। इससे पहले बघेल छत्तीसगढ़ के आब्जर्वर रहे मल्लिकार्जुन खड़गे एवं प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया से मिले और उन्हें बताया कि मंत्रियों की चयन प्रक्रिया में कौन सा फार्मूला अपनाया गया है।
माना जा रहा है कि सरगुजा एवं बस्तर जहां से कांग्रेस सर्वाधिक सीटें जीतकर आई है, दोनों संभागों के दो-दो आदिवासी विधायकों को मंत्री मंडल में लिया जा सकता है। दुर्ग डिवीजन ने बघेल को उलझाए रखा है।
कारण, बघेल के साथ मंत्री पद की शपथ ले चुके ताम्रध्वज साहू दुर्ग डिवीजन से हैं। अब बाकी नामों में रविन्द्र चौबे, अरुण वोरा एवं अनिला भेंडिया में से किसे रखें किसे छोड़ें यह धर्म संकट बघेल के सामने खड़ा है।

]]>