Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-blog-header.php:9) in /home4/prakhsto/cgtehelka/wp-includes/feed-rss2.php on line 8
baikunthpur – Chhattisgarh Tehelka https://cgtehelka.in News jo tahelka Macha de Sat, 08 Dec 2018 05:07:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 बैकुंठपुर : नकाबपोश गैंग ने परिवार को बंधक बनाकर लूटे 8 लाख रुपए https://cgtehelka.in/2018/12/08/%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%a0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b6-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a8/ Sat, 08 Dec 2018 05:07:00 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=4271 बैकुंठपुर । शहर के जूनापारा इलाके गुरुवार की अलसुबह में चार नकाबपोश लुटेरों ने एक घर की छत के दरवाजे के रास्ते अंदर दाखिल होकर नींद में सो रहे परिवार को उठाया और उन्हें धारदार हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने 30 मिनट तक परिवार के सदस्यों को दहशत में रखा और फिर करीब करीब 6 लाख रुपए नगद और लगभग 2 लाख रुपए कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गए। पिछले एक महीने के दौरान बैकुन्ठपुर क्षेत्र में परिवार को बंधक बनाकर इस तरह लूट की वारदात को अंजाम देने की यह चौथी घटना है। अब यह गिरोह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा में रहने वाले जगदीश शिवहरे के घर पर शुक्रवार की अल सुबह यह घटना घटी। नकाबपोशों ने घर में दाखिल होने के बाद परिवार के सदस्यों को एक कमरे में कैद कर लिया। लुटेरों ने परिवार के सदस्यों से यह कहा कि परेशान मत हो, सहयोग करो, हम अपना काम करके चले जाएंगे।
घर में घुसने के साथ ही आरोपियों ने सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिया था और उन्हें लगातार धारदार हथियार दिखा कर डराते धमकाते रहे। घर में दाखिल होते ही सबसे पहले एक नकाब पोश घर के मालिक 60 वर्षीय जगदीश शिवहरे को जगाया और उन्हे बंधक बनाया।
घर में इस वक्त जगदीश के अलावा उनकी बेटी शालिनी शिवहरे व उनकी बहू रानी शिवहरे मौजूद थीं। सभी लुटेरे काले रंग का नकाब और काले कपड़े पहने हुए थे। जाते-जाते लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी ले गए। सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। कोरिया जिले में माह के भीतर घर के अंदर दाखिल होकर लूट और डकैती को अंजाम देने की यह लगातार चौथी वारदात है।

]]>
डस्टबिन में नवजात गिरा, मौत, 2 डॉक्टर व स्टाफ नर्स के खिलाफ जुर्म दर्ज https://cgtehelka.in/2018/11/25/%e0%a4%a1%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8c/ Sun, 25 Nov 2018 01:24:35 +0000 https://chhattisgarhtimes.in/?p=3687 बैकुंठपुर। जिला अस्पताल में 12 अक्टूबर को डस्टबिन में गिरने से नवजात की मौत के मामले में पुलिस ने घटना के करीब डेढ़ माह बाद दो महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स के विरुद्ध जुर्म  पंजीबद्ध किया है। बीते 12 अक्टूबर को डिलवरी केलिए चिरमिरी पोड़ी निवासी नसरीन खातुन (25 वर्ष) पति मोहम्मद शकील ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर में बच्चे  को जन्म दिया था। जन्म के कुछ घंटे के बाद डाक्टर एवं नर्स की लापरवाही के कारण नवजात की डस्टबीन में गिरकर मौत हो गई। इसकी  जांच सिटी कोतवालीद्वारा की गई। जांच पश्चात जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर स्वाति   डाक्टर शिखा सोनी ,स्टाफ  नर्स सरस्वती पटेल को कार्य में घोर लापरवाही बरतना पाया गया। तीनों के विरुद्धआईपीसी की धारा 304 (ए), 34 के तहत जुर्म कायम किया गया।

]]>
प्रसव के दौरान बच्चे की डस्टबिन में गिरने से मौत https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%b8/ https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%b8/#respond Sat, 13 Oct 2018 13:19:52 +0000 http://chhattisgarhtimes.in/?p=1299 बैकुन्ठपुर । जिला अस्पताल बैंकुठपुर में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक नवजात डिलेवरी के दौरान डस्टबिन में गिर गया। ज्यादा चोट आने से कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रसूता के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए जिले के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चिरमिरी पोडी निवासी नसरीन बेगम प्रसूता की मां अफरोज बेगम ने बताया कि सुरक्षित प्रसव हो, इसके लिए वो अपनी बेटी नसरीन को सुरक्षित प्रसव के लिए गुरुवार 11 अक्टूबर की देर रात 4 बजे इस उम्मीद से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया था कि इस बार उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजेगी, लेकिन 12 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे तेज दर्द होने पर वो अपनी बेटी को प्रसव कक्ष में ले गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद नर्स ने उसे स्लाईन की पाईप मेडिकल स्टोर से लाने के लिए भेज दिया। जब तक मैं पाईप लेकर आई तब तक बच्चा प्रसव कक्ष में रखे डस्टबीन में गिर चुका था। प्रसूता की उसकी मां का कहना है कि इस दौरान प्रसव कक्ष में न तो नर्स थी और न ही डॉक्टर।
गौरतलब हो कि यह जिला अस्पताल बैकुंठपुर में इस प्रकार का पहला मामला नहीं है। जब इस तरह की घटना घटी हो बल्कि 11 फरवरी 2018 को भी इसी प्रसव कक्ष में सुनीता नाम की महिला का बच्चा भी प्रसव के दौरान अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण डस्टबीन में गिरने के कारण बच्चे की मौत हो चुकी है।
इसके बाद भी जिला अस्पताल प्रबंधन की आंख नही खुली है। इस संबंध में जब हमने अस्पताल प्रबंधन से इसकी जानकारी लेनी चाहिए तो कोई भी कुछ भी करने को तैयार नहीं हुआ। अस्पताल में मौजूद नर्सों से पता करने पर उन्होंने बताया कि इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर शिखा सोने ड्यूटी पर थी । हमने शिखा सोनी से संपर्क करना चाहा किंतु उनसे संपर्क ना हो सका। जिला अस्पताल पर
प्रबंधक डॉक्टर सुनील गुप्ता का इस संबंध में कहना था कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, मैं पता कर मामले की जांच कराऊंगा। उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा। वहीं पर जब हमने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवपाल सिंह पैकरा से इस संबंध में बात की तो उन्होंने भी कहा कि मैं पहले मामले की जांच कराऊंगा। इधर प्रसूता की मां का कहना है कि हमें इस संबंध में न्याय चाहिए और डॉक्टर व स्टाफ द्वारा लापरवाही की गई है, उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए।

]]>
https://cgtehelka.in/2018/10/13/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a1%e0%a4%b8/feed/ 0