कल यह बात जरूर सामने आई पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे और जनता कांग्रेस, बसपा व भाकपा प्रत्याशियों के पक्ष में पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर प्रचार करेंगे, लेकिन जोगी परिवार इस समय काफी सोच विचार की स्थिति से गुजर रहा है। सूत्रों के अनुसार जोगी परिवार में भीतर ही भीतर मंथन चल रहा है जिस मरवाही सीट में उनकी जीत के झंडे गड़ते रहे, उससे झटके में नाता नहीं तोड़ लेना चाहिए। संभावना यही बनती नजर आ रही अजीत जोगी मरवाही से लड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ऋचा जोगी कल अकलतरा क्षेत्र से बसपा की प्रत्याशी घोषित कर दी गई हैं। अमित जोगी के जनता कांग्रेस से मनेन्द्रगढ़ सीट से लड़ने की चर्चा है। कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी अभी तक की स्थिति में तो कांग्रेस में हैं, लेकिन उनके चुनाव लड़ने या ना लड़ने की तस्वीर स्पष्ट नहीं। अजीत जोगी 2001, 2003 एवं 2008 तथा अमित जोगी 2013 में मरवाही सीट से जीते। इस तरह जोगी परिवार मरवाही सीट से चार चुनाव जीत चुका। जोगी परिवार मान रहा है मरवाही की जनता ने लगातार उन पर विश्वास जताया। हो सकता है अजीत जोगी चुनावी परीक्षा देने एक बार फिर मरवाही के मैदान में उतर जाएं। जोगी खेमे के कुछ सीनियर लीडर भी मानकर चल रहे जनता कांग्रेस के कप्तान की मरवाही से लड़ने की संभावना बरकरार है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close