नेशनल

लड़की को लेकर भिड़े दो युवक… कार की बोनट पर बैठाया, फिर एक किलोमीटर तक चलाई गाड़ी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक लटका हुआ है और कार तेज रफ्तार से दौड़ रही है. ये सिलसिला करीब एक मिनट तक चलता है. इस दौरान आसपास के लोग कार ड्राइवर से कार को रोकने के लिए कहते हैं, लेकिन ड्राइवर कार नहीं रोकता और 1 किलोमीटर तक युवक को बोनट पर बैठाकर गाड़ी दौड़ाता रहता है.

हालांकि बोनट पर बैठे युवक ने कसकर गाड़ी पकड़ी हुई थी, जिससे वह गाड़ी से नहीं गिरे. इसके आसपास जा रहे लोगों ने गाड़ी को रुकवाया और बोनट से युवक उतारा, लेकिन इसके बाद हाईवे पर ड्राइवर और बोनट पर बैठे युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दोनों आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर बहस हुई और गाली-गलौज हुई.

बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने पहले युवक को टक्कर मारी और फिर जब वह बोनट पर गिरा, तो कार चालक ने उसे करीब बोनट बैठाकर एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई. दरअसल दोनों युवकों के बीच हाल ही में किसी लड़की को लेकर विवाद हुआ था. इसी के चलते ये हंगामा हुआ. दोनों युवकों में बीच सड़क पर हाथापाई हुई और इस दौरान किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

ये वायरल वीडियो मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के RTO ऑफिस के पास का बताया जा रहा है, जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में दिख रहे कार चालक की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है. साथ ही गाड़ी के बोनट पर बैठे हुए युवक को भी मुरादाबाद पुलिस तलाश रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button