पतंग उड़ाते हुए तीसरी मंजिल से गिरा युवक, गले की हड्डी टूटी… इलाज के दौरान मौत

महू- महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक युवक पतंग उड़ाते हुए छत से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को महू के निजी अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे इंदौर रेफर किया गया। इंदौर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घटना किशनगंज में मंगलवार शाम 6.30 बजे हुई। युवक गौतमपुत्र राजेश विश्वकर्मा (21) निवासी गणेशपुरी कॉलोनी उमरिया अपने दोस्तों के साथ किशनगंज स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते हुए व छत से नीचे गया। जिसके कारण उसके गले की हड्डी टूट गई और सिर में भी चोट आई। उसके गिरते ही साथी दोस्तों ने उसके स्वजनों को सूचना दी और किशनगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे इंदौर रेफर किया गया।
बुधवार सुबह उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंपा। युवक पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता था।