नेशनल

BIG BREAKING : 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, NTA ने जारी किया नोटिस…

नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को 15 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को स्थगित कर दिया है। मकर संक्रांति और पोंगल के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। NTA ने जानकारी दी कि कुछ दिनों के बाद नई तारीख की घोषणा करेगा।

इस वजह से स्थगित की गई परीक्षा 

एनटीए ने अपने बयान में कहा, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को 15 जनवरी 2025 को पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहार के कारण यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित किया जा रहा है। उम्मीदवारों के हित में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने केवल 15 जनवरी 2025 को निर्धारित यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है।”

पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसरों के रूप में नियुक्ति के लिए परीक्षा 3 जनवरी से 16 जनवरी तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है।

इन विषयों का होना था परीक्षा 

15 जनवरी को 17 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, जिनमें जनसंचार एवं पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button