CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में नौकरी का शानदार मौका, 75 हजार रुपये सैलरी, कोई लिखित परीक्षा नहीं

CRPF Recruitment 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) में पशु चिकित्सक के पद पर नौकरी निकली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 75 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ (CRPF) भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसमें अलग-अलग पदों पर हमेशा भर्तियां निकलती रहती हैं. अगर आप भी सीआरपीएफ में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सीआरपीएफ ने पशु चिकित्सक के पद पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सीआरपीएफ में ये भर्ती कुल दो पदों के लिए निकली है. चयनित उम्मीदवारों को 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियनों में अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 70 साल होनी चाहिए.
CRPF Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता क्या है?
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में उनका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.
- बीवीएससी/एमवीएससी (प्रसूति एवं स्त्री रोग/शल्य चिकित्सा एवं रेडियोलॉजी/क्लिनिकल मेडिसिन में विशेषज्ञता) वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
CRPF Vacancy 2024: कितने साल का है अनुबंध?
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन साल की प्रारंभिक अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होगी, जिसे अधिकतम उम्र सीमा 70 साल के अधीन 2 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. सीआरपीएफ में पशु चिकित्सक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 75 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी. मंथली सैलरी के अलावा उन्हें कई तरह के अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे, जिसमें भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल अटेंडेंस उपचार, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि शामिल हैं.
CRPF Jobs 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में पशु चिकित्सक के पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और और उसके बाद मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 6 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे पुणे और हैदराबाद के सीआरपीएफ कम्पोजिट अस्पताल में किया जाएगा. इस दौरान उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की मूल और फोटोकॉपी लानी होगी.