नेशनल
Pushpa 2: ‘कैंटीन वाला हूं, फ्लावर समझा क्या’… पुष्पा-2 देखने गए शब्बीर का सिनेमाघर के कर्मचारी ने काटा कान

ग्वालियर- अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा-2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा रही है। फिल्म रिलीज होने से 7 दिनों में ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। इस बीच, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खबर है कि यहां पुष्पा-2 की शो के दौरान दर्शक और कैंटीन के मालिक के बीच विवाद हो गया। हाथापाई और मारपीट के बीच विवाद पुलिस तक पहुंच गया।
इंटरवल के दौरान हुआ एक्शन
- पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, शब्बीर इंदरगंज एरिया के कैलाश टॉकीज में फिल्म देखने गया था। यहां इंटरवल के दौरान वह कैंटीन में गया और खाने के लिए कुछ ऑर्डर किया।
- इसी दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर उसका कैंटीन संचालक राजू से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि राजू और उसके साथियों ने मिलकर शब्बीर की पिटाई कर दी।
- यह नहीं, मारपीट के दौरान राजू ने शब्बीर का कान काट लिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। इसके बाद शब्बीर ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
- मामला रविवार का है और शब्बीर ने पुलिस में सोमवार को शिकायत दर्ज करवाई। मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।