महिला ने बीच चौराहे चोर को गिरा-गिराकर पीटा, नाक का बुंदा किया था चोरी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में नशेड़ी चोर की पिटाई का मामला सामने आया है. महिला की नाक का बुंदा चुराने वाले एक नशेड़ी चोर को सरेआम पीटा गया. चोर को पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला चोर की पिटाई करती दिख रही है.
महिला ने बीच चौराहे पर चोर पर थप्पड़ों की बौछार कर दी और उसे गिरा-गिराकर पीटा. पिटाई के दौरान महिला ने चोर का गला भी दबाया. इस दौरान आस-पास जमा हुई भीड़ केवल तमाशा देखती रही. महिला द्वारा चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चौराहे का बताया जा रहा है.
चोर ने महिला का नाक का बुंदा चुराया था
जानकारी के अनुसार, यहां पर एक नशेड़ी चोर ने महिला की नाक का बुंदा चोरी किया था. जिस महिला के नाक का बुंदा चोर ने चुराया था, महिला ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने उस चोर को बीच चौराहे की सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. वायरल हुए वीडियो में महिला की पिटाई से बचने के लिए चोर जोर तो लगाता दिख रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण वो महिला से खुद को बचा नहीं पा रहा.
इस दौरान सरेआम महिला द्वारा चोर की पिटाई देखने के लिए चौराहे पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई. इस बीच महिला ने जब चोर का गला दबाया, तब जाकर वहां मौजूद लोगों ने महिला से उस चोर को छोड़ने के लिए कहा. इसके बाद महिला शांत हुई और उसने चोर को छोड़ दिया.