‘मैं क्षमा मांगता हूं…’, IPS नीरज जादौन ने कैमरे के सामने किससे और क्यों मांगी माफी?

हरदोई- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गंभीर हालत में कार से शिकायत लेकर आई महिला की कार को गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अंदर जाने नहीं दिया, परेशान स्वजन उसे चादर में लिटाकर शिकायत के लिए अंदर ले गए। उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने महिला से पुलिस की तरफ से माफी मांगी, उसके मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी जांच का आदेश दिया।
क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि लोनार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी रोली कश्यप, 27 नवंबर को एक हादसे में घायल हो गई थीं। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। स्वजन ने रोली को गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती कराया था। सोमवार को वह लोग रोली को एक कार में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर पहुंचे। कार्यालय में बाहरी वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया जाता है और वाहनों को बाहर पार्किंग में खड़ा करना होता है।
रोली को चादर में लिटाकर एसपी के पास ले गए थे परिजन
रोली के स्वजन उसे कार से लेकर पहुंचे तो गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को अंदर नहीं जाने दिया। घरवालों से कहा गया कि वह रोली को न ले जाकर अपने आप खुद शिकायत कर दें। उसी बीच रोली के स्वजन उसे एक चादर में लिटाकर एसपी के पास लिए गए। उसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी ने मांगी माफी
एसपी नीरज कुमार जादौन तक मामला पहुंचा तो एसपी ने खुद पुलिस की तरफ से महिला और उसके स्वजन से माफी मांगी। कहा कि पुलिस की मंशा गलत नहीं है, गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को ध्यान रखना चाहिए था। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों से कहा गया है किसी घायल या बीमार का वाहन अंदर तक आने दिया जाए। पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है।