नेशनल

योग से बची जान! बदमाशों ने हमला किया, गला घोंटा, दफना भी दिया… सांस रोक मरने का नाटक करती रही महिला

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला ने हमलावरों से अपनी जान बचाने के लिए खुद मौत का नाटक किया. महिला खुद एक योग टीचर है इस वजह से उसने अपनी सांसे रोक लीं. हमलावरों को लगा कि महिला की मौत हो गई है जिसके बाद वह उसे एक गड्ढे में दफनाकर चले गए. महिला ने जैसे-तैसे उस गड्ढे से निकलकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेंगलुरु के डिब्बुराहल्ली के पास के इलाके का है. महिला बेंगलुरु में एक योगा टीचर है. आरोपियों में शामिल बिंदू नाम की महिला को योगा टीचर पर शक था कि उसके और महिला के पति के बीच अवैध संबंध हैं. इसका पता लगाने के लिए बिंदू महिला ने एक जासूसी एजेंसी चलाने वाले सतीश रेड्डी को अपने साथ प्लान में शामिल किया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि बिंदू को अपने पति और योगा टीचर के बीच संबंध होने का शक था. इसी वजह से उसने जासूसी एजेंसी चलाने वाले दोस्त सतीश रेड्डी पर नजर रखने को कहा था.

सतीश रेड्डी योगा टीचर के पास करीब तीन महीने पहले पहुंचा और धीरे-धीरे उसने महिला का विश्वास जीत लिया. 23 अक्तूबर को शहर के आस-पास कुछ जगहें दिखाने के नाम पर सतीश रेड्डी ने योगा टीचर को मना लिया. सतीश अपने कुछ दोस्तों के साथ कार लेकर महिला के घर के पास पहुंचा और उसे भी कार में बिठा लिया. इसके बाद वह सभी योगा टीचर को शहर के बाहर एक सुनसान इलाके में ले गए. योगा टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने पहले उसके कपड़े फाड़े, उसके साथ मारपीट की और उसे तार से गला घोंटकर मार डाला.

मौत का नाटक किया

महिला टीचर ने बताया कि उसने हमलावरों से बचने के लिए योग की मदद से सांस लेने की एक विधि का प्रयोग किया. जिसमें वह लगभग मृत के समान दिखने लगी. महिला को मरा समझकर हमलावरों ने पास में एक गड्ढा खोदा. गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था क्योंकि वह जल्दी में थे. उन्होंने महिला को उसी गड्ढे में दफना दिया और फरार हो गए. महिला ने जैसे-तैसे उस गड्ढे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. वह गांववालों के पास पहुंची और उनसे कपड़े मांगकर पहने और पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने मामले की संगीनता को देखते हुए महिला और सतीश समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button