नेशनल

नदी में डूबकर तीन छात्रों की मौत से मचा कोहराम, 8 घंटे तक तलाशने के बाद गोताखोरों को मिले शव…

कोयल नदी में डूबे तीन छात्रों का शव घटना के 24 घंटे बाद मंगलवार को बरामद कर लिया गया। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम ने आठ घंटे तक सर्च अभियान चलाकर एक-एक कर तीनों छात्रों के शवों को बरामद करने में सफलता पाई है। मौके पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां के साथ जिला और पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी लगी रही।

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बरवाटोली निवासी नीलकंठ महली, राजा बंगला निवासी आयुष कुमार और जुरिया गांव निवासी नवनीत भगत लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मधुसूदन लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र थे।

ये तीनों विद्यार्थी एक अन्य छात्र बुद्धमन उरांव के साथ सोमवार को कॉलेज से कोयल नदी में नहाने के लिए चले गए थे। इसी दौरान नीलकंठ, नवनीत और आयुष कोयल नदी के गहरे पानी में डूब गए।

जबकि बुद्धमन उरांव एक राहगीर की आवाज सुनकर नदी में जाने से पहले रुक गया और वह नदी में डूबने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस-प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया, परंतु सोमवार को कोई भी कामयाबी नहीं मिली।

नदी में डूबे तीनों छात्र के स्वजन को मिलेगी सरकारी सहायता: सीओ

सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में सोमवार के नहाने के लिए गहरे पानी में डूबे तीनों किशोर नवनीत कुमार भगत, आयुष कुमार, नीलकंठ पीतांबर महली के शव मिलने पर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगाई है। साथ ही सरकारी सहायता के बारे में प्रखंड प्रशासन से जानकारी ली है।सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि सेन्हा अंचल की ओर से तीनों छात्रों के स्वजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जाएगी। नहाने के क्रम में नदी में डूबने से मौत के मामले में सरकारी नियमानुसार प्रति एक स्वजन को चार लाख रुपया देने का प्रावधान है।बीडीओ संग्राम मुर्मू ने स्थानीय पंचायत सचिव को मृतक छात्रों का शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है, ताकि सरकारी सहायता उनके स्वजनों को शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके।

इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की सुबह लोहरदगा पहुंची। जिसके बाद कोयल नदी में डूबे तीनों विद्यार्थियों की तलाशी को लेकर अभियान चलाया।

इसी दौरान एनडीआरएफ की टीम ने आठ घंटे की तलाशी के बाद तीनों विद्यार्थियों के शव को बरामद कर लिया है। जिनकी पहचान आयुष, नीलकंठ और नवनीत के रूप में हुई है।

घटना को लेकर विद्यार्थियों के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। कोयल नदी में डूबे तीनों छात्रों की तलाशी को लेकर आठ घंटे तक लगातार अभियान चलाया गया। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सफलता मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button