खुशियां मातम में बदली: खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से 2 साल के मासूम की मौत, सदमे में परिजन…

मध्य प्रदेश के भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में आयोजित सगाई कार्यक्रम में उस समय कोहराम मच गया, जब दो साल के मासूम की गर्म तेल की कढ़ाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते मासूम खौलते तेल की कढ़ाई में गिर गया। आनन-फानन में मासूम को निकाला गया और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक 2 साल मासूम अक्षांश साहू चाचा की सगाई समारोह में गया हुआ था। जहां खेलते–खेलते वो गर्म तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया। किसी की नजर पड़ती इससे पहले ही वो कढ़ाई में जा गिरा। दूर खड़े पिता की नजर बच्चे पर पड़ी तो वे तुरंत दौड़े। मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इधर इस घटना के बाद सगाई की खुशियां अचानक से मातम में बदल गई। 2 साल के बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं वे सदमे में है। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि खुशियों भरे माहौल में इस तरह की घटना घटित हो जाएगी। फिलहाल निशातपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।