चोरों ने मंदिर की प्रतिमा से चुराई आंखें, देख रोने लगी महिला भक्त…

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ऐतिहासिक कालिका मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की. जब सुबह श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने देवी मां की प्रतिमा देखी तो वह फूट-फूट कर रोने लगी. चोरों ने माता की दानपेटी से लाखों रुपये निकाल लिए साथ ही माता की प्रतिमा से उनकी आंखे तक निकाल ली. प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं ने जब देवी मां के दर्शन किए तो उनके सब्र का बांध टूट गया और फूट-फूट कर रोने लगे.
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. छिबरामऊ क्षेत्र के सौरिख मार्ग पर सैकड़ों साल प्राचीन मां कालिका देवी मंदिर है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं. नवरात्र में यहां पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या माता के दर्शन करने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आती है. आज सुबह जब श्रद्धालु और मंदिर के पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए घुसे तो मंदिर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए. अंदर का सारा समान अस्तव्यस्त पड़ा था.
मंदिर में रखें दो दान पात्र गायब थे और मंदिर में माता की मूर्ति पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण भी गायब थे. चोरों ने मंदिर में दान पत्र गायब किए. सोने-चांदी के जेवरात पार किये और तमाम चीज जो मंदिर में होती हैं वो चोरी कर ले गए. मंदिर का सीसीटीवी डीवीआर भी सबूत मिटाने के लिए उखाड़ ले गए. वहीं चोरों ने माता की प्रतिमा में लगी उनकी आंखें भी निकाल ली. श्रद्धालु इस बात पर खासे नाराज हैं.
सर्राफा मोहल्ले की रहने वाली उषा देवी बोली कि मेरी मां के सिवा मेरा कोई नहीं है. जब चोरों ने मेरी मां की आंखें निकाली होंगी तो उन्हें बहुत दर्द हुआ होगा. वही उषा देवी ने मांग की है कि जितना दर्द आंखें निकालते हुए मां को हुआ, हम चाहते हैं इन चोरों पर ऐसी कार्रवाई हो कि उनको भी इस दर्द का एहसास हो. भक्तों ने कहा कि जिले में ऐसी घटना पहली बार हुई है. जब चोरों ने मंदिर में इतनी घटिया हरकत की है. वहीं मामले पर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया मंदिर में चोरी की सूचना मिली है. मामले में जांच की जा रही है जल्द से जल्द चोरों को पड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा.