नेशनल
फिर एक छात्र ने की आत्महत्या…नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था

कोटा से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। गुरुवार देर रात एक और छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक 18 वर्षीय छात्र उड़ीसा का रहने वाला था और कोटा के विज्ञाननगर इलाके में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
सूचना के बाद विज्ञाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच जारी है।