चलते ट्रक में लगी भीषण आग, 10 KM बाद ड्राइवर की पड़ी नजर और फिर…

गुजरात से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राज्य के गोंडल कोलीथाड में मिर्च की बोरियों से भरा एक ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद भी ट्रक 10 किलोमीटर तक चलता रहा। इस दौरान ट्रक में रखी मिर्च की बोरियां पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई।
चालक को नहीं लगी भनक
मिर्च की बोरियों से भरे ट्रक में आग लगने की भनक चालक को नहीं हुई और वह सड़क पर ट्रक को चलाता रहा। ट्रक में लगी आग को जब सड़क के किनारे खड़े लोगों ने देखा तो उन्होंने ट्रक का पीछा किया।
करीब 10 किलोमीटर दूर जाने के बाद ट्रक रूका। इसके बाद ड्राइवर को इस आग के बारे में पता लगा। इसके तुरंत बाद ट्रक को पलटा गया। हालांकि, इस दौरान तक मिर्च से लदी बोरियां जल कर खाक हो चुकी थीं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस ट्रक में 158 मिर्च की बोरियां रखी गई थीं। ये ट्रक जब नदी के ऊपर बने पुल से गुजरा उस वक्त 11 किलो वोल्ट के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गया। इसके बाद भी वह भागता रहा।ट्रक के रुकने के बाद गोंडल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम किया गया, लेकिन इस वक्त तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। यह सामान राजस्थान के एक व्यापारी का था। इस हादसे में किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है।