पत्नी से हुआ झगड़ा, ज्वलनशील पदार्थ डाल खुद को लगा ली आग; हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने खुद के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा लिया. इसके बाद वह मदद के लिए चींखते हुए घर के बाहर दौड़ा, लेकिन मदद मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक शराब पीकर घर आया था और इसी बात के लिए पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था.
पुलिस ने घटना से संबंधित संबंधित सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर मोहल्ले का है. मृतक की पहचान यहां रहने वाले सलीम के रूप में हुई है. वह कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराए का घर लेकर अपनी पत्नी के साथ रहता था. वह खुद कबाड़ बीनता था तो उसकी पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा घटना का वीडियो बेहद दर्दनाक है.
कबाड़ बीनने का काम करता था युवक
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक आग की लपटों में घिरा है और दौड़ते हुए घर के बाहर आ रहा है. इस दौरान वह मदद के लिए खूब चीख चिल्ला भी रहा है.लोग उसकी मदद के लिए भी आ रहे हैं, लेकिन जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते, युवक की मौत हो गई. पुलिस ने यह वीडियो भी अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिया है. पुलिस इस वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक युवक कबाड़ बीनने का काम करता था और कबाड़ बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
अब तक की जांच में पता चला है कि वह अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है. इस बात के लिए उसकी पत्नी के साथ झगड़ा भी होता था. रविवार की रात में भी वह शराब पीकर घर आया था और पत्नी से झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान गुस्से में उसने खुद के ऊपर जलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. उसे लपटों से घिरा देख पड़ोसी सहम गए. पड़ोसियों में से ही किसी ने इस घटना का वीडियो बनाया है. सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.