बर्गर किंग रेस्टोरेंट के फास्ट फूड में निकले कीड़े, भड़का कस्टमर, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के डीडीपुरम के सिलेक्शन प्वाइंट स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट के खाने में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. खाने में कीड़ा निकलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया. आरोप है कि रेस्टोरेंट संचालक ने मामले का दबाने की कोशिश की, लेकिन जब रुपये वापस करने की बात की तो कैशियर और कस्टमर के बीच कहासुनी हो गई. पूरे मामले में कस्टमर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं.
बरेली के इज्जतनगर थाने के मिनी बाईपास के पास रहने वाले इम्तियाज खान अपने परिवार के साथ बर्गर किंग रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपना आर्डर दिया. इम्तियाज अपने परिवार के साथ बर्गर खा ही रहे थे कि अचानक से उन्हें बर्गर में कीड़े दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत इस बात की शिकायत रेस्टोरेंट के संचालक से की तो मामले को दबाने की कोशिश की गई. इसी बीच हंगामा शुरू हो गया. इम्तियाज ने जब रेस्टोरेंट कैशियर से पैसे वापस करने की बात कही तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
बर्गर में निकले कीड़े
इसी दौरान इम्तियाज ने कीड़े वाले बर्गर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. मामले की जानकारी होने के बाद इम्तियाज के दोस्त भी बर्गर किंग आउटलेट पर पहुंच गए. उन्होंने ने भी कार्रवाई की बात की, लेकिन उन्हें भी शांत कराने की कोशिश की गई. मामले को बढ़ता देख कैशियर ने बर्गर बदलने और पैसा रिफंड करने की कोशिश की. पूरे मामले को लेकर रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि वह युवक से माफी मांगने के तैयार है. कारीगरों की लापरवाही के कारण यह सब हुआ है.
घटना के बाद युवक ने प्रेम नगर थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद पुलिस ने भी मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले बरेली के एक पिज्जा हाट में वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा देने का मामला सामने आया था.