दुकान में घुसकर ज्वेलर को बदमाशों ने धमकाया, आभूषण सहित कैश लेकर भागे

उत्तर प्रदेश के मथुरा से शनिवार को सामने आया. यहां एक ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. ज्वैलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये मामला मथुरा के थाना यमुना पार इलाका का है, यहां स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात हुई. दरअसल दुकान में व्यापारी अपने ग्राहकों को समान दिखा रहा था. तभी अचानक दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाश पहुंचे और दुकानदार को डराया.
बदमाशों ने हथियार निकाला और दुकानदार पर तान दिया. बदमाशों ने दुकानदार से कहा कि जितना भी माल है, सब हमारे हवाले कर दो. इस दौरान दुकान में कुछ महिलाएं भी बैठी होती हैं, जो बदमाशों को देखकर डर जाती हैं. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देखने पर साफ पता चल रहा है कि कैसे पहले नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसते हैं. इसके बाद दुकानदार पर हथियार रखते हैं और सारा सामान देने के लिए कहते हैं.
लाखों रुपये की लूट
वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए व्यापारि योगेश अग्रवाल ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर रोज की तरह ही एक रात बैठा था. तभी अचानक दो बदमाश नकाबपोश में आए, जिसमें एक के हाथ में चाकू और एक के हाथ में बंदूक थी. उन्होंने हथियारों के बल पर मेरे साथ लूट कर ली. वह दुकान से लगभग 50-60 ग्राम सोने के आभूषण और एक से डेढ़ लाख रुपये करीब कैश ले गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.