छात्राओं को छोड़ने जा रही थी पुलिस की गाड़ी, अनियंत्रित होकर बाइक सवार को मारी टक्कर; एक की मौत

यूपी के कन्नौज में पुलिस लाइन से एनसीसी की छात्राओं सहित अन्य स्कूली छात्राओं को लेकर आ रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई. जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. बाइक को टक्कर मारने के बाद पुलिस की गाड़ी पेट्रोल पंप की एक दीवार से टकरा गई. गनीमत यह रही कि गाड़ी अनियंत्रित होकर फ्यूल टैंक से नहीं टकराई.
26 जनवरी को लेकर कन्नौज पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. कार्यक्रम में स्कूली और NCC की छात्राओं की भागीदारी रहेगी. यह सभी छात्राएं पुलिस लाइन परिसर में प्रैक्टिस के लिए आई थी. शनिवार दोपहर पुलिस की एक गाड़ी छात्राओं को प्रैक्टिस के बाद छोड़ने के लिए पुलिस लाइन मार्ग से कन्नौज की तरफ जा रही थी. वहीं, कन्नौज सरायमीर क्षेत्र से बक्सा पूर्व निवासी मोहम्मद कासिम (50) अपनी पत्नी और बहन के साथ बाइक से घर जा रहा था.
महिला की हुई मौत
कासिम की पत्नी फिरोज बेगम को पथरी की समस्या थी. जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर लौट रहा था. इसी दौरान पुलिस लाइन मार्ग से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक में सबसे पीछे बैठी मोहम्मद कासिम की पत्नी फिरोज बेगम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कासिम की बहन तरन्नुम गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप के अंदर एक दीवार में जा घुसी. पुलिस की गाड़ी अगर पेट्रोल पंप के टैंकर से टकरा जाती, तो एक बड़ा भीषण हादसा हो सकती थी. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुलिस की गाड़ी में करीब 20 से ज्यादा छात्राएं सवार थी. पुलिस की गाड़ी पेट्रोल पंप की दीवार से टकराते ही गाड़ी के अंदर बैठी छात्राओं में चीख पुकार मच गई.
पीड़ित के परिजनों ने किया हंगामा
सभी छात्राएं गाड़ी से उतरकर भागने लगी. वहीं, मौका मिलते ही पुलिस की गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया. वह एक बाइक पर बैठकर पुलिस लाइन की तरफ चला गया. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को राहगीरों ने उठाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने मामले में आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ जमकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
सीओ सिटी ने दी मामले की जानकारी
पूरे मामले में जानकारी देते हुए कन्नौज के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया की पुलिस की गाड़ी से एक बाइक सवार तीन लोगों की टक्कर हो गई है. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है की गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, इस मामले में परिजनों और लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशा की हालत में था. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट करवाया गया, तो वह नार्मल निकला.
पुलिस की कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गाड़ी में बैठी सभी छात्राएं सुरक्षित हैं. किसी को कोई चोट नहीं आई है बाइक सवार एक महिला की मौत हुई वहीं, 2 लोग घायल हैं.