नेशनल

गणतंत्र दिवस पर फुल सिक्योरिटी के बीच पुलिस पर फायरिंग, नाकाबंदी के बीच फरार

चंडीगढ़ में सेक्टर 38 में गणतंत्र दिवस के चलते नाकाबंदी की गई थी. बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक सफेद मारुति फ्रांक्स कार सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया. घटना थाना 39 क्षेत्र की है, जहां बीट कांस्टेबल प्रदीप और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप पर हमला हुआ.

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के बाहर थाना 39 के कांस्टेबल प्रदीप ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान तेज रफ्तार मारुति कार ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया.

पुलिस पर की फायरिंग

नाकाबंदी के दौरान बीट कांस्टेबल प्रदीप को सफेद मारुति फ्रांक्स कार पर शक हुआ. प्रदीप ने कार को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक इशारा देखने के बाद भी रुका नहीं और कार को तेज रफ्तार में भगा ले गया. कुछ दूरी पर उसने एक व्यक्ति को कार से उतार दिया, जिसे प्रदीप ने दबोच लिया.

इस दौरान कार चालक वापिस लौटा और साथी को छुड़ाने के लिए कांस्टेबल पर कार चढ़ाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने चालक को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर आरोपी ने कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. उसने चार गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी दीप की ओर भी चलाई गई. पुलिस कर्मी दीप नीचे झुककर गोली से बच गए, लेकिन इस बीच आरोपी का साथी भाग निकला और आरोपी भी कार में बैठकर फरार हो गया.

पुलिस आरोपी की जांच में जुटी

पुलिस ने इस केस में जांच शुरू कर दी है और गाड़ी किसके नाम पर थी इसकी जांच की जा रही है. अब तक की तफतीश में पुलिस को पता चला है कि जिस तेज रफ्तार सफेद मारुति कार में आरोपी आए और भागे, वह कार लुधियाना की ज्योति वर्मा नामक महिला के नाम पर है. अब पुलिस की एक टीम लुधियाना जाकर ज्योति वर्मा से इस केस को लेकर पूछताछ करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button